संविधान दिवस पर विधिक जागरूकता सेमिनार आयोजित

shreecreates
  • सर्वहितार्थ में सविंधान का स्थान सर्वोपरि- अतुल कुमार सक्सेना

 

बीकानेर, 26 नवंबर। देश की आत्मा कहे जाने वाले संविधान की गरिमा एवं विकसित स्वरूप को बनाए रखने के लिए श्री जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर द्वारा ‘विधिक जागरुकता शिविर’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अतुल कुमार सक्सेना (जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बीकानेर ), एवं श्रीमती मांडवी राजवी (सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर) तथा रमेश कुमार धालिया (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) के साथ दीप प्रज्वलन, नवकार मंत्र एवं सरस्वती वंदना करने के पश्चात् शालाध्यक्ष विजय कुमार कोचर, प्रधानाचार्या रूपश्री सिपानी, व्यवस्थापक विश्वजीत गॉड एवं वरिष्ठ अध्यापक लोकेश बोड़ा ने माल्यार्पण, शॉल, गुलदस्ता एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उन सभी का सादर स्वागत किया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

शालाध्यक्ष ने अभिनंदन भाषण में अपने विचारों को साझा करते हुए संविधान निर्माण की प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को जीवन में ‘ नियमों की पालना को लक्ष्य प्राप्ति का सबसे सुगम मार्ग’ बताते हुए सभी को संविधान एवं माननीय न्यायपालिका के प्रति सम्म्मान एवं विश्वास बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने स्वयं को शाला का भूतपूर्व विद्यार्थी बताकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए अपने संबोधन में ” देश में संविधान का स्थान सर्वोच्च बताते हुए न्यायपालिका को उसका चौकीदार बताया।

pop ronak

विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत लघु-नाटिका के माध्यम से उठाए गए महिला उत्पीड़न एवं साइबर क्राइम के ज्वलंत मुद्दों पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए अपने आस-पास हो रही इस प्रकार की किसी भी समस्या के लिए नि:शुल्क न्यायिक सेवा प्राप्त करने के बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी स्वेच्छा से लक्ष्य निर्धारण कर उसके प्रति समर्पित भाव से सफलता प्राप्त करने के लिए “गो फॉर गुड, ट्राई फॉर बेटर एंड कॉम आउट विद बेस्ट” का मन्त्र दिया। प्रधानाचार्या ने सभी सम्मानित अतिथिगण का इस ‘मार्गदर्शन विधिक शिविर’ के लिए अपना अमूल्य समय एवं विषय विशेष जानकारी तथा जीवन में लक्ष्य निर्धारण के लिए दिए गए मूल मन्त्र व कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी उपस्थित सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

शाला सचिव सीए माणक कोचर तथा सीईओ सीमा जैन ने मुख्य अतिथि एवं सम्मानितगण का शाला पधारने पर आभार प्रेषित करते हुए विशेष प्रार्थना सभा एवं शिविर आयोजन के लिए वरिष्ठ अध्यापक लोकेश बोड़ा एवं उनकी टीम को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *