जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह के अन्तर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
बीकानेर , 10 जनवरी। श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिनांक 10 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना एवं सांस्कृतिक समिति के संयुक्त तत्वाधान में ‘‘स्वामी विवेकानंद का व्यक्तित्व एवं उनकी विचारघारा‘‘ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सतपाल मेहरा व डॉ. भारती सांखला व सांस्कृतिक कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वंदना शुक्ला ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह झांझडिया ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी हम सभी युवाओं के प्रेरक स्रोत हैं उन्होंने युवावस्था में जो देश एवं समाज के लिए कार्य किए वे मिसाल है। प्राचार्य डॉ. राजेंद्र चैधरी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने पूरी दुनिया में भारतीय दर्शन एवं आध्यात्मिकