मंगलवार , 9 जुलाई देश दुनिया के43 विशेष समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आषाढ़ शुक्ल पक्ष तृतीय
==============================
1 मॉस्को में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत; भारत-रूस शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा।
2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस की राजधानी मॉस्को में भारतीय समुदाय के लोगों के साथ मुलाकात की। भारतीय समुदाय के सभी लोग मॉस्को स्थित कार्लटन होटल में पीेम मोदी से मिलने आए थे।
3 मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की मुलाकात पर अमेरिका की अपील; कहा- भारत यूक्रेन की संप्रभुता का मुद्दा उठाए।
4 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 से 9 जुलाई तक रूस की आधिकारिक यात्रा पर हैं। इस दौरे में भारत और रूस के बीच फाइटर जेट SU-57, एंटी टैंक गोले की फैक्ट्री, मैंगो आर्मर-पियर्सिंग टैंक राउंड की फैक्ट्री और मिलिट्री लॉजिस्टिक्स पर अहम समझौते हो सकते हैं।
5 कठुआ में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, 5 जवान शहीद; 5 घायल जवान पठानकोट मिलिट्री हॉस्पिटल रेफर; कश्मीर टाइगर्स ने हमले की जिम्मेदारी ली।
6 राहुल गांधी बोले- मुझे नहीं लगता मणिपुर के हालात सुधरेंगे, ग्राउंड लेवल पर कोई इम्प्रूवमेंट नहीं; PM मोदी एक-दो दिन का वक्त निकालकर यहां आएं,और जनता की आवाज सुनें’, राहुल गांधी की प्रधानमंत्री मोदी से अपील।
7 राहुल गांधी का रायबरेली दौरा आज: अपनों की सुनेंगे समस्या, जानेंगे जिले के विकास की हकीकत।
8 SC ने कहा-NTA पेपर लीक वाले सेंटर्स की जानकारी दे, जिन स्टूडेंट्स को फायदा हुआ, उनके बारे में भी 10 जुलाई तक बताए; 11 को सुनवाई।
9 हेमंत कैबिनेट में चंपाई-रामेश्वर समेत 11 ने ली शपथ, झारखंड विधानसभा में सीएम ने फ्लोर टेस्ट पास किया, पक्ष में 45, विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा।
10 हेमंत सोरेन की फिर बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जमीन घोटाले में ED पहुंचा सुप्रीम कोर्ट।
11 SBI: एसबीआई और गोल्डमैन सैश ने अलग-अलग रिपोर्ट के जरिये बजट के लिए दी सलाह, जमा पर कर व्यवस्था में बदलाव जरूरी।
12 महाराष्ट्र के 6 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, मुंबई के सभी स्कूल-कॉलेज आज बंद रहेंगे; असम में बाढ़ के चलते अब तक 85 की मौत।
13 यूक्रेन में बच्चों के अस्पताल समेत पांच जगहों पर रूसी हमला, 30 से ज्यादा लोगों की मौत।
14 मोदी से कितने अलग पुतिन, हुयी मुलाकात, गरीबी में गुजरा बचपन, दोनों पत्नी से जुदा; मोदी 3 करोड़ तो पुतिन 16 लाख करोड़ के मालिक।
15 राजधानी दिल्ली में ऑर्गन ट्रांसप्लांट का भंडाफोड़, एक डॉक्टर समेत 7 गिरफ्तार।
16 राहुल गांधी मणिपुर हिंसा के प्रभावितों से मिले, जिरिबाम, चुराचांदपुर के रिलीफ कैंप में लोगों से मुलाकात की।
17 ‘भारत जोड़ो यात्रा राजशेखर रेड्डी की पदयात्रा से प्रेरित थी’, पूर्व CM की जयंती पर बोले राहुल।
18 राहुल गांधी ने कहा कि राजशेखर रेड्डी एक सच्चे जननायक थे। उन्होंने समर्पण भाव से काम किया और राज्य के लोगों के साथ साथ देशवासियों के दिलों में भी नई प्रेरणा जागृत करने का काम किया। गांधी ने यह उम्मीद भी जताई कि राजशेखर रेड्डी की बेटी वाईएस शर्मिला अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाएंगी।
19 सुप्रीम कोर्ट ने माना- NEET-UG का पेपर लीक हुआ, कहा- 2 स्टूडेंट्स की गड़बड़ी की वजह से पूरी परीक्षा रद्द नहीं कर सकते।
20 नीट पर बोला SC- पेपर तो लीक हुआ है, इस बात को नहीं छिपा सकते, सुनवाई अभी भी जारी।
21 बिल्डरों पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा- खरीदारों को दिया जा रहा धोखा, पूरे देश में एक जैसा बने एग्रीमेंट,देश भर में प्रॉपर्टी खरीददारों को चूना लगा रहे बिल्डर, एक नियम तो बन जाना चाहिए: सुप्रीम कोर्ट।
22 कैबिनेट मंत्री की शपथ लेनी थी, राज्यमंत्री की ले ली, एमपी के कांग्रेस विधायक रावत भाजपा की मोहन कैबिनेट के मंत्री बने, दो बार शपथ दिलाई, कांग्रेस विधायक कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे।
24 उन 14 उत्पादों की बिक्री रोक दी है जिनके निर्माण लाइसेंस निलंबित कर दिए गए थे : पतंजलि ने सुप्रीम कोर्ट को बताया।
25 संदेशखाली केस-CBI जांच के खिलाफ ममता सरकार की याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट बोला- बंगाल सरकार ने महीनों तक कोई एक्शन नहीं लिया।
26 जब तक मैं मुख्यमंत्री हूं, किसी को छूट नहीं मिलेगी’, हिट एंड रन मामलों पर CM शिंदे ने जताई चिंता।
27 मुंबई में भारी बारिश के बीच 50 से ज्यादा उड़ानें रद्द या डायवर्ट, सड़कें भी डूबीं; CM शिंदे ने की बैठक।
28 भारी उठापटक के बाद मामुली गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी, BSE का मार्केट कैप 450 लाख करोड़ के ऊपर हुआ बंद।
29 रायबरेली में राहुल गांधी ने कैप्टन अंशुमान की मां से की मुलाकात, अग्निवीर योजना को बताया गलत।
30 गुवाहाटी के नालों में तीन दिन बेटे को तलाशने वाले माँ-बाप का दर्द- ‘आँखें मूंदती हूँ तो बेटा दिखता है।
31 पुरातत्वविदों ने पेरू में 800 साल पुराने अवशेष खोजे हैं. इस खोज में 11 लोगों के शव मिले हैं, जिन पर बेशकीमती गहने है।
32 फ्रांस के संसदीय चुनावों में वामपंथी गठबंधन ने सबसे ज्यादा सीटें जीत ली है।
33 हाथरस हादसा: अस्पतालों ने कहा, ‘सच ये है कि हम तैयार नहीं थे’- बीबीसी पड़ताल
34 मुंबई बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन केस से जुड़ा पब हुआ सील, मालिक ने किया चौंकानेवाला खुलासा।
35 नारायण साकार हरि के लिए 350 महिलाओं ने निःशुल्क किया था काम, ढाई महीने में खड़ी कर दी आस्था की कुटिया।
36 क्रिकेट मुसलमानों के खिलाफ युद्ध… अफगानिस्तान में जश्न मनाने पर आईएस आतंकी आगबबूला, मुस्लिमों से की अपील।
37 400 vs 1 बंदूक, वो डकैत जिसके एनकाउंटर में 52 दिन तक चली थी पुलिस की ‘जंग।
38 मुंबई-दिल्ली-राजस्थान नहीं, राहुल द्रविड़ दूसरी टीम के बनेंगे में टॉर? आईपीएल 2025 के लिए मिला बंपर ऑफर।
39 हॉस्टल की चटनी में तैर रहा था जिंदा चूहा, वीडियो देखकर लोग बोले, घर का खाना खाओ।
40 तुम्हारा रंग काला है… डेढ़ महीने पहले मां बनी पत्नी ने पति को छोड़ा, बच्ची छोड़ गई।
41मोहन लाल बडौली को बीजेपी ने हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया।
42 हरदोई में बड़ा हादसा, झोपड़ी पर बस गुजरने से 4 की मौत, कई घायल।
43 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कठुआ हमले की निंदा की, कहा जवाबी कदम उठाए जाने चाहिए।
=============================