बुधवार, 28 फरवरी देश दुनिया के 43 खास समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
फाल्गुन कृष्ण पक्ष चतुर्थी
=============================
1 माली में मंगलवार को हुई बस दुर्घटना में 31 लोगों की मौत हो गई। यह घटना पश्चिमी शहर के केनीबा में उस समय हुई जब एक बस नदी पर बने पुल से नीचे जा गिरी। इस सड़क हादसे में 10 लोगों के घायल होने की खबर है। घटना को लेकर परिवहन मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार को माली में 31 लोगों की मौत हो गई है।
2 मार्च से लागू हो सकता है CAA, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले होगा मोदी सरकार का बड़ा फैसला।
3 पतंजलि को सुप्रीम कोर्ट का कंटेंप्ट नोटिस, बीमारी ठीक करने के दावा करने वाले विज्ञापनों पर रोक।
4 जमात-ए-इस्लामी पर बैन 5 साल के लिए बढ़ाया गया, शाह बोले-देश की सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वालों को छोड़ेंगे नहीं।
5 राज्यसभा चुनाव- UP की 8 सीटें भाजपा ने जीतीं, सपा को 2 सीटें; कर्नाटक में कांग्रेस को 3, भाजपा को 1 सीट, हिमाचल में BJP जीती।
6 हिमाचल में राज्यसभा चुनाव के दौरान बड़ा उलटफेर, कांग्रेस के पास 68 में से 40 विधायक, फिर भी जीत गई भाजपा,दिग्गज कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी हारे राज्यसभा चुनाव।
7 अपनों से रार…विपक्ष का वार, सीएम सुक्खु का न हो जाए उद्धव जैसा हाल; महाराष्ट्र में भी राज्यसभा चुनाव बाद हुआ था खेला।
8 रात में हमारे साथ बैठे थे, सुबह तीन ने नाश्ता भी किया’, राज्यसभा चुनाव में हार के बाद अभिषेक मनु सिंघवी का पहला बयान।
9 राष्ट्रपति पांच मार्च को देंगी पहले पेयजल स्वच्छता के अवॉर्ड, उत्कृष्ट करने वाले राज्य और शहर होंगे सम्मानित।
10 किसान आंदोलन: 18 दिनों से टूटा है पंजाब से संपर्क, लोग परेशान… ग्रामीण रास्ते बने सहायक, कपड़े का कारोबार हो रहा प्रभावित।
11 संदेशखाली केस- BJP को धरना की परमिशन मिली, हाईकोर्ट बोला- 150 से ज्यादा लोग न हों; BJP का आरोप था- सरकार प्रोटेस्ट नहीं करने दे रही।
12 पंजाब के फिरोज़पुर में सात फेरे लेने के बाद स्टेज पर बिगड़ी लो बीपी से दुल्हन की तबीयत, बैठे-बैठे हो गई मौत; मच गई चीख-पुकार।
13 किसान आंदोलन के दौरान एक और मौत, खनौरी बॉर्डर पर धरना दे रहे किसान की जान गई; दिल्ली कूच पर मीटिंग आज, फैसला कल।
14 सपा सांसद डॉ. बर्क का निधन, 5 बार सांसद और 4 बार विधायक रहे; अखिलेश ने संभल से दिया था लोकसभा 2024 का टिकट।
15 ईडी ने केजरीवाल को आठवां समन भेजा, अब तक एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए दिल्ली सीएम।
16 मध्यप्रदेश, UP और राजस्थान में बारिश, ओले भी गिरे, फसलों को नुकसान, दो दिन बदला रहेगा मौसम, हरियाणा में बूंदाबांदी।
17 मंगलवार को नुकसान की भरपाई कर हरे निशान पर लौटा बाजार; सेंसेक्स 305 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के करीब।
18 केरल में मोदी बोले- विपक्ष ने हार मान ली है, उनके पास देश के विकास का रोडमैप नहीं, इसलिए मुझे गाली देना ही उनका एजेंडा।
19 गगनयान के 4 एस्ट्रोनॉट्स के नामों का ऐलान, PM ने कहा- ये 140 करोड़ लोगों की उम्मीदों को स्पेस में ले जाने वाली शक्तियां।
20 इस बार टाइम, काउंटडाउन और रॉकेट भी हमारा’, अंतरिक्ष यात्रियों के नामों का एलान कर बोले पीएम।
21 FCCI: ‘पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में भी सुधार कार्य जारी रहेंगे’, वित्त मंत्री सीतारमण ने किया आश्वस्त।
22 अप्रैल-मई में होने वाले आम चुनावों के बाद नई सरकार का गठन होगा और भाजपा ने विश्वास जताया है कि प्रधानमंत्री मोदी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में लौटेंगे।
23 राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग, UP में 7 सपा विधायकों ने NDA को वोट दिया, हिमाचल में 10 कांग्रेस MLA के पाला बदलने की खबर।
24 हिमाचल राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग से कांग्रेस को बड़ा झटका, CM सुक्खू ने बुलाई विधायक दल की आपातकालीन बैठक।
25 राज्यसभा चुनाव के बहाने हिमाचल में ‘ऑपरेशन लोटस’ की आहट, 9 विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग।
26 कर्नाटक के राज्यसभा चुनाव में BJP को बड़ा झटका, विधायक सोमशेखर ने की क्रॉस वोटिंग।
27 बिहार में महागठबंधन को एक और झटका, कांग्रेस-RJD के तीन विधायक बीजेपी में शामिल।
28 महाराष्ट्र सरकार मराठा आरक्षण आंदोलन की SIT जांच कराएगी, विधानसभा अध्यक्ष ने दिए निर्देश; जरांगे ने कहा था- मुझे जहर देने की कोशिश हो रही है।
29 स्पोर्ट्स सिटी हाउसिंग प्रोजेक्ट से हटेगा रजिस्ट्रेशन पर लगा बैन, क्या है परियोजना, क्यों लगा है प्रतिबंध।
30 लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश का ‘स्मार्ट मूव’, सपा में एंट्री करेंगे गुड्डू जमाली, आजमगढ़ में होगा खेला।
31 रोते शख्स को भी हंसा देता था… 25 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, पत्नी ने की खुदकुशी, ऐसे हुई अनहोनी।
32 कुलदीप यादव- मेड इन इंडिया वाला चाइनामैन, जिसने अंग्रेजों को औने-पौने दाम में बेच दिया।
33 किस्मत हो तो BJP के हर्ष महाजन जैसी! कभी चुनाव नहीं हारे, कल तो लॉटरी ही लग गई।
34 अरबों का वह एक सवाल, जिसके फैसले के लिए बैठी है सुप्रीम कोर्ट के 9 जजों की बेंच।
35 दोनों के 34-34 वोट, ड्रॉ में सिंघवी के नाम की पर्ची भी निकली, फिर भी नियमानुसार सिंघवी हार गए।
36 रोते हुए विक्रमादित्य का इस्तीफा, हिमाचल की कांग्रेस सरकार में भूचाल।
37 जयराम ठाकुर समेत भाजपा के 15 विधायक निष्कासित, हिमाचल में तेज हुआ खेल।
38 सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, कहा-ED के समन का सम्मान तो करना ही होगा।
39 HP में क्रॉस वोटिंग करनेवाले MLAs की जाएगी विधायकी? क्या कहता है कानून।
40 सहीराम पहलवान को केजरीवाल ने बिधूड़ी के खिलाफ दंगल में उतारा।
41 राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही हिमाचल में शुरू हो हो गई थी बगावत।
42 सपा को वोट देने के बाद पल्लवी ने योगी को क्यों कहा थैंक यू?
43 बुमराह की होगी टेस्ट टीम में वापसी या IPL से पहले मिलेगा और आराम?
==============================