बीकानेर में आयोजित होगी 7 वीं जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता
हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!
बीकानेर , 27 अक्टूबर। 7 वीं जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता क आयोजन अ्रगवाल समाज चेतना समीति में 29 अक्टुबर 2023 को बीकानेर जिला कराटे डु एसोसिएशन के तत्वधान में होने जा रहा है। आयोजन सचिव सेंसई विवेक अग्रवाल के अनुसार इस कराटे प्रतियोगिता में करीब 120 खिलाड़ी भाग लेंगे । जिला स्तरीय इस खेल प्रतियोगिता में जीतने वाले विजेता राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। बीकानेर टेक्नीकल हेड सेंसई रियाजुदिन अंसारी इस प्रतियोगिता में मुख्य जज की भुमिका निभायेगें।