सोमवार , 09 सितम्बर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
भाद्रपद शुक्ल पक्ष षष्ठी
=============================
1 कोलकाता रेप-मर्डर केस: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ड्यूटी पर तुरंत लौटें डॉक्टर; कल शाम 5 बजे तक जॉइन नहीं किया तो राज्य सरकार कार्रवाई करे।
2 LoC पर घुसपैठ कर रहे 2 आतंकवादी मारे गए, नौशेरा सेक्टर में देर रात एनकाउंटर; 2 एके-47, पिस्टल और गोला-बारूद बरामद।
3 रक्षा मंत्रालय ने HAL के साथ किया समझौता, Su-30MKI जेट के इंजन के लिए 26000 करोड़ रुपये की डील।
4 राहुल गांधी को भारत का अपमान करने की आदत, चीन वाले बयान पर भड़की BJP .
5 राहुल गांधी अब पप्पू नहीं रहे, एक उच्च शिक्षित रणनीतिकार बन गए हैं’, कांग्रेस सांसद पर बोले सैम पित्रोदा।
6 कालिंदी एक्सप्रेस को पलटने की साजिश, IB-ATS पहुंचीं, ट्रैक पर सिलेंडर से टकराई ट्रेन, पेट्रोल-बारूद मिला; 6 संदिग्ध हिरासत में, जमातियों की जांच।
7 आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में जारी की पहली लिस्ट, कांग्रेस से गठबंधन पर नहीं बनी बात।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 उत्तर रेलवे ने बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट का इस्तीफा मंजूर किया; चुनावी पारी का रास्ता साफ।
9 संजय राउत बोले- फडणवीस 100 बार जन्म लेने पर भी शरद पवार की चाल नहीं समझ पाएंगे।
10 आज 3 कंपनियों के IPO ओपन हुए, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, क्रॉस लिमिटेड और टॉलिन्स टायर्स में निवेश का मौका, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,880
11 गिरावट के बाद संभला भारतीय शेयर बाजार,FMCG – बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी से बाजार में लौटी रौनक, शानदार तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी।
12 मुंबई में बोले शाह- पारसी समुदाय का देश के विकास में अहम योगदान; बच्चों को मातृभाषा सिखाने की अपील।
13 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि भारत बहुत जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। शाह ने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए बच्चों को मातृभाषा सिखाने की अपील भी की।
14 राजनाथ बोले- पाकिस्तान PoK के लोगों को विदेशी मानता है, भारत के लिए वे अपने; अफजल गुरु को फांसी नहीं तो क्या माला पहनानी चाहिए थी।

pop ronak

15 कश्मीर में आतंकवाद बंद हो तो हम बातचीत के लिए तैयार, रक्षा मंत्री की पाकिस्तान को सीधी बात।
16 राहुल बोले-भारत जोड़ो यात्रा से राजनीति में मोहब्बत शुरू हुई, अमेरिका में कहा- 25 लोगों का लाख-करोड़ों का लोन माफ हुआ, इससे इंडस्ट्रीज लग सकती थीं।
17 भारत में मंकीपॉक्स का संदिग्ध मिला, अगस्त में ग्लोबल इमरजेंसी घोषित होने के बाद पहला मामला; केंद्र ने कहा- कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कराई जा रही।
18 कैंसर की दवा पर जीएसटी दर 12 से घटाकर 5 फीसदी किया है और नमकीन पर जीएसटी 18 से घटाकर 12 फीसदी किया गया है।
19 भाजपा हाईकमान ने बृजभूषण को फटकारा, कहा- विनेश-बजरंग पर टिप्पणी मत करो, हरियाणा इलेक्शन प्रभावित होगा; पहलवानों के खिलाफ प्रचार का ऐलान किया था।
20 बजरंग पूनिया को जान से मारने की धमकी, विदेशी नंबर से वॉट्सऐप मैसेज आया, लिखा- कांग्रेस छोड़ दो, वर्ना परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा।
21 लाडवा में CM सैनी ने किया कई गांवों का दौरा, बोले- बजरंग पूनिया को धमकी देने वाले के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई।
22 बारामती से चुनाव न लड़ने के अजित पवार ने दिए संकेत; बोले- मेरे अलावा किसी को विधायक बनाएं।

CHHAJER GRAPHIS
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

23 यमलोक यात्रा पर जाएंगे माफिया’, सुल्तानपुर एनकाउंटर को लेकर सपा ने उठाए सवाल तो CM योगी बोले – दुखती रग पर उंगली रख दी।
24 ‘कोलकाता पुलिस कमिश्नर को हटाएं, इमरजेंसी कैबिनेट बैठक बुलाएं’, बंगाल के राज्यपाल का CM ममता को आदेश।
25 सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव, 33 गिरफ्तार, विरोध में हजारों लोगों का प्रदर्शन; पुलिस ने लाठीचार्ज किया, आंसू गैस के गोले भी दागे।
26 अजमेर में फायसागर झील में रिसाव, सेना बुलाई, भारी बारिश को देख स्कूलों में छुट्टी।
27 बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की टीम घोषित, यश दयाल को पहली बार मौका, श्रेयस अय्यर बाहर; राहुल, पंत और कोहली की वापसी।
28 PAK में हिंसक झड़प! पुलिस से भिड़े इमरान समर्थक, फायरिंग में 7 की मौत, पथराव में SSP बुरी तरह जख्मी।
29 आम्रपाली के 12000 होम बायर्स के लिए बड़ी खबर, दिवाली से पहले आई खुशखबरी।
30 एक हाथ से दिव्यांग, करते हैं ये काम, हर महीने हो रही लाखों की कमाई।

31 रेलवे शुरू करने जा रहा स्पेशल ट्रेनें, पितृपक्ष से दिवाली तक नहीं होगी दिक्कत
32 RG Kar Doctor Murder Case : बंगाल सरकार से सुप्रीम कोर्ट ने किया कड़ा सवाल, CBI को मिला और वक्त।
33 अमेरिका से राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर किया कटाक्ष, कहा- भारतीय राजनीति में प्रेम का अभाव।
33 पटना में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद हुई पूरी घटना
34 टाटा स्टील के बाद टिनप्लेट में भी बोनस समझौता, अधिकतम एक लाख रुपए मिलेंगे।
35 Gold Prices: सोने और चांदी के भाव में बड़ी गिरावट।
36 एलन मस्क, गौतम अदाणी या मुकेश अंबानी… कौन बनेगा दुनिया का पहला खरबपति?
37 फेस्टिव सीजन में हवाई सफर महंगा होने पर केंद्र ने जताई चिंता, क्या यात्रियों को मिलेगी राहत?

38 फेस्टिव सीजन में क्रेडिट कार्ड से खरीदारी का बना रहे प्लान, तो रखें ध्यान।
39 ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में गिरावट के बाद दमदार रिकवरी, किस वजह से चढ़ा स्टॉक?
40 कार की सीटों पर जीएसटी दर अब 18 प्रतिशत से बढ़कर 28 प्रतिशत हुयी: सीतारमण।
41 चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बीमा पर दो जीएसटी जीओएम गठित।
42 शोध एवं अनुसंधान के लिये दी जाने वाली राशि को जीएसटी से मुक्त करने का निर्णय सवसम्मति से लिया गया: निर्मला सीतारमण।
43 राष्ट्रपति का शिक्षकों के नाम संदेश- कहा भावी पीढ़ी के मस्तिष्क को पोषित करने की बड़ी जिम्मेदारी।
======================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *