जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्री पार्श्वचन्द्र सूरीगच्छ का संवत्सरि पर्व रविवार को
बीकानेर, 7 सितम्बर। जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्री पार्श्वचन्द्र सूरी गच्छ का संवत्सरि पर्व रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे आसानियों के चौक रामपुरिया उपासरे में वयोवृद्ध साध्वीश्री पद्म प्रभा व सुव्रताश्रीजी के सान्निध्य में सामायिक, प्रतिक्रमण, पौषध व विभिन्न तपस्याओं के साथ मनाया जाएगा।
जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्री पार्श्वचन्द्र सूरी गच्छ के अध्यक्ष रविन्द्र रामपुरिया व मंत्री प्रताप रामपुरिया ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे रामपुरिया उपासरे में साध्वीश्री सुव्रताश्रीजी कल्पसूत्र के मूल पाठ ’’बारासा सूत्र’’ का वांचन करेंगे। करीब साढ़े ग्यारह बजे चैत्य परिपाटी के तहत रामपुरिया उपासरे से श्रावक-श्राविकाओं का समूह गाजे बाजे के साथ उपासरा परिसर के भगवान महावीर स्वामी के मंदिर में दर्शन वंदन कर रवाना होगा।
रविन्द्र रामपुरिया ने बताया कि श्रावक-श्राविकाएं शोभायात्रा के साथ वैदों के महावीरजी मंदिर, भुजिया बाजार के चिंतामणि जैन मंदिर, नाहटा चौक के भगवान आदिनाथ मंदिर सहित विभिन्न जिनालयों के आगे से होते हुए वंदना करते हुए वापस आरंभिक स्थल पहुंचेगा। श्रावकों का सामूहिक प्रतिक्रमण शाम साढ़े चार बजे रामपुरिया उपासरे में तथा श्राविकाओं का शाम चार बजे रामपुरिया मोहल्ले के उपासरे में होगा। उन्होंने बताया कि अनेक श्रावक-श्राविकाओं ने एक से आठ दिन व उससे अधिक की तपस्याएं की है। तपस्याओं की अनुमोदना की गई। पर्युषण पर्व के दौरान भगवान महावीर स्वामी के जिनालय में विशेष अंगी व पूजा और भक्ति की जा रही है।
——