रविवार , 02 जून देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

stba

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष एकादशी
============================
1 विधानसभा चुनाव-सिक्किम में SKM और अरुणाचल में BJP की सरकार, अरुणाचल में कांग्रेस को एक सीट, भाजपा के 10 विधायक निर्विरोध जीते थे।
2 थैंक्यू अरुणाचल प्रदेश!’, चुनावी नतीजों के बाद पीएम मोदी ने दी जनता को बधाई।
3 PM मोदी की आज 7 बैठकें, हीटवेव और नॉर्थ-ईस्ट में बाढ़ पर चर्चा की; नई सरकार के पहले 100 दिन के एजेंडे पर मंथन करेंगे।
4 एग्जिट पोल Vs सटोरियों का पोल, BJP को बहुमत, BJP को 304, कांग्रेस को 64 सीटें; PM और मंत्रियों के नाम पर भी दांव।
5 रोहतास के 9 बाल मजदूर ठेकेदार के चंगुल से हुए मुक्त, तमिलनाडु की एक फैक्ट्री में कर रहे थे काम।
6 चुनाव के दौरान पानी के तरह बहा पैसा! बना दुनिया का सबसे महंगा इलेक्शन,अब तक के सारे रिकॉर्ड टुटे,अमेरिका भी पीछे छूटा।
7 उत्तरप्रदेश -11 एग्जिट पोल्स में NDA को 65 से ज्यादा सीटें, INDIA को अधिकतम 14 सीट मिलने का अनुमान।

L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के पहले चारों ओर एग्जिट पोल का हल्ला है, राजनीतिक रणनीतिकार से लेकर बड़े बड़े सट्टा बाजार इस बात का दावा कर रहे हैं,कि भाजपा जीत दर्ज करके तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है।
9 ये एग्जिट पोल नहीं है। ये ‘मोदी-मीडिया’ पोल है।INDIA गठबंधन की 295 सीटें आ रही हैं~ राहुल गांधी
10 राहुल गांधी ने चुनाव में उतरे सभी उम्मीदवारों से बात की और उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा की एग्जिट पोल चाहे जो कहें,यह बस आपका हौसला गिराने के लिए है, हमारा और भाजपा का बराबरी का मुकाबला है,और कई सीटों पर तो नजदीकी लड़ाई भी देखी है, राहुल गांधी ने कहा कि आखरी वोट की गिनती होने तक हमें अडिग रहना है।
11 चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश से उनके सार्वजनिक बयान अमित शाह ने 150 डी एम को फोन करने के बयान पर तथ्यात्मक जानकारी का डाटा मांगा है। निर्वाचन आयोग ने आज शाम तक जयराम रमेश से इस मसले पर उनका ज़बाब मांगा है।
12 जयराम ने आरोप लगाया है कि 4 जून को मोदी शाह और भाजपा को जनता बाहर कर देगी और इंडिया एलायंस की जीत होगी।
13 चुनाव आयोग के अनुसार वोटों की गिनती करने की जिम्मेदारी आरो यानी रिटर्निंग ऑफिसर की है, प्रत्येक अधिकारी पर यह पवित्र जिम्मेदारी डाली गई है,कि उसका ठीक ढ़ंग से पालन हो।
14 केजरीवाल तिहाड़ जेल के लिए रवाना होकर राजघाट में गांधी को श्रद्धांजलि दी, हनुमान मंदिर में दर्शन किए; कहा- 21 दिन की पैरोल के लिए सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया।
15 मुकेश अंबानी को पछाड़कर फिर से एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति बने अदाणी, दुनिया में 11वें स्थान पर।

