बुधवार, 19 जून देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष द्वादशी
=============================
1 काशी में मोदी बोले-मां गंगा ने मुझे गोद लिया, मैं दिन-रात ऐसे ही मेहनत करूंगा; मेरा सपना पूरी दुनिया की डाइनिंग टेबल पर भारतीय अनाज हो।
2 दुनिया की हर डाइनिंग टेबल पर होना चाहिए भारत का ड्राई फ्रूट, काशी में किसानों से बोले मोदी।
3 लगभग 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम मोदी ने ट्रांसफर किए 20 हजार करोड़ रुपए।
4 आज गया में प्रधानमंत्री मोदी, नालंदा विश्वविद्यालय के नवनिर्मित कैंपस का करेंगे उद्घाटन।
5 निवेश वृद्धि के दम पर 2024-25 में 7.2 फीसदी रहेगी विकास दर, फिच ने बढ़ाया भारत का वृद्धि दर अनुमान।
6 वीके सिंह, हर्षवर्धन, अश्विनी चौबे… 2024 में नहीं मिला टिकट, अब बन सकते हैं राज्यपाल।
7 पंकजा मुंडे की हार को नहीं पचा पा रहे समर्थक, अब तक 4 ने की आत्महत्या।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 एनसीपी(एसपी) प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के मतदाताओं ने पूरे देश को बता दिया कि राज्य का माहौल बदल रहा है।
9 बिहार में अब 12 करोड़ का पुल उद्घाटन से पहले गिरा, देखते-देखते नदी में समाया पुल। बिहार में डबल ईंजन की सरकार है।
10 हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका, बंसीलाल की बहू किरण चौधरी का इस्तीफा; बीजेपी में होंगी शामिल।
11 खाने-पीने की चीजों की बढ़ती कीमतें महंगाई से निपटने की प्रक्रिया को धीमी कर रही, बोले आरबीआई गवर्नर।
12 महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़-ओडिशा में मानसून 3-4 दिन में पहुंच सकता है, 11 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट; दिल्ली में बिजली की मांग रिकॉर्ड 8,647 मेगावॉट हुई।
13 NEET ग्रेस मार्क्‍स विवाद:NCERT बोला- नई किताबें 4 साल से बाजार में; NTA ने कहा था- किताबों में फर्क के कारण देने पड़े ग्रेस मार्क्स।
14 NEET पेपर लीक में EOU मुख्यालय पहुंची दो कैंडिडेट:ईशा ने कहा- जांच में सहयोग करेगी; 9 परीक्षार्थियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
15 मोदी ने 1600 साल पुराना नालंदा का खंडहर देखा, कैम्पस का उद्घाटन किया।

pop ronak

16 सांसद की बेटी ने BMW से युवक को रौंदा।
17 लखनऊ में बुलडोजर से ढहाई 5 मंजिला 2 मस्जिदें:आधी रात प्रशासन ने की कार्रवाई, 8 जेसीबी को 4 घंटे गिराने में लगे।
18 इंडिगो की चेन्नई-मुंबई फ्लाइट में बम की धमकी:मुंबई एयरपोर्ट पर सेफ लैंडिंग हुई; 22 दिन में एयरलाइन के विमान में ऐसा तीसरा मामला।
19 असम के होम सेक्रेटरी ने ICU में सुसाइड किया:कैंसर पीड़ित पत्नी की कुछ मिनट पहले मौत हुई थी, सदमे में खुद को गोली मारी।
20 नीतीश-अमित ने कहा- UPSC भी क्लियर करा देते हैं…:सिकंदर के कबूलनामे से सबसे बड़ी परीक्षा पर सवाल, सरकारी गेस्ट हाउस में करवाए थे इंतजाम।
21 अयोध्या राममंदिर में गोली लगने से जवान की मौत:माथे पर लगी गोली; परिसर की सुरक्षा में तैनात था; IG-SSP मौके पर पहुंचे।
22 आज 54 साल के हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष समेत इन दिग्गज नेताओं ने दी जन्मदिन की बधाई।
23 सोनाक्षी की मुस्लिम से शादी पर सोशल मीडिया में बवाल, पाकिस्तान में मुस्लिम औरत का गैर-मुस्लिम से निकाह कुबूल नहीं।

CHHAJER GRAPHIS
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

24 मात्र 9 दिन में अकबरनगर साफ। बचा सिर्फ मलबा, मंदिर-मस्जिद समेत 1800 अवैध निर्माणों पर बुलडोजर एक्शन।
25 मात्र 2.40 मिनट तक एक ही सांस में बजाया शंख, वाराणसी के रामजनम योगी कौन हैं?
26 विराट फिर बने बाजार के सरताज! शाहरुख की लंबी छलांग, रणवीर सिंह दूसरे नंबर पर खिसके।
27 वाह 40 लाख का बाथटब, 12 लाख का कमोड, जगन ने बनवाया 500 करोड़ का बंगला।
28 अय्यर ही नहीं, और 10 की भी खुलेगी किस्मत… गौतम गंभीर के कोच बनते ही होगी बल्ले-बल्ले।
29 तो क्या सच में मोदी सरकार पर है खतरा, NDA पर राहुल गांधी के इस दावे से मच रही सनसनी।
30 आग की लपटों में पुस्तकें भले ही जल जाएं, लेकिन ज्ञान को नहीं मिटा सकती : पीएम मोदी।
31 किरण और बेटी श्रुति चौधरी ने थामा बीजेपी का दामन, कांग्रेस पर लगाए कई गंभीर आरोप।
32 कनाडा में आतंकवादी के ‘सम्मान’ के बाद भारत ने दुनिया को कनिष्क विमान हादसे की याद दिलाई।
33 SBI बैंक मैनेजर ने नहीं चुकाई उधारी, चाय वाला बैंक के बाहर धरने पर बैठा।
34 सऊदी अरब में भीषण गर्मी के बीच हज यात्रा के दौरान 41 जॉर्डनियों की मौत
35 चलती बस में खुल गई प्रेम कहानी….3 महीने एक बॉयफ्रेंड के साथ रही, फिर दूसरे के पास पहुंची इटावा।
36 कांग्रेस में चरम पर परिवारवाद, नेता महसूस कर रहे घुटन : सीएम सैनी
37 RBI गवर्नर ने कहा, अप्रैल-जून तिमाही में विकास दर 7.2 प्रतिशत से ज्यादा रहने का अनुमान।
38 सोनाक्षी-जहीर के बच्चे होने दीजिए, स्वरा भास्कर बोलीं- इस देश में लव-जिहाद…
39 चेतावनी 30 दिन में राफा को बना दो श्मशान, मिटा दो हमास; नेतन्याहू ने दी मोहलत।
40 CONG में वापसी को तैयार प्रणब दा के बेटे, TMC के कल्चर पर उठाए सवाल।
41 जंगों के बीच US का बड़ा कदम, ताइवान को देगा हथियार; चरम पर चीन से तनाव।
42 खत्म होगा मॉनसून का इंतजार, तेज हवाओं के साथ होगी बारिश; मौसम का हाल।
43 T20 WC के सुपर 8 मैचों की शुरुआत आज से, कल भिड़ेंगे इंडिया-अफगानिस्तान।
============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *