मंगलवार , 28 मई देश दुनिया के 43 विशेष समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष पंचमी
============================
1 छठे चरण में वोटर टर्नआउट 63.37% रहा:इसमें पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा मतदान किया; चौथे फेज में सबसे ज्यादा टर्नआउट।
2 पीएम मोदी का दावा: ‘TMC अस्तित्व के लिए लड़ रही, BJP के लिए सबसे ज्यादा फायदे वाला राज्य होगा बंगाल।
3 लोकसभा चुनाव-2024:राहुल बोले- मोदी बायोलॉजिकल नहीं हैं, उन्हें परमात्मा ने धरती पर अडाणी-अंबानी की मदद करने के लिए भेजा है।
4केजरीवाल की जमानत पर तत्काल सुनवाई से SC का इनकार:कहा- CJI फैसला लेंगे; मेडिकल ग्राउंड पर 7 दिन बेल बढ़ाने की मांग की थी।
5 ‘एमएसपी की गारंटी पक्की; किसानों को GST से मिलेगी मुक्ति, कांग्रेस की सरकार बनी तो…’ पंजाब से खरगे का वादा।
6 प्रियंका गांधी बोलीं-हिमाचल को केंद्र से एक रुपया नहीं मिला, कहा-आपदा से निकले तो सरकार गिराने की कोशिश की, PM खुद को देवता समझते हैं।
7 मिजोरम में लैंडस्लाइड से 13 की मौत, 16 लापता, रेमल तूफान के कारण बारिश से पत्थर की खदान ढही; असम में भी एक की मौत।
8 आखिरी रण में PM मोदी और उनके 5 मंत्री; शिबू सोरेन की बहू, लालू की बेटी और वीरभद्र के बेटे समेत दांव पर इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा।
9 लालू यादव ने लोकसभा चुनाव परिणाम के पहले कर दी भविष्यवाणी, बोले- मोदी तो गए।
10 नीतीश कुमार फिर मारेंगे पलटी? तेजस्वी के नए बयान से बिहार में मची खलबली, CM को दे दिया खुला ऑफर।
11 मुख्यमंत्री केजरीवाल और शराब घोटाले के आरोपी के बीच सीधे मैसेज के मिले सबूत, ED ने कोर्ट में किया बड़ा दावा।
12 नौतपा में रामलला की सेवा में बदलाव, कूलर नहीं, अब AC की हवा लेंगे भगवान, हल्के सूती कपड़े पहनाए गए; लस्सी और रसीले फलों का भोग।
13 पुणे पोर्श केस- सरकारी अस्पताल में बदला गया था सैंपल, नाबालिग के बिल्डर पिता ने ₹3 लाख घूस दी, अस्पताल कर्मचारी ने डॉक्टरों तक पहुंचाई।
14 हरियाणा में जिस सीट पर मोदी-राहुल आए,वहां सबसे कम वोटिंग, योगी-प्रियंका जहां पहुंचे, वोटिंग में वह सीट टॉप; हिसार-गुरुग्राम से दूर रहे दिग्गज।
15 दो दिन हीटवेव का अनुमान, फलोदी में पारा 49.4°, लगातार तीसरे दिन देश में सबसे गर्म; झांसी में 132 साल बाद सबसे ज्यादा गर्मी।
16 अगली महामारी का आना तय है, टॉप ब्रिटिश वैज्ञानिक की चेतावनी; WHO ने भी शुरू की तैयारी।
17 गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर।
18 मोदी आखिरी फेज की वोटिंग से पहले कन्याकुमारी जाएंगे: विवेकानंद शिला पर 2 दिन ध्यान लगाएंगे, 2019 में केदारनाथ में 17 घंटे गुफा में रहे थे।
19 मोदी बोले- TMC बंगाल में अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही:मुझे गंदी नाली का कीड़ा कहा गया, अब मैं गाली प्रूफ बन गया हूं।
20 मिजोरम में लैंडस्लाइड से 17 की मौत, इनमें 2 बच्चे:रेमल तूफान के कारण बारिश से पत्थर की खदान ढही; असम में भी दो की मौत।
21डेरा मैनेजर की हत्या के केस में राम रहीम बरी:हाईकोर्ट ने CBI कोर्ट का फैसला रद्द किया; पत्रकार हत्याकांड और साध्वी रेप केस में जेल में रहेगा।
22 सिर्फ बातें बनाते हैं जिम्मेदारी से बच रहे… दिल्ली अस्पताल अग्निकांड में एलजी VS सीएम, दिए जांच के आदेश।
23 कुर्सी की पेटी बांध लीजिए… बांसगांव में बोतल का पानी सर पर डालते राहुल गांधी बोले- तापमान बढ़ रहा है।
24 आने वाली 4 जून को इंडी वालों के आंसू गिरेंगें, कईयों को मिर्गी आएगी.. चटाचट चटाचट’ जीतन राम मांझी का तेजस्वी पर पलटवार।
25 चलते-चलते बीच रास्ते में रुक गई लखनऊ मेट्रो, लोगों में मच गया हड़ंकप।
26 पारा@49 डिग्री…गर्मी से धधक रही दिल्ली, डरा रहा हीट इंडेक्स और ह्यूमिडिटी का कनेक्शन।
27 दुनिया के मुस्लिम देशों के साथ बैठक क्यों कर रहे हैं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, ड्रैगन का एजेंडा जानें।
28 क्या गलत हाथों में जा रहे हैं भारतीय हथियार? रक्षा मंत्रालय ने तेज की वेपन एक्सपोर्ट की निगरानी।
29 गृहमंत्री अमित शाह ने नवीन पटनायक सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘चावल वाली सरकार बनाम झोले वाली सरकार।
30 आपका हर वोट लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करेगा : राहुल गांधी
31 पाकिस्तान से फिर आई राहुल, केजरीवाल और ममता के लिए शुभकामनाएं, फवाद चौधरी ने कहा- नरेंद्र मोदी की शिकस्त जरूरी।
32 राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप नेता आतिशी को भेजा समन, भाजपा ने बोला हमला।
33 मिजोरम में बारिश के कारण खदान धंसने से अब तक 21 लोगों की मौत, कई लापता।
34 विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे संविधान और आरक्षण के मुद्दों का दलितों पर कैसा असर।
35 लोकसभा चुनाव के छठे चरण में कुल 63.37 प्रतिशत मतदान।
36 नोएडा हिट एंड रन केस : दिल्ली में एम्स के सामने निर्माणाधीन इमारत की पार्किंग में छुपाई गई थी गाड़ी।
37 कोलकाता में बांग्लादेशी सांसद अज़ीम की हत्या: कसाई ने मौके पर जाकर बताया- कैसे किया था कत्ल।
38 पीएम मोदी ने संदेशखाली का ज़िक्र करते हुए टीएमसी पर लगाए आरोप।
39 नीतीश के गढ़ नालंदा में सांप्रदायिक दंगों का लोकसभा चुनाव पर कितना असर ?
40 पटना यूनिवर्सिटी के छात्र की दिन दहाड़े हत्या, बिहार में क़ानून व्यवस्था पर उठते सवाल।
41 दिल्ली दंगों के मामले में उमर ख़ालिद को फिर नहीं मिली ज़मानत।
42 भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी की कहानी, जो कभी ‘फेक न्यूज़ का शिकार’ हुआ था।
43 सऊदी अरब ने कहा- फ़लस्तीन के अस्तित्व के बिना इसराइल नहीं रह सकता।
=============================