सोमवार, 17 फरवरी देश दुनिया के 44 खास समाचार

shreecreates

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
फाल्गुन कृष्ण पक्ष पंचमी
===============================

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

दिल्ली-NCR समेत हिल गया उत्तर भारत सुबह 5.30 बजे,मुरादाबाद-सहारनपुर-अलवर-मथुरा-आगरा तक महसूस हुए तेज भूकंप के झटके

pop ronak

1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में भारत टेक्स 2025 को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘भारत टेक्स का दूसरा सत्र भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है…भारत टेक्स हमें हमारी परंपरा के साथ-साथ विकसित भारत की भी झलक दिखाता है…हमने जो बीज बोया है, वह बहुत तेजी से बढ़ रहा है।
2’ये एक बड़ा वैश्विक आयोजन, 120 से अधिक देश ले रहे भाग’; पीएम मोदी ने की भारत टेक्स की तारीफ,भारत टेक्स 2025, कच्चे माल से लेकर तैयार उत्पादों तक वस्त्रों की संपूर्ण मूल्य श्रृंखला को एक ही मंच पर लाने वाला एक अनूठा कार्यक्रम है।
3 PM मोदी ने भारत-मंडपम में ‘भारत-टेक्स 2025’ में भाग लिया, बोले- टेक्सटाइटल एक्सपोर्ट ₹3 लाख करोड़ पहुंचा, 2030 तक ₹9 लाख करोड़ पहुंचाने का टारगेट।
4 भागवत बोले-पूरे हिंदू समाज को एकजुट करना चाहता है संघ, यह देश का जिम्मेदार समाज; भारत को अंग्रेजों ने नहीं बनाया, यह सदियों से मौजूद था।
5 कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को भारत आ रहे हैं। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। साथ ही वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार कतर के अमीर के साथ उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा।
6 राष्ट्रपति ने किया ‘आदि महोत्सव’ का शुभारंभ, कहा- आदिवासी आगे बढ़ेंगे, तभी होगी देश की प्रगति।

7 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को नई दिल्ली में ‘आदि महोत्सव’ का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में जनजातीय समाज के समग्र विकास के लिए कई प्रभावी कदम उठाए गए हैं और जनजातीय विकास बजट पांच गुना बढ़ाकर 1.25 लाख करोड़ रुपये किया गया है।
8 विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को ओमान के समकक्ष बद्र अलबुसैदी के साथ व्यापार, निवेश और उर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग पर व्यापक चर्चा की। जयशंकर आठवें हिंद महासागर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ओमान की राजधानी मस्कट पहुंचे हैं।
9 आज होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक टली, 19 फरवरी को होगा मंथन; 20 को मिल सकता है दिल्ली के नये मुख्यमंत्री।
10 अमेरिका से डिपोर्ट भारतीयों का तीसरा बैच भारत पहुंचा, अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड, इसमें 112 लोगों के होने की खबर; कल 116 आए थे।
11 दिल्ली भगदड़ पर तीन सरकारी बयान, उलझी जांच, पुलिस बोली- दो ट्रेनों के मिलते-जुलते नाम से भ्रम हुआ, रेलवे बोला- एक व्यक्ति के फिसलने से स्थिति बिगड़ी।
12 दिल्ली भगदड़ केस, 18 मौतों का जिम्मेदार कौन, RPF अफसर बोले- गलत अनाउंसमेंट से हुआ हादसा, रेलवे ने कहा- भीड़ ज्यादा थी।
13 जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो… नई दिल्ली स्टेशन पर फिर उमड़ी भीड़, महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाली हर ट्रेन में मारामारी।

14 टोल टैक्स और फास्टैग से जुड़े नए नियम आज से लागू, अब लापरवाही पर लगेगा मोटा जुर्माना।
15 टॉप-10 कंपनियों में 8 की वैल्यू ₹2 लाख करोड़ गिरी, रिलायंस टॉप लूजर, इसकी वैल्यू ₹67,527 करोड़ कम हुई; एयरटेल और ICICI बैंक की बढ़ी।
16 मौसम के तीखे तेवर से इस वर्ष जनवरी सामान्य से अधिक गर्म रही। फरवरी में भी राहत नहीं मिली। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि मार्च का महीना भी उम्मीद से अधिक गर्म रहेगा। इस दौरान लोगों को मई-जून जैसी गर्मी झेलनी पड़ सकती है।
17 दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़- दिल दहलाने वाली घटना, 2 ट्रेनों के लेट होने से प्लेटफॉर्म पर भीड़ बढ़ी, ब्रिज पर लोग गिरे, भीड़ कुचलती चली गई।
18 रेलवे स्टेशन पर कैसे हुई भगदड़? हाई लेवल कमेटी करेगी जांच, सीसीटीवी फुटेज भी खंगालेगी पुलिस।
19 नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हर घंटे बेची गईं 1500 जनरल टिकटें, क्या ये भी एक कारण रहा भगदड़ का?
20 सामान ढोने वाले ठेले से ढोए शव’: 44 वर्षों में नहीं देखी कभी ऐसी भीड़; कुलियों ने बताई भगदड़ की खौफनाक कहानी।
21 ‘ये हादसा नहीं नरसंहार, कौन है जिम्मेदार’, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर कांग्रेस ने रेल मंत्री का इस्तीफा मांगा।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे पर दुख व्यक्त किया है। पीएम ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है -कहा- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों।
23 विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी दुख जताया है। उन्होंने कहा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है।
24 दुनिया के भविष्य के केंद्र में भारत, कई मामलों में अग्रणी भूमिका निभा रहा; कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी।
25 पीएम मोदी ने कहा, आप विकसित भारत के विकास की गति देख रहे हैं। सिर्फ एक दशक में भारत दुनिया की शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन गया है। अगले कुछ वर्षों में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
26 पीएम मोदी ने कहा, मुझे कभी-कभी आश्चर्य होता है कि अगर वर्ष 2014 में देशवासियों ने हमें आशीर्वाद नहीं दिया होता, तो क्या होता। बदलाव की नई क्रांति शुरू नहीं होती। देश तो पहले भी चल रहा था। कांग्रेस की विकास की रफ्तार और कांग्रेस की भ्रष्टाचार की रफ्तार, अगर चलती रहती, तो क्या होता।
27 केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करने की तारीखों का एलान कर दिया है। केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना  की 19वीं किस्त 24 फरवरी, 2025 को जारी करेगी।

28 नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की भगदड़ पर बोले लालू यादव,फालतू है कुंभ, कोई मतलब नहीं; लालू के बयान पर सियासी पारा हाई, NDA ने दिया तगड़ा जवाब।
29 अमेरिका ने 116 और भारतीयों को जबरन लौटाया, पुरुषों को हथकड़ी-बेड़ियां लगाईं, अमृतसर एयरपोर्ट से 5 घंटे बाद घर भेजा; तीसरा बैच भी आज आ गया ।
30 सब सोच रखा है तो हमारी जरूरत ही क्या है; आर-पार के मूड में हरियाणा बीजेपी नेता अनिल विज, ‘अन्याय’ पर भड़के।
31 महाकुंभ में जबरदस्त भीड़, पुलिस चेन बनाकर आगे चल रही, ताकि भगदड़ न हो; 10 किमी पैदल चलना पड़ रहा, आज 82 लाख ने डुबकी लगाई।
32 अयोध्या जा रहे मां-बेटे समेत 4 श्रद्धालुओं की मौत, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हादसा, खड़ी बस से टकराई ट्रैवलर; 6 जख्मी।
33 पत्नी व भाई संग अजमेर गरीब नवाज के दर पर पहुंचे प्रमुख उद्योगपति गौतम अडानी, बताया सभी के लिए बरकत और सलामती की दुआएं मागी।
34 नई दिल्ली भगदड़ मामला- स्टेशन पर CRPF की तैनाती:26 फरवरी तक काउंटर प्लेटफॉर्म टिकट बंद, 60 स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाने की तैयारी।
35 पंजाब में SGPC अध्यक्ष ने अचानक इस्तीफा दिया:अकाल तख्त जत्थेदार की पोस्ट को वजह बताया; इसमें ज्ञानी हरप्रीत सिंह को हटाया था।

36 केंद्रीय मंत्री अठावले बोले- हिन्दू-मुस्लिम की शादी लव जिहाद नहीं:कहा- धर्मांतरण के लिए कानून हो; महाराष्ट्र सरकार ने 3 दिन पहले कमेटी बनाई।
37 सीधी में खाई में गिरी बोलेरो, 4 की मौत:हादसे में 4 लोग घायल; सिंगरौली से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे सभी लोग।
38 अवैध कोयला खदान धंसी, पति-पत्नी की दबकर मौत:शहडोल में जेसीबी से निकाले जा सके शव; खनन माफिया के खिलाफ ग्रामीणों का हंगामा।
39 परीक्षा पे चर्चा एपिसोड 7:मैरी कॉम, अवनी और सुहास ने कहा- फेल्‍योर कामयाबी का सबसे बड़ा पार्ट; खुश रहें, पर संतुष्‍ट कभी न हों। 40 दिल्ली-NCR के बाद बिहार में भी भूकंप:लोग बोले- लगा जैसे झटके से ट्रेन रुकी; PM मोदी ने लोगों से शांत रहने की अपील की।
41 अमेरिका से वापस भेजे गए भारतीयों के साथ फिर से अमानवीय व्यवहार, सिखों की उतरवाई गई पगड़ी।
42 अमेरिका से भारत लौटे अवैध प्रवासियों के साथ फिर से अमानवीय व्यवहार, सिखों की उतरवाई गई पगड़ी।
43 तात्या टोपे : 1857 के तिलिस्मी नायक, जिन्होंने आखिरी सांस तक आस नहीं छोड़ी।
===================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *