बीकानेर की पावन भुमि पर 23 मार्च से 29 मार्च तक 7 दिवसीय कार्यक्रम

shreecreates

बीकानेर , 12 फ़रवरी। श्रीमद् भागवत कथा श्री द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज का कार्यक्रम को लेकर आज भूमि पूजन हुआ। 7 दिवसीय कार्यक्रम का आज विधि-विधान से भुमि पुजन महाध्वज स्थापित सम्पूर्ण महायज्ञ शाला निर्माण के लाभार्थी स्व सुरजाराम टाक की स्मृति में और अमरचंद गहलोत परिवार की देख में होगा। इस पुनीत कार्य की जिम्मेदारी स्व सुरजाराम जी टाक के पुत्र झवरलाल टाक और अमरचंद के पुत्र भगाराम जी गहलोत ने ली।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

बीकानेर की पावन धरा पर प्रथम बार श्री जंगलेश्वर 108 कुंडी गौरी शंकर महायज्ञ यज्ञ सम्राट पंडित योगेश बिस्सा के सानिध्य में 121 ब्राह्मणों के द्वारा 23 मार्च से 29 मार्च तक दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा और 7 दिनों तक कुल 108 जोड़े इस महायज्ञ में बैठेंगे। जो 15 फरवरी से 15 मार्च तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर इस महायज्ञ का हिस्सा बन सकते हैं। वही मुख्य यज्ञ शाला पर यजमान के रूप में स्व सुरजाराम टाक और अमरचंद गहलोत परिवार बैठेगा जो यह संपूर्ण यज्ञ शाला का निर्माण करवा कर इस पुण्य के लाभार्थी बने।

pop ronak
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

साथ ही संतोषानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा की श्रीमद भागवत कथा 23 मार्च से 29 मार्च तक श्री बालाजी सेवा धाम के पीठाधीश्वर अनंत विभूषित महामंडलेश्वर आचार्य बजरंग दास जी महाराज श्री बालाजी धाम नागौर की मधुर वाणी से होगी।
सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया 25 मार्च से 27 मार्च तक बीकानेर की पावन धरा पर अनंत श्री विभूषित पशिचमाम्नाय श्री द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज का बीकानेर प्रवास रहेगा। 25 मार्च को बीकानेर शंकराचार्य जी का नगर भ्रमण रेलवे स्टेशन से कोटगेट, जेल रोड, गुज़रो का मौहल्ला,बागडी मोहल्ला, बड़ा बाजार, लक्ष्मी नाथ मंदिर होते हुए आयोजन स्थल पहुंचेंगे। शंकराचार्य जी का प्रवचन चरण पादुका पूजन दिक्षा का कार्यक्रम भी रहेगा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष की तरह पीबीएम हेल्प कमेटी की और से आयोजित कार्यक्रम रक्त दान शिविर, गरीब महिलाओं को रोजगार हेतु शिलाई मशीनें भेंट, स्व राम सिंह जी देसलसर आत्मानंद गौरव सम्मान समारोह 26 मार्च को सुबह 11 बजे होगा।
उक्त कार्यक्रम जंगलेश्वर महादेव मंदिर परिसर गोपेश्वर बस्ती बीकानेर में हो जिसको लेकर आज विधि-विधान से भूमि पूजन डंडी स्वामी बोधा आश्रम की मौजूदगी में विधिवत मंत्रोच्चार के साथ हुआ। जिसमें संतोषानंद सरस्वती महाराज, यज्ञ सम्राट पंडित योगेश बिस्सा, सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित, राजकुमार किराडू, किशन लाल मोदी,बजरंग उपाध्याय, लक्ष्मी नारायण सोनी, अमर नाथ भादाणी, विनोद भोजक, शिवलाल तेजी, ज्ञान चंद सोनी, सचिन मोदी, आशिश दाधिच, मागिलाल जोशी मौजूद रहे और चांद रतन बिस्सा, बिरमदेव नाई, रतन लाल सेवग सह पत्नी जोड़े के साथ मौजुद रहे भूमि पूजन और महायज्ञ के महा ध्वज की स्थापना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *