मदुरै तेरापंथ सभा का शपथग्रहण समारोह तिरुपुर में संपन हुआ

shreecreates

मदुरै , 28 मई। तिरुपुर में स्थानीय तेरापंथ भवन में मदुरै तेरापंथ सभा का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: 11 बजे मुनि श्री जी के नमस्कार महामंत्र, एवं जाप से हुआ।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

तेरापंथ सभा के निवर्तमान अध्यक्ष अशोककुमार जीरावला ने तेरापंथ सभा मदुरै 2024-26 के नवमनोनीत अध्यक्ष गौतमचंद गोलेछा को शपथ दिलाई । नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौतमचंद गोलेछा ने अपनी नवगठित टीम को शपथ दिलाई । कार्यक्रम में तेरापंथ परिवार एवं जैन समाज के कई वरिष्ठ एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सभी भाइयों ने नवमनोनित अध्यक्ष गौतमचंद गोलेछा एवं उनकी नवगठित टीम के लिए ओम् अर्हम से स्वागत किया ।

pop ronak

मदुरै तेरापंथ सभा की तरफ से निवर्तमान अध्यक्ष अशोक कुमार जीरावला ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौतमचंद गोलेछा का एवं निवर्तमान मंत्री अभिनंदन बागरेचा ने नवनिर्वाचित मंत्री अभिषेक कोठारी को मारवाड़ की आन और शान साफा पहना कर सम्मान किया । वही सभा की तरफ से माला एवं दुपट्टा पहना कर मोहनलाल तातेड, गौतमचंद पालगोता , उपासक धनराज लोढ़ा, मोहनलाल बोथरा आदि ने सम्मान किया । उपस्थित सभी ने ॐ अर्हम से होशला बढ़ाया।

मुनि श्री रश्मि कुमार जी एवं मुनि श्री प्रियांशु कुमार जी ने नवमनोनित टीम को संघ एवं संघपति के प्रति पुर्ण निष्ठा रखते हुए संघ सेवा कर संघ हित में हर कार्य कर अपना एवं समाज का नाम रोशन करने का कहा।
तेरापंथ सभा निवृतमान अध्यक्ष अशोक जीरावला, निवर्तमान मंत्री अभिनंदन बागरेचा , उपासक धनराज लोढ़ा, ते.महिला मंडल अध्यक्ष लता कोठारी, उपासिका सरोज लोढ़ा, आदि ने भी मदुरै तेरापंथ सभा की नवगठित टीम को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।कार्यक्रम में भारी उपास्थिति नज़र आई ।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोलेछा ने गुरुदेव के प्रति एवं मुनि श्री जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की एवं मदुरै तेरापंथ समाज के सभी मेंबर का आभार जताया, वही नव मनोनीत मंत्री अभिषेक कोठारी ने भी सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया ।

श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा मदुरै, की 2024-2026 की नवगठित टीम इस प्रकार है।अध्यक्ष-गौतमचंद गोलेछा , उपाध्यक्ष- धीरज दुगड़, अभिनंदन बागरेचा , मंत्री – अभिषेक कुमार कोठारी,सहमंत्री – जितेंद्र कुमार सुराणा, कमलेश संकलेचा, कोषाध्यक्ष- धीरज पारख ,संगठन मंत्री- नैनमल कोठारी, निवर्तमान अध्यक्ष – अशोककुमार जीरावला, मीडिया प्रभारी – राजकुमार G. नाहटा ,सलाहकार- ओमप्रकाश कोठारी,  मोहनलाल गोलेछा, विनोद कुमार गीया, विजयसिंह भटेरा ,शनिवार सामयिक प्रभारी – मोहनलाल तातेड़, प्रवीण कुमार बुरड, ज्ञानशाला प्रभारी – धनराज लोढ़ा, ज्ञानशाला संयोजिका – बबिता लोढ़ा,तेरापंथ नेटवर्क संयोजक – अक्षय लोढ़ा, जैन विद्या प्रभारी – दीपिका फुलफागर, कार्यकारिणी समिति के सदस्य में अमृत चोपडा, अरुण गोलेछा, गौतमचंद पालगोता, जितेंद्र चोपड़ा, मोहनलाल बोथरा, महावीर भंसाली, पंकज कोठारी, पवन कुमार चोपड़ा, श्रेयांश डागा, विकास संकलेचा को नियुक्त किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *