सोमवार, 23 दिसंबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
पौष कृष्ण पक्ष अष्टमी
=============================

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

1 पीएम मोदी आज 71 हजार से ज्यादा युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र, देशभर में 45 स्थानों पर लगेगा रोजगार मेला।
2 भागवत बोले-धर्म का अनुचित और अधूरा ज्ञान अधर्म करवाता है, धर्म को लेकर समझ की कमी के कारण दुनिया भर में इसके नाम पर अत्याचार हुए।
3 हिंसा के 12 दिन बाद राहुल गांधी परभणी पहुंचेंगे, अंबेडकर स्मारक में तोड़-फोड़ से हिंसा भड़की थी, पुलिस कस्टडी में युवक की मौत भी हुई।
4 शंभू के बाद खनौरी बॉर्डर आंदोलन का नया सेंटर बना, किसानों ने पक्के शेड बनाए, ठंड से बचने को कंबल–लकड़ियां पहुंची; डल्लेवाल की हालत नाजुक।
5 त्रिपुरा-2028 में BJP के 10 साल का रिपोर्ट लाऊंगा’, वाम दलों को शाह ने दी तीसरी बार सरकार बनाने की चुनौती।
6 भाजपा नेता अमित शाह ने बताया कि कम्युनिस्ट शासन में गरीबों के लिए मुफ्त अनाज नहीं था, लेकिन अब प्रत्येक व्यक्ति को पांच किलो चावल मिलता है और पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है।

pop ronak

7 ‘बंटोगे तो लुटोगे…’, महापंचायत में राकेश टिकैत ने दिया एकजुट रहने का मंत्र; बड़े आंदोलन की चेतावनी दी,किसान महापंचायत में आए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने कहा कि संगठित रहो, सरकार हमें लूट लेगी। जल्द दिल्ली से एक बड़ा आंदोलन होने जा रहा है।
8 संसद क्यों भेजा गया, सांसदों को यह सोचने पर मजबूर करे जनता’, उपराष्ट्रपति धनखड़ का आह्वान।
9 अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर किया तोड़फोड़; उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्य गिरफ्तार।
10 विमेंस वनडे क्रिकेट में भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत, वड़ोदरा में वेस्टइंडीज को 211 रन से हराया; मंधाना के 91 रन, रेणुका को 5 विकेट।
11 राजस्थान-मध्यप्रदेश में ओले गिरने, बारिश का अलर्ट, श्रीनगर में डल झील पर बर्फ की आधा इंच मोटी परत; बद्रीनाथ में उर्वशी नदी जमीस।
12 एपिगैमिया के को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी का हार्ट अटैक से निधन, 42 साल के थे, इनकी FMCG कंपनी ग्रीक योगर्ट के लिए फेमस है।
13 मोदी कुवैत के लेबर कैंप में भारतीय कामगारों से मिले, साथ में नाश्ता किया, प्रवासी भारतीयों से कहा- आपकी उबलब्धियों को सेलिब्रेट करने आया हूं।

14 प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मैं लगातार इस बारे में सोचता रहता हूं कि मेरे देश के किसान, मजदूर कितनी कड़ी मेहनत करते हैं। जब मैं लोगों को कड़ी मेहनत करते देखता हूं तो मुझे लगता है कि अगर वे 10 घंटे काम कर सकते हैं तो मुझे भी 11 घंटे काम करना चाहिए।
15 जयशंकर बोले-किसी वीटो के चलते भारत अपने फैसले नहीं लेगा, हमारी आजादी को न्यूट्रेलिटी से कनफ्यूज न करें; हम वही करेंगे जो राष्ट्रहित में होगा।
16 खड़गे बोले- चुनाव नियम बदलना EC की आजादी पर हमला, सरकार जानकारी छिपाना चाहती है; केंद्र ने कहा था- पोलिंग बूथ के फुटेज सार्वजनिक नहीं होंगे।
17 केंद्र सरकार की त्रिपुरा को 668.39 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात; शाह ने कांग्रेस-माकपा को घेरा।
18 अमित शाह ने कहा कि CPI(M) ने त्रिपुरा में 35 साल तक शासन किया और कांग्रेस ने भी कई वर्षों तक राज्य पर शासन किया, लेकिन उन्होंने कभी ब्रू-रियांग समुदाय के लोगों की दुर्दशा के बारे में चिंता नहीं की।
19 अमित शाह को घेरने के लिए कांग्रेस ने बनाई खास रणनीति; देशभर में निकालेगी ‘आंबेडकर सम्मान मार्च।
20 अश्विन के संन्यास पर मोदी की चिट्ठी, कहा- ऑफ ब्रेक की उम्मीद थी, आपने कैरम बॉल फेंककर चकमा दिया; जर्सी नंबर-99 की कमी खलेगी।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21 एक नेता विपक्षी सांसदों को नकारात्मक लाइन पर चलने को कर रहे मजबूर, राहुल गांधी पर बरसे रिजिजू।
22 GST चोरी करने वाले सावधान, ‘ट्रैक एंड ट्रेस’ सिस्टम से रखी जाएगी पैनी नजर… झट से पकड़े जाएंगे।
23 खाली पड़ी मेडिकल सीटें 30 दिसंबर तक हर हाल में भरें ; डॉक्टरों की कमी से सुप्रीम कोर्ट भी चिंतित।
24 ‘ये तो बिना सुनवाई के सजा देने के बराबर’, आरोपियों को जमानत में देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता।
25 पीठ ने कहा, ‘यदि किसी अभियुक्त को आरोप तय किए बिना करीब पांच वर्षों तक कैद रखा जाता है, तो जल्द सुनवाई के अधिकार को तो छोड़ ही दें, यह बिना सुनवाई के सजा देने के बराबर होगा।
26 जयपुर अग्निकांड: ICU में 30 लोग अब भी लड़ रहे जिंदगी की जंग, 9 वेंटिलेटर पर।
27 हिमाचल समेत 3 राज्यों में तापमान 0º से नीचे, चंडीगढ़ में पारा 0.8º; UP में आज, MP में कल बारिश के आसार।
28 ‘आग से खेल रहा है अमेरिका’, ताइवान की मदद पर चीन को लगी मिर्ची; दे डाली वॉर्निंग।

29 अंधेरे में ना डूब जाए बांग्लादेश, भारत से ले रहा बिजली; बाकी है 200 करोड़ का बिल।
30 जग्गी वासुदेव का बड़ा दावा! पर्यावरण के लिए ठीक नहीं इलेक्ट्रिक गाड़ियां।

31 साल का लास्ट IPO: आ रहा है एक और बड़ी कंपनी का आईपीओ, 31 दिसंबर से दांव लगाने का।
32 मोहन भागवत हमारे अनुशासक नहीं हैं- जगद्गुरु रामभद्राचार्य।।
33 MP में 300 KG सोना-चांदी और नोटों का पहाड़ देख दौड़ी ED .
34अजित पवार से बागी भुजबल BJP में आएंगे! चर्चा के बीच फडणवीस से मिले; भतीजा भी साथ।
35 क्या बागी बिगाड़ेंगे AAP का खेल! 4 सीटों पर विधायकों ने साफ कर दिए इरादे।

36 बिजनेस की इच्छा है और चाहिए लाखों रुपये? योगी सरकार की इस योजना में मिलेगा ब्याज मुक्त लोन, ऐसे करें आवेदन।
37 भारत से पंगा लेने वाले जस्टिन ट्रूडो के देश कनाडा का बुरा हाल, अमेरिका बनाएगा अपना हिस्सा?
38 पानी के अंदर लेती है नशे की डोज और फिर… खुल गया डॉल्फिन का बड़ा सीक्रेट, छिपे हुए कैमरों ने पकड़ी सारी हरकत।
39 तिब्बत में चीन ऐसा क्या कर रहा जिससे भड़क उठे वहां के लोग, 7 दशक का सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन, जानें जिनपिंग ने कैसे किया दमन।
40 चौधरी चरण सिंह : गृह मंत्री रहते इंदिरा गांधी को गिरफ्तार कराया, बाद में उनके ही समर्थन से PM बने लेकिन खा गए गच्चा।
41 नीतीश, चिराग और पारस, बिहार BJP के ‘सेंटर’ में तीन नेता; दिल्ली बैठक में मिलेगा इन सवालों का जवाब?
42 राजधानी दिल्ली में बारिश ने बढ़ाई ठंड, घने कोहरे के बीच हवा की गुणवत्ता 400 पार; गंभीर श्रेणी में एक्यूआई।
43 गुरदासपुर में ग्रेनेड हमला: मुठभेड़ में ‘खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स’ के तीन सदस्य मारे गए।
==============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *