राष्ट्रीय तीरंदाजी में संवित धनुर्धरों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
बीकानेर , 20 नवम्बर। गुजरात के नडियाड में आयोजित हुई 68 वीं राष्ट्रीय स्तरीय विद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता में एक बार फिर संवित धनुर्वेद संस्थान के खिलाड़ियों ने प्रदेश का मान बढ़ाया। प्रशिक्षक आशीष आचार्य और दीपक रांकावत ने बताया कि संस्थान की खिलाड़ी प्रतिभा कंडारा ने इंडियन राउंड बालिका वर्ग में राजस्थान टीम के साथ 1979 अंक अर्जित कर स्वर्ण पदक जीता।
संस्थान के खिलाड़ी पार्थ कंडारा ने रिकर्व राउंड बालक वर्ग और मनीष खटोड़ ने 19 वर्ष इंडियन राउंड बालक वर्ग में राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। श्री लालेश्वर महादेव मंदिर शिवमठ, शिवबाड़ी के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंद गिरी जी महाराज ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए निरंतर अभ्यास और कठिन परिश्रम को ही सफलता का मार्ग बताया।