शनिवार, 07 सितम्बर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

गणेश चतुर्थी

pop ronak

=====================

CHHAJER GRAPHIS

1 जम्मू-कश्मीर चुनाव, बीजेपी का घोषणा पत्र जारी, 5 लाख रोजगार, हर साल 2 फ्री सिलेंडर देने का वादा; शाह बोले- 370 की वापसी कभी नहीं होगी।

2 गृह मंत्री शाह ने कहा- घाटी में आतंकवाद के खात्मे तक पाकिस्तान से बातचीत नहीं, न एलओसी ट्रेड पर विचार।

3 मणिपुर के पूर्व CM के घर पर रॉकेट से हमला, 1 की मौत, 5 घायल; बिष्णुपुर जिले में एक दिन में कुकी उग्रवादियों ने दूसरा हमला किया।

4 विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस जॉइन की, कहा- बुरे वक्त में BJP छोड़ सभी दूसरी पार्टियों ने साथ दिया; दोनों चुनाव लड़ सकते हैं।

5 शिवराज सिंह ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, आंध्र प्रदेश-तेलंगाना को 3448 करोड़ की आर्थिक सहायता की घोषणा की।

6 हरियाणा में कांग्रेस की 2 लिस्ट जारी, 32 नाम, विनेश फोगाट जुलाना से लड़ेंगी; हुड्डा समेत सभी 28 विधायकों को दोबारा टिकट।

7 बृजभूषण बोले-BJP कहेगी तो विनेश-बजरंग के खिलाफ प्रचार करूंगा, कांग्रेस ने पहलवानों को मोहरा बनाया, कुश्ती का सत्यानाश किया।

 

8 हरियाणा में AAP-कांग्रेस का गठबंधन मुश्किल, 50 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है केजरीवाल की पार्टी।

9 हाथरस में बड़ा हादसा: रोडवेज जनरथ बस ने मैक्स पिकअप में मारी टक्कर, 11 लोगों की मौत और 16 घायल, बचाव कार्य जारी।

10 कोलकाता केस: ‘ममता बनर्जी और कोलकाता पुलिस कमिश्नर के फोन रिकॉर्डिंग की जांच हो’ बंगाल सरकार पर भड़की बीजेपी।

11 बाजार में बड़ी गिरावट से ₹5 लाख करोड़ डूबे; सेंसेक्स 1017 अंक टूटा, निफ्टी 24900 से नीचे।

12 देश का मानसून ट्रैकर: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ सहित देश के आंध्र , तेलंगाना, महाराष्ट्र राजस्थान समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट; राजस्थान में बारिश ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ा।

13 रिलायंस के 36 लाख निवेशकों को मिलने वाला है दिवाली गिफ्ट, जानिए लीजिए डेट।

14 महाराष्ट्र-बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी सुभासपा… ओपी राजभर का एलान, मंगेश यादव एनकाउंटर पर किया सरकार का बचाव।

 

15 जमशेदपुर में दिखा रघुवर दास का नया दांव, जानें क्या है राज और क्यों मचा बवाल?

16 वक्फ बिल की राह हुई आसान, बीजेपी को राज्यसभा में मिला बहुमत, समझिए पूरा गणित।

17 धारा 370 तो हम लाएंगे ही, BJP को भी हटाने में दशकों लगे… वक्त लगेगा पर पूरा करेंगे: उमर अब्दुल्ला।

18 मेक-अप कंपनी ने सेलेना गोमेज को बना दिया बिलिनेयर, 32 साल में ही कर दिया कमाल।

19 राजस्थान में आपकी बिटिया पैदा होते ही लखपति, भजनलाल सरकार देगी एक लाख रुपये, जानिए कैसे मिलेंगे।

20 तो क्या संजय रॉय को जमानत दे देनी चाहिए? 40 मिनट देरी से पहुंचे वकील तो सीबीआई पर भड़का कोर्ट।

21कर्ज तले दबा मालदीव, मुइज्जू के देश में बढ़ीं और मुश्किलें, अब भारत से मदद की आस।

22 आरजी कर अस्पताल को लेकर नया विवाद; 3 घंटे बहा खून, इलाज न होने से लड़के की मौत।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

23 वो खुश हैं विनेश को मेडल नहीं मिला, बृजभूषण के बयान पर बजरंग पूनिया का पलटवार।

24 मणिपुर में फिर उठी हिंसा की लहर, रॉकेट अटैक के बाद गोलीबारी; कम से कम 5 की मौत।

25 BAN के खिलाफ रोहित रच सकते हैं इतिहास, 10 शतक लगाने वाले बनेंगे पहले भारतीय।

26 नोएडा में तेज बारिश से घर की छत गिरी, 7 लोग मलबे में दबे; 4 की हालत गंभीर।

27 बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट।

28 खतरनाक सांप-शार्क नहीं, इंसानों की सबसे ज्यादा जानें लेता है- पिद्दी मच्छर जिससे डेंगू ,मलेरिया  व चिकनगुनिया जैसी बीमारी से प्रतिवर्ष  हजारों की जान जाती है।

 

29 गणेश जी को मोदक क्यों है प्रिय? जानें इस मिठाई का खास महत्व

30 VL-SRSAM: भारतीय वायुसेना की नई ताकत, हराम हो जाएगी दुश्मनों की नींद।

31 बिजली बचाओ, पैसे बचाओ: 4 स्मार्ट तरीके से बिजली के बिल में आएगी कमी।

32 पाकिस्तानी सेना ने पहली बार स्वीकारा, 1999 के कारगिल युद्ध में थी भूमिका।

33 BSF के गले की फांस बनी पाकिस्तान की 300 बकरियां, इन्हें खा भी नहीं सकते जवान।

34 भारत जोड़ो यात्रा ने मुझे मौन की खूबसूरती के बारे में सिखाया : राहुल गांधी।

35 जब पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था ‘एकता यात्रा’ का आयोजन, आतंकवाद के खिलाफ दिया था एकजुटता का संदेश।

36 गलत को गलत कहना ‘देशद्रोह’, भाजपा की डिक्शनरी में है : पवन खेड़ा।

 

37 राजस्थान में विवाहित जोड़ों एवं क्लोज रिलेशनशिप में रह रहे युगलों की सुरक्षा के संबंध में नए दिशा-निर्देश।

38 कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का अमित शाह से सवाल, क्यों छीना पूर्ण राज्य का दर्जा?

39 जम्मू में शाह बोले : जब तक शांति नहीं होगी, पाकिस्तान से कोई बात नहीं होगी।

40 चीन में तूफान ‘यागी’ के कहर से दो की मौत, 92 घायल।

41 ‘आजादी चाचा’ भी कूदे दंगल में, 36 साल बाद जमात का भी समर्थन, कश्मीर में बदली-बदली है चुनावी फिजा।

42 सेमिनार हॉल में डेड बॉडी देखकर…’, पॉलीग्राफ टेस्ट में साफ-साफ मुकर गया संजय रॉय।

43 गोतस्करी के शक में जूता कारोबारी पर हमला, बेरहमी से की पिटाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *