शुक्रवार 06 दिसंबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष पंचमी
======================================
1 दिल्ली चलो मार्च: किसानों को अवरोधक लगाकर रोका गया, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।
2 नहीं चल सकी संसद की कार्यवाही, लोकसभा का एक्शन 9 दिसंबर तक के लिए स्थगित।
3 कांग्रेस सांसद की सीट से नोटों की गड्डी मिलने पर हंगामा, राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित।
4 मोदी अडानी भाई भाई’, राहुल गांधी समेत विपक्षी सांसदों ने संसद में निकाला विरोध मार्च, पहने काले मास्क।
5 दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को झटका, सुरेंद्र पाल बिट्टू AAP में शामिल, मनीष सिसोदिया ने किया स्वागत।
6 भारत ने पाकिस्तान के समक्ष भगत सिंह के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणियों की रिपोर्ट पर दर्ज कराया कड़ा विरोध: सरकार।
7 उत्तर प्रदेश: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस और टैंकर की भिड़ंत, आठ लोगों की मौत।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 ‘दिल्ली चलो’ मार्च पर निकले प्रदर्शनकारी किसानों को शंभू बॉर्डर पर रोका गया।
9 अमेरिका की स्थिति 30 साल में सबसे बदतर हुई , ब्याज चुकाने में जा रहा रेवेन्यू का 18% हिस्सा।
10 पति से तलाक के बाद भी गैर-दलित महिला के बच्चों को मिलेगी SC की पहचान, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला।
11 अगले दिसंबर तक सेंसेक्स एक लाख के पार! जान लीजिए मॉर्गन स्टेनली की भविष्यवाणी।
12 भारत और पाकिस्‍तान आए साथ… यहां एक सुर में किया विरोध, आखिर मामला क्‍या है?
13 पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार, उत्तर भारत में बढ़ेगी ठंड, जानिए दिल्ली-NCR का हाल।
14 बांग्लादेश के तुर्की वाले किलर TB-2 ड्रोन को मिलेगा जवाब, भारत का इजरायली हेरॉन की तैनाती का प्लान, जानें क‍िसमें कितना दम।

pop ronak

15 अंडर-19 एशिया कप: भारत ने श्रीलंका ने को सेमीफाइनल में 7 विकेट पीटा, फाइनल में मारी धमाकेदार एंट्री।
16 पंजाब में हिंसक होते-होते बचा किसान आंदोलन, हरियाणा में घुसने पर पुलिस का ऐक्शन।
17 पुष्पा-2 के डायरेक्टर को पीटने की धमकी, फिल्म से कौन हो गया इतना आहत।
18 पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा भारी, स्टार्क ने किया कमाल।
19 चीन के कर्ज में डूबे नेपाल पर एहसान चुकाने का भी दबाव, BRI पर जतानी पड़ी सहमति।
20 बाबरी के नीचे कोई राम मंदिर नहीं था, फैसला सेकुलरिज्म के खिलाफ: पूर्व SC जज
21 दूसरी पत्नी को मार 6 बच्चों संग बिहार भाग गया नसीम, फिर रचा लिया एक और निकाह।

CHHAJER GRAPHIS
आचार्य श्री महाश्रम सन्देश

22 कल तक उठाते थे फाइलें, अब बन गए कमिश्नर साहब; एक चपरासी की गजब कहानी।
23 कहानी रची, रोया भी खूब; एक झूठ से फंसा दिल्ली में मां-बाप और बहन को काटने वाला।
24 हाशिमपुरा नरसंहार के 10 दोषियों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत:1987 में PAC जवानों ने 35 मुस्लिमों को मारा; 31 साल बाद 2018 में फैसला आया था।
25 सुप्रीम कोर्ट का ड्रग्स के आरोपी को जमानत से इनकार:नार्कोस-ब्रेकिंग बैड वेब सीरीज का हवाला दिया, कहा- ड्रग्स सिंडिकेट युवाओं को मार रहे हैं।
26 शराब नीति केस, दिल्ली हाईकोर्ट का जल्द सुनवाई से इनकार:केजरीवाल से कोर्ट ने कहा- हमारे पास बहुत सारे केस, सुनवाई 20 दिसंबर को ही करेंगे।
27 पंजाब के 2 युवकों पर कनाडा में बरसाईं गोलियां:1 की मौत, दूसरा घायल, दोनों सगे भाई; 6 महीने पहले गए थे विदेश।
28 मणिपुर के कुकी गुट का शाह को लेटर:जिरिबाम एनकाउंटर की जांच की मांग, दावा- CRPF ने हमारे लोगों की पीठ पर गोली मारी।

29 राहुल की नागरिकता विवाद…दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब:सुब्रमण्यम स्वामी की मांग-कांग्रेस नेता की सिटीजनशिप रद्द हो, अब 13 जनवरी को सुनवाई।
30 कॉलेज-यूनिवर्सिटीज में साल में 2 बार एडमिशन होगा:एक साथ 2 डिग्री कोर्स कर सकेंगे, दोनों वैध होंगे; UGC ड्राफ्ट गाइडलाइंस जारी।
31 छात्रों ने प्रिंसिपल को गोली मारी, मौत:छतरपुर में बाथरूम में घुसकर हत्या की; पिता से कहा था अपने बेटे को संभाल लो, एक आरोपी पकड़ाया।
32 महाकुंभ से पहले एनजीटी ने कहा- प्रदूषित गंगाजल करोड़ों श्रद्धालुओं की सेहत प्रभावित कर सकता है।
33 अल्पसंख्यक अधिकार और आंबेडकर की धरोहर के साथ विश्वासघात।
34 कांग्रेस ने राहुल गांधी के लिए अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल पर भाजपा सांसदों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की।
35 छत्तीसगढ़ के हसदेव अरण्य में 94,460 पेड़ काटे गए, खनन के लिए 2.73 लाख और काटे जाएंगे: सरकार।
36 अयोध्या आज एक कुरु-सभा बन गई है जिसके मंच पर भारतीय सभ्यता का चीरहरण हो रहा है।

37 पुण्यतिथि: आधुनिक भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में आंबेडकर का योगदान
38 सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्यों से सूचना आयोगों में ख़ाली पदों को जल्द भरने को कहा।
39 एमनेस्टी इंटरनेशनल ने इज़रायल पर ग़ाज़ा में नरसंहार करने का आरोप लगाया।
40 धनखड़, मोदी, और ओम बिरला ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि।
41 मणिपुर को लेकर दिया मोदी को ज्ञापन, राज्य का दौरा करने का आग्रह।
42 सुप्रीम कोर्ट ने मिशेल की याचिका पर सीबीआई को किया जवाब तलब।
43 नीतिगत दरें 11वीं बार यथावत, सीआरआर में कमी से तंत्र में 1.16 लाख करोड़
=======================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *