बुधवार,08 मई देश दुनिया के 43 विशेष समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
वैशाख कृष्ण पक्ष अमावस्या
============================
1 PM बोले- कांग्रेस का 4 जून के बाद इनका झंडा उठाने वाला भी नहीं मिलेगा।
2 तीसरे चरण में 93 सीटों पर 64.58 फीसदी मतदान, असम में सबसे ज्यादा 81.71 फीसदी वोटिंग।
3 तेलंगाना-आंध्रा में आज मोदी तीन जनसभाओं व एक रोड शो में होंगे शामिल।
4 लालू ने कहा- मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए, मोदी बोले- I.N.D.I.A. के इरादे सामने आए।
5 लोकसभा चुनाव 2024, चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ से मुसलमानों पर आपत्तिजनक पोस्ट हटाने को कहा, कर्नाटक भाजपा ने शेयर की थी पोस्ट।
6 हरियाणा सरकार से 3 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन वापस लिया, सरकार अल्पमत में, लेकिन संकट नहीं; 2 महीने पहले फ्लोर टेस्ट पास किया था, BJP ने संकट को नकारा, दावा- 47 MLAs का समर्थन।
7 पूर्व प्रधानमंत्री राव के परिजनों ने की पीएम मोदी से मुलाकात; राव को भारत रत्न देने के लिए जताया आभार।
8 मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को BSP कॉर्डिनेटर पद से हटाया, ‘परिपक्वव ‘ होने तक उत्तराधिकारी भी नहीं रहे।
9 जल रहे जंगल: उत्तराखंड में जमकर तबाही मचा रही वनाग्नि, आग बुझाने के लिए वन विभाग ने झोंकी पूरी ताकत; सीएम धामी आज करेंगे बैठक।
10 एक बार फिर शनिवार को होगा कारोबार, 18 मई को एनएसई विशेष सत्र का करेगा आयोजन।
11 पश्चिम बंगाल में बारिश से 12 लोगों की मौत, आंधी से कई जगह पेड़ गिरे, रेल सेवा पर भी असर; 10 मई तक खराब मौसम का अलर्ट।
12 ‘राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट सकती है कांग्रेस’, पीएम मोदी ने I.N.D.I.A गठबंधन पर किया झूठा हमला।
13 ‘तेलंगाना में निवेश करना चाहती थी टेस्ला लेकिन BJP ने जबरन गुजरात भेज दिया…’, CM रेवंत रेड्डी का दावा।
14 मतदान के अनोखे रंग, सुरक्षा घेरा तोड़ पीएम मोदी से मिलने पहुंची बच्ची; गुजरात CM के बेटे ने व्हीलचेयर से डाला वोट।
15 कश्मीर के कुलगाम में 2 आतंकी ढेर, लश्कर कमांडर बासित डार मारा गया; फायरिंग से घर में आग लगी, इसी में आतंकी छिपे थे।
16 तिहाड़ में ही रहेंगे CM केजरीवाल, सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं, 9 मई को होगी अगली सुनवाई।
17 लोकसभा चुनाव 2024: शेखर सुमन और कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा भाजपा में शामिल।
18 पुतिन 5वीं बार रूस के राष्ट्रपति बने, 33 शब्दों में शपथ ली, कहा- दुश्मनों से भी रिश्ते सुधारेंगे; सेना ने 21 तोपों की सलामी दी।
19 चुनाव के बीच बसपा सुप्रीमो ने क्यों छीनी आकाश आनंद की कुर्सी? अखिलेश यादव ने बताई असली वजह।
20 Pakistan : अब इमरान खान के साथ जेल में रहेंगी पत्नी बुशरा बीबी, जानिए क्यों ?
21 IPL में एक हरकत की वजह से ऋषभ पंत पर लग सकता है एक मैच का बैन।
22 लू का कहर, हीट स्ट्रोक के लक्षणों को पहचानें, लू से बचने के आसान उपाय : IMD alert Heatwave .
23 एमपी में आंधी-तूफान से तबाही, दो की मौत, 30 से ज्यादा घायल, कलेक्टर पहुंची अस्पताल।
24 T20 World Cup 2024 के लिए भारत समेत सभी 20 टीमों का स्क्वॉड।
25 Diabetes रोगियों के लिए 3 गजब की सब्जियां जो गर्मियों में तेजी से कम करेंगी Blood Sugar लेवल।
26 PM पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया जोरदार हमला, कहा- ‘डगमगा रही है मोदी जी की कुर्सी! वक्त बदल रहा है, अब दोस्त दोस्त ना रहा…!
27 एस्ट्राजेनेका ने क्यों वापस ली कोविड-19 वैक्सीन ?
28 मार्केट से वापस मंगाई कोविशील्ड वैक्सीन: जानलेवा साइड इफेक्ट्स के बाद Astrazeneca का बड़ा फैसला
29 पित्रोदा बोले- ईस्ट वाले चीनी, साउथ वाले अफ्रीकन दिखते हैं:कांग्रेस बोली- बयान नामंजूर, PM बोले- शहजादे के फिलॉसफर ने चमड़ी के आधार पर गाली दी।
30 कपिल सिब्बल ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा-धर्म के नाम पर मांग रहे वोट।
31 ‘PSU को कांग्रेस ने बिगाड़ा, हमने संवारा’, वित्त मंत्री का आंकड़ों के साथ राहुल गांधी को करारा जवाब।
32 MP-राजस्थान में तीन दिन हीटवेव का अलर्ट:दिल्ली में तापमान 42 डिग्री पहुंचा; छत्तीसगढ़-झारखंड में बारिश, बिहार में बिजली गिरने से दो मौतें।
33 आने वाली 4 जून को NDA सरकार गिरने वाली है, पीएम मोदी घबराए हुए हैं : तेजस्वी यादव
34 जनतंत्र जनता के निर्माण का एक अभियान है जो कभी थमता नहीं।
35 आकाश आनंद के भाजपा पर निशाना साधने के बाद मायावती ने पार्टी का पद, उत्तराधिकार वापस लिया।
36 भाजपा के लगातार धर्म के नाम पर वोट मांगने पर चुनाव आयोग की चुप्पी क्या कहती है ?
37 प्रज्वल रेवन्ना केस: अदालत ने मीडिया को एचडी देवगौड़ा, कुमारस्वामी को यौन उत्पीड़न वीडियो से जोड़ने से रोका।
38 लोकसभा चुनाव: मुस्लिम मतदाताओं को परेशान करने का आरोप, विपक्ष ने कहा- भाजपा मतदान प्रभावित कर रही है।
39 अग्निपथ योजना का सेना की क्षमता पर बुरा प्रभाव पड़ेगा: पूर्व सैनिक।
40 भारतीय परिवारों की बचत घटने और देनदारियां बढाती जा रही है।
41 गुजरात: आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या के मामले में भाजपा के पूर्व सांसद बरी, कोर्ट ने जांच पर सवाल उठाए।
42 गुजरात में बीजेपी नेता के बेटे ने बूथ कैप्चर किया:लाइव स्ट्रीम में कहा- EVM अपने बाप की; FIR हुई तो भागा, दो हिरासत में।
43 केरल में वेस्ट नाइल फीवर का अलर्ट, 6 केस मिले:एक मौत की खबर, मच्छरों के काटने से फैलती है बीमारी।
===============