रविवार, 03 मार्च देश दुनिया के 43 खास समाचार

shreecreates

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
फाल्गुन कृष्ण पक्ष सप्तमी
==========================
1 औरंगाबाद में मोदी, नीतीश को पकड़कर माला के अंदर खींचा, पीएम ने कहा-बिहार को पुराने दौर में नहीं लौटने देंगे।
2 भाजपा की पहली लिस्ट- 195 नाम, इनमें 34 मंत्री, काशी से मोदी, गांधी नगर से शाह; मज़बूरी में इकलौते मुस्लिम उम्मीदवार डॉ. सलाम को केरल से टिकट।
3 विदिशा से शिवराज, गुना से सिंधिया को टिकट, बीजेपी की पहली लिस्ट में MP के 24 नाम; 6 सांसदों के टिकट कटे, 5 सीटों पर बदले चेहरे।
4 दिल्ली में भाजपा ने , सिर्फ मनोज तिवारी हुए रिपीट, सुषमा स्वराज की बेटी को टिकट।
5 दिल्ली में इंडिया गठबंधन का खौफ इसके चलते हुआ सबसे बड़ा खेल, चार सांसदों का काटा टिकट हर्षवर्धन-बिधूड़ी और लेखी का कटा टिकट, सुषमा स्वराज की बेटी और नए चेहरों पर लगाया दांव।
6 विवादित चेहरों से किनारा, खराब रिपोर्ट कार्ड वालों का भी कटा पत्ता… BJP की पहली लिस्ट से निकले सियासी संदेश फूंक फूंक कर कदम बढ़ा रही भाजपा।
7 बदजुबानी नहीं होगी बर्दाश्त, अच्छे प्रदर्शन का मिलेगा रिवॉर्ड… प्रत्याशियों के चयन में छिपा ‘मोदी सन्देश ’

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 बिहार एनडीए में कहां फंसा है सीटों पर पेच? बीजेपी की पहली कैंडिडेट लिस्ट में एक भी नाम नहीं।
9 राजस्थान में 7 प्रत्याशी नए, शेखावत, मेघवाल और चौधरी समेत 8 प्रत्याशी रिपीट,नागौर से विधानसभा चुनाव हार चुकी ज्योति मिर्धा को लोकसभा का टिकट।
10 PM मोदी के दूसरे कार्यकाल की आखिरी मंत्रिपरिषद बैठक, सरकार के कामकाज पर चर्चा, 15 दिन बाद लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान संभव।
11 लोकसभा का टिकट कटने पर बोले मौजूदा सांसद, पार्टी ने कोई संकेत नहीं दिया था, हमें भी लिस्ट आने पर पता चला।
12 जयशंकर बोले- चीन को सीमा प्रबंधन समझौता का पालन करना चाहिए, कांग्रेस पर साधा निशाना।
13 रालोद NDA में शामिल, अमित शाह और नड्डा से मिले जयंत चौधरी; BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले-दिल से स्वागत करता हूं।
14 सुप्रीम कोर्ट ने कहा- आर्टिकल-21 संविधान की आत्मा, इससे जुड़े मामले पर हाईकोर्ट का जल्दी फैसला न सुनाना व्यक्ति को अधिकार से वंचित करेगा।
15 मुंबई पोर्ट पर पाकिस्तान जा रहे चीनी जहाज को रोका, इसमें बैलिस्टिक मिसाइलों-हथियारों से जुड़ी मशीनरी मिली, जांच के बाद कार्गो जब्त।
16 राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सात लोगों की मौत हो गई और दो लोग झुलस गए, सीएम भजनलाल ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है, इसके साथ ही राज्य सरकार ने फसलों को हुए नुकसान का आकलन करवाने की घोषणा की है।
17भारत के करीब आने लगा पाकिस्तान, शहबाज के पीएम बनने से पहले उठाए दो बड़े कदम, क्या फिर होगी दोस्ती?
18 शादी के 11 साल बाद शुरू की पढ़ाई, और ऐसी सफलता! समाज की शान बन गयी गीता सिंह।
19 यूपी के 10 मंत्रियों के टिकट बरकरार, 44 मौजूदा सांसदों को किया र‍िपीट, राम मंदिर है असली वजह।
20 जादू से नोटों की बारिश, फिर यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग; दंग कर देगी युसूफ-असलम गिरोह की करतूत।
21 यूट्यूब का भूत उतारने के लिए मां ने घर से निकाला, आज हैं दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर; जमकर छाप रहे पैसा।
22 बिहार फतह करने निकले पीएम मोदी, लेकिन सेना में क्यों नहीं दिखे ‘हनुमान’?

pop ronak
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

23 शादी के 11 साल बाद फिर पढ़ाई, 3400 महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर,जिसका नाम है गीता सिंह।
24 अब यूपी की बची 29 सीटों पर निगाहें, बीजेपी ने गठबंधन और स्‍टार सीटें रोकीं, 6 को बैठक में होगा फैसला।
25 मुंबई के ठाणे में स्कूल बस ने दो बच्चियों को कुचला, हालत गंभीर।
26 पुलिस ने लाठी मारी..गोलियां चलाईं, मेरा बेटा मारा गया:अम्बेडकर का बोर्ड लगाने से विवाद हुआ, पुलिस ने पत्थर बरसाए; अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं।
27 रेलमंत्री ने बताई आंध्रप्रदेश में हुए रेल हादसे की वजह:कहा- फोन पर मैच देख रहे थे लोको पायलट; 2 रेड सिगनल क्रॉस कर दिए।
28 बीजेपी की पहली लिस्ट का एनालिसिस:कमजोर सीटों पर कांग्रेस से आए नेताओं पर दांव, मिशन-25 के लिए ‘जीरो रिस्क’ फॉर्मूला, इसलिए 5 सांसदों के टिकट काटे।
29 सरकार 44 हजार ट्रेन कोच के दरवाजों पर लगाएंगे कैमरे:इमेज क्रॉपिंग टूल से लैस होंगे; ये अपराधियों का मास्क लगा चेहरा भी पहचान सकेंगे।
30 भाजपा की पहली लिस्ट का एनालिसिस:शिवराज को दिल्ली का बुलावा; 5 सीटें क्यों छोड़ी, 6 सांसदों के टिकट क्यों काटे…… .
31अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी का अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग सेरेमनी में जोरदार स्वागत।
32 युवा, महिला, ओबीसी, एससी/एसटी; BJP की पहली सूची में समाज के सभी वर्गों का दिखा प्रतिनिधित्व।
33 झलक दिखला जा 11 जीतने के बाद मनीषा रानी ने किया पहला पोस्ट, लिखा- बिहार के छोटे से गांव से…
34 Operation Valentine Day 2: ओपनिंग के मुकाबले ऑपरेशन वेलेंटाइन की कमाई डबल, वीकेंड पर होगा साउथ का डंका?
35 मात्र 20 वर्ष से पहले दुल्हन बन गई थीं ये एक्ट्रेस, तीसरी वाली के तो 16 की उम्र में ही हो गए थे हाथ पीले।
36 पाकिस्तान: आज दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं PML-N नेता शहबाज शरीफ
37 शहबाज शरीफ दूसरी बार संभालेंगे पाकिस्तान की कमान, बिलावल की पार्टी के साथ सत्ता का ये बना फॉर्मूला।
38 अमेठी की लड़ाई के लिए BJP तैयार? अमेठी से तीसरी बार ताल ठोकेंगी स्मृति।
39 नेपाल घूमने वाले विदेशी पर्यटकों की लिस्ट में भारतीयों की संख्या सबसे ज्यादा।
40 Ms से Mrs बनी टीवी एक्ट्रेस, करोड़पति बिजनेसमैन से रचाई शादी, फेरों का वीडियो वायरल।
41 मेरे शरीर में बंगाल का नमक’, टिकट मिलने पर बोले पवन सिंह। 42 झारखंड में बेहद शर्मनाक घटना विदेशी महिला के साथ गैंगरेप, जांच में जुटी पुल‍िस.
43 गुजरात दंगों के 22 साल: रेप पीड़िता आज भी पुरुषों से डरती है, एक को है पति की वापसी का इंतज़ार।
=======================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *