दिवेर विजय स्मृति कार्यक्रम के अन्तर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
बीकानेर , 11 सितम्बर। श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा ‘‘दिवेर विजय स्मृति‘‘ के अन्तर्गत ‘‘महाराणा प्रताप‘‘ के कृतित्व एंव व्यक्तित्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थी मंहक, सीताराम व हर्षिता ने दिवेर विजय पर अपने विचार प्रकट कियें। रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सतपाल मेहरा व डाॅ. भारती साँखला ने महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व एंव कृतिव से सभी को अवगत कराया। महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. शिवराम सिंह झाझड़िया ने कहा कि महाराणा प्रताप अजर है, अमर है तथा मानवता के विजय सूर्य है। ऐसे पराक्रमी वीर सपूत का राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा।
प्राचार्य डाॅ. राजेन्द्र चौधरी ने महाराणा प्रताप के शोर्य एंव बलिदान को याद करते हुए कहा कि आज की युवा पीढी को राष्ट्र के स्वाभिमान के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले प्रताप से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य डाॅ. रफी अहमद, डाॅ. कृष्ण कुमार खत्री, डाॅ. सुशील कुमार दैया, डाॅ. वन्दना शुक्ला एवं समस्त संकाय सदस्यों तथा विद्यार्थियों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन फरसा राम चौधरी ने किया।