शुक्रवार,05 जनवरी देश दुनिया के 43 खास समाचार

khamat khamana

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
पौष कृष्ण पक्ष नवमी
=============================
1 चीन के सरकारी अखबार के लेखक ने झांग जियाडोंग ने ग्लोबल टाइम्स में लिखा है कि भारत आर्थिक और सामाजिक विकास के साथ-साथ कूटनीति के क्षेत्र में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है।
2 सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस-TMC में खींचतान, अधीर रंजन बोले- पीएम मोदी की खुशामद में लगीं ममता बनर्जी, वे गठबंधन नहीं करना चाहतीं।
3 गणतंत्र दिवस से पहले हिजबुल का कमांडर जावेद मट्टू दिल्ली से अरेस्ट, सिर पर 10 लाख का था इनाम।
4 रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं प्रियंका गांधी, सियासी गलियारों में चर्चा, सोनिया लड़ सकती है तेलंगाना से लोकसभा चुनाव।
5 2024 में रिटायर होंगे 68 राज्यसभा सदस्य, 9 केंद्रीय मंत्रियों का कार्यकाल पूरा होगा, सबसे ज्यादा यूपी से 10 सीटें खाली होंगी।
6 आम चुनाव से पहले पंजाब से भाजपा को मिलेगी खुशखबरी, अकाली संग गठजोड़ के आसार, सुखदेव ढींडसा बनेंगे सूत्रधार।
7 मणिपुर में 5 लोगों की हत्या की होगी SIT जांच, मृतकों के परिजनों को सरकार देगी 10-10 लाख रुपए; CM ने शांति की अपील की।
8 महाराष्ट्र के मंत्री अब्दुल सतार ने कहा जो लोग नाटक कर रहे हैं, उन्हें कुत्तों की तरह मारो…जन्मदिन पर दर्शकों की भीड़ से नाराज मंत्री का पुलिस को निर्देश, वीडियो वायरल।
9 भगवान राम को मांसाहारी कहने वाले विधायक ने माफी मांगी, कहा- बोलते समय गलती हुई; बयान के खिलाफ भाजपा नेता ने पुलिस में शिकायत की।
10 CBI पर गहलोत का फैसला भजनलाल शर्मा ने पलटा, 3 साल पहले कांग्रेस सरकार ने रोक लगा दी थी।
11 राजस्थान:करणपुर विधानसभा सीट पर मतदान प्रारम्भ , चुनाव आयोग ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, भाजपा प्रत्याशी को पहले ही मंत्रीमंडल में जगह मिल चुकी है।
12 योगी मंत्रिमंडल का 13 के बाद विस्तार होने की अटकलें, दिल्ली में अमित शाह से मिले ओम प्रकाश राजभर।
13 गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी से छीना एशिया के सबसे बड़े अरबपति का ताज।
14 मात्र 107 ओवर चला इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट मैच, भारत सात विकेट से जीता; 92 साल पुराना रिकॉर्ड धवस्त।
15 उत्तर भारत में भीषण ठंड, कोल्ड डे से बढ़ी कंपकपी, 2-6 डिग्री गिरा अधिकतम तापमान, अगले हफ्ते राहत मिलने की उम्मीद।
16 सिगरेट पीने से सिकुड़ता दिमाग, जल्दी आता बुढ़ापा, स्मोकिंग छोड़ने पर भी पुराने आकार में नहीं लौटता मस्तिष्क- स्टडी।
17 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 760 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गई है। JN.1 वैरिएंट अब तक देश के करीब 11 राज्यों में फैल चुका है, इससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 511 हो गई है।
18 कांग्रेस ने भारत न्याय यात्रा का नाम बदला, इसे भारत जोड़ो न्याय यात्रा किया, पार्टी बोली- यह नाम ब्रांड बना।
19 ‘लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए मतभेदों में न उलझें’, मल्लिकार्जुन खरगे का नेताओं को संदेश, BJP पर भी निशाना।
20 केजरीवाल बोले- BJP मेरी गिरफ्तारी चाहती है, ईडी का नोटिस गैरकानूनी, कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ।
21 केजरीवाल बोले- शराब घोटाला हुआ तो पैसा कहां गया, ED समन पर कहा- भाजपा मेरी गिरफ्तारी चाहती है, ताकि लोकसभा चुनाव में प्रचार न कर सकूं।
22 YSR की बेटी और मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की बहन शर्मिला ने थामा कांग्रेस का दामन, आसान नहीं होगी आंध्र प्रदेश की लड़ाई।
23 ‘ममता से भीख नहीं मांगी’, बंगाल सीएम ने लोकसभा चुनाव के लिए मात्र 2 सीटें की ऑफर तो भड़के अधीर रंजन।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

24 महाअघाड़ी में टकराव के बीच भाजपा, शिंदे और पवार की भी अटकी गाड़ी, लोकसभा सीटों पर उलझे।
25 कांग्रेस की आत्मा हिंदू’, उद्धव की शिवसेना का दावा- राजीव गांधी भी राम मंदिर का निर्माण चाहते थे।
26 शेयर बाजार में लौटी रौनक, शानदार तेजी के साथ गुरुवार को बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी, रियल एस्टेट स्टॉक्स में भारी खरीदारी।
27 पूर्व भारतीय नौसैनिकों के पास अपील के लिए 60 दिन:कतर ने मौत की सजा को कैद में बदला था, सरकार परिवारों के संपर्क में।
28 पाकिस्तान में चुनाव लड़ रही दो हिंदू-महिला उम्मीदवारों से:’यहां हिंदुओं की कोई नहीं सुनता’…….
29 IPS रश्मि शुक्ला बनीं महाराष्ट्र की पहली महिला DGP:देवेंद्र फडणवीस की करीबी मानी जाती हैं; फोन टैपिंग के आरोप लगे थे।
30 बाल आयोग का 11 मुख्य-सचिवों को नोटिस:निजी तौर पर पेश होने को कहा, मदरसों के गैर-मुस्लिम बच्चों का डेटा न देने पर एक्शन।
31 मोहाली में पुलिस एनकाउंटर:गोली लगने के बाद गैंगस्टर गिरफ्तार।
32 पाकिस्तान बैठे आतंकी रिंदा के हथियार-नशा तस्करी के ड्रोन नेटवर्क से जुड़ा।
33 कैडिला के सीएमडी पर बुल्गेरियाई लड़की से दुष्कर्म का आरोप:पीड़िता को लेकर राजीव मोदी के फार्म हाउस की जांच करने पहुंची पुलिस की टीम।
34 ईरान में जनरल कासिम सुलेमानी की कब्र के पास आतंकी धमाका,105 लोगों की मौत, 200 घायल।
35 राजभर ने BJP से मांगी यूपी-बिहार में नौ लोकसभा सीटें, इन सीटों पर दावा।
36 ‘आप करो तो चमत्कार, हम करें तो पिच बेकार,’ सहवाग ने कसा तंज।
37 मासूम संग सुसाइड करना चाहती थी मां, गैस ऑन कर जलाई माचिस; तभी…
38 जेल से ही RS के लिए नामांकन फार्म भर सकेंगे संजय सिंह, मिली इजाजत।
39 मात्र एक 1 मिनट में चेक करें की आपके नाम पर हैं कितने SIM, बच जाएंगे मुसीबत से।
40 दिव्या को देखते ही दीवाना हो गया था गैंगस्टर संदीप, पहली मुलाकात कहां ?
41 मैं भी केजरीवाल कैंपेन दिल्ली में शुरू, पीएम मोदी के आने से पहले उनकी सुरक्षा को लेकर उच्चस्तरीय बैठक आज।
42जहां संविधान में धर्मनिरपेक्षता निहित है, वहां धर्म नागरिकता का आधार नहीं हो सकता: मनीष तिवारी
43 साल 2019 में भारत कैंसर से मौतों के मामले में एशिया में दूसरे स्थान पर, 9.3 लाख जानें गई थीं: अध्ययन।
======================================

pop ronak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *