मगन बिस्सा की 5वीं पुण्य तिथि पर 14 फरवरी को रक्तदान व स्वास्थ्य जांच का शिविर


बीकानेर , 13 फ़रवरी। एवरेस्ट पर्वतारोही मगन बिस्सा की 5वीं पुण्य तिथि पर रक्तदान व स्वास्थ्य जांच का शिविर का आयोजन किया जा रहा है । एडवेंचर फाउंडेशन के आर के शर्मा ने बताया कि जवाहर नगर में प्रातः 11 बजे रक्त दान शिविर लगाया जा रहा है। डा. सुषमा बिस्सा ने बताया कि इस शिविर में वुमन एंपावरमेंट की ओर से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विजयलक्ष्मी व्यास एवं एक्यूप्रेशर के महेश भोजक अपनी सेवाएं देंगे


