पुलिस ने पीछा किया तो पलट गई कार
- बेरिकेड्स तोड़कर भागी थी कार, ड्राइवर को गिरफ्तार किया
बीकानेर , 30 नवम्बर। बीकानेर के महाजन थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कार का पीछा किया तो ड्राइवर ने कार इतनी स्पीड से भगाई कि आगे जाकर पलट गई। पुलिस ने इस कार के ड्राइवर को पकड़ लिया है। दरअसल, नाकेबंदी के दौरान ड्राइवर ने कार नहीं रोकी, बेरिकेड्स तोड़कर कार को भगा दिया।
शनिवार दोपहर महाजन पुलिस ने नाकेबंदी करके वाहनों की जांच की। इस दौरान कारों से नशा तस्करी करने वालों को पकड़ने का अभियान चलाया था। इस दौरान एक कार को रोका तो वो रुकी नहीं। इस पर पुलिस ने उसका पीछा किया। इस पर कार चालक ने स्पीड तेज कर ली।
पुलिस ने भी तेज स्पीड से पीछा किया तो आगे जाकर कार पलट गई। कार महाजन से अरजनसर की ओर से भागी। इस बीच स्पीड तेज होने के कारण कार पलट गई। महाजन से करीब चार किलोमीटर कार पलटी तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कार चालक को पुलिस ने दबोच लिया। उसके सामान्य चोट भी आई है। कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह ने ही कार का पीछा किया था।
दरअसल, महाजन व अरजनसर से होते हुए बड़ी संख्या में वाहनों से नशे के सामान की तस्करी की जाती है। श्रीगंगानगर से होते हुए पंजाब से तस्कर नशे का सामान बीकानेर आता है। यहां से आगे जाता है। इसी कारण इस मार्ग पर आने वाले थानों के आगे नाकेबंदी की जा रही है।