mona industries bikaner

16सीआरपीएफ के डीआईजी महिलाकर्मियों का यौन उत्पीड़न करने के मामले में सेवा से बर्ख़ास्त किए गए ।
17 लोकसभा चुनाव के सभी 7 फेज में 65.14% वोटिंग, 46 दिन की प्रोसेस, 1952 के बाद सबसे लंबा चुनाव; PM और 43 मंत्री मैदान में थे।
18 एग्जिट पोल से पहले खड़गे का दावा- 295 सीटें जीतेंगे, कांग्रेस अध्यक्ष के घर I.N.D.I.A की बैठक; 23 नेता शामिल हुए, ममता नहीं पहुंचीं।
19 राजस्थान में 10 साल बाद कांग्रेस का खाता खुलने की संभावना, बीजेपी को लग सकता है झटका,टाइम्स नाऊ ने अपने सर्वे में राजस्थान की 25 में से 18 सीटों पर भाजपा की जीत का अनुमान लगाया है। कांग्रेस के खाते में सात सीटें जाती दिखाई दे रही हैं।
20 यूपी में NDA को 62 से 74 सीटें, 5 एग्जिट पोल में सपा-कांग्रेस को 6 से 18, बसपा को एक भी नहीं।
21 बिहार में NDA को नुकसान… क्या नीतीश कुमार कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं? तेजस्वी को तगड़ा फायदा।
22 हिमाचल -उतराखंड में बीजेपी का क्लीन स्वीप, दिल्ली में नहीं चला,आप कांग्रेस की जोड़ी का जादू ?
23 हरियाणा की 10 सीटों में से भाजपा को 6-7 सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल के आंकड़े के मुताबिक भाजपा को 6-8 तो कांग्रेस को 2-4 सीटें मिल सकती हैं।
24 कर्नाटक में NDA को 55 फीसदी वोट मिले हैं. सीटों की बात करें तो NDA को 20-22 सीटें तो वहीं INDIA ब्लॉक को 3-5 वहीं JDS को 3 सीटें मिली हैं. राज्य में लोकसभा की कुल 28 सीटें हैं. जबकि डी.के. शिवकुमार का दावा इंडिया गठबंधन ही मारेगा बाजी।
25 ममता बनर्जी को बंगाल में बहुत बड़ा झटका, 2014 में 34, 2019 में 22 और अब 13 से 17 सीटें आने का अनुमान परन्तु 2014 के रिजल्ट को दोहराने की ममता की घोषणा।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

26 सी वोटर एग्जिट पोल के आंकड़े से ये साफ है कि एकनाथ शिंदे और अजित पवार बगावत का बीजेपी को नुकसान ही होता दिख रहा है।
27 केजरीवाल आज तिहाड़ जेल में सरेंडर किया , जमानत याचिका पर 5 जून को फैसला; ED ने कहा- उन्होंने सेहत को लेकर झूठा दावा किया।
28 हैदराबाद पर आज से तेलंगाना का कंट्रोल, नहीं रहेगी आंध्र प्रदेश की राजधानी।
29 दक्षिण अफ्रीका के चुनाव में बड़ा उलटफेर, सत्तारूढ़ एएनसी ने 30 साल बाद पहली बार खोया बहुमत।
30 पुतिन के रसोइये की पूरी हुई आखिरी इच्छा, रक्षा मंत्री की छुट्टी के बाद कई वरिष्ठ अधिकारी गिरफ्तार।
31 झारखंड के राजमहल क्षेत्र का ‘संताल हुल’ विद्रोह वाला गांव, सियासी उदासीनता ने भोगनाडीह को पीछे छोड़ा।
32 सोनभद्र में भूकंप के झटके, डरकर घरों और दुकानों से बाहर निकले लोग।
33 भारत ने इजरायल को भेजा 27 टन विस्फोटक तो बौखलाए पाकिस्तानी सेना के एक्सपर्ट।
34 फिलीपींस ने निकाली जिनपिंग की हेकड़ी, चीनी तटरक्षक बल के ऊपर तान दी बंदूकें, चीन के सरकारी मीडिया का दावा।
35 गिनती से पहले टेंशन में इंडिया गठबंधन? तीसरी बार पहुंचे चुनाव आयोग के पास बार बार की शिकायतें ।
36 सॉन्ग सुना है, हम 295 सीट जीतेंगे’, एग्जिट पोल पर राहुल गांधी को याद आए सिद्धू मूसेवाला।
37 भारत की रुद्रम-II मिसाइल से डर क्यों रहा चीन, कहा जा रहा J-20 ‘माइटी ड्रैगन’ का काल।
38 प्रधानमंत्री आवास पर अहम बैठक, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद।
39 आंध्र प्रदेश में NDA को बहुमत, Exit Poll में सीएम जगन को झटका।
40 बाइचुंग भूटिया सिक्किम चुनाव में 4,346 वोटों से हारे, 10 साल में छठी हार; जानें कैसी रही सियासी पारी . .
41 ‘मैं देश बचाने के लिए जेल जा रहा’, माता-पिता और बजरंग बली का आशीर्वाद लेकर आत्मसमर्पण करने तिहाड़ पहुंचे केजरीवाल, बोले- “21 दिनों में एक मिनट भी…”
42 बंगाल-ओडिशा से राजस्थान-महाराष्ट्र तक कौन जीत रहा?
43 प्लास्टिक की बजाय तांबे की बोतल में पिएंगे पानी तो होगा सेहत को कई फायदा।

==============================

CHHAJER GRAPHISथार एक्सप्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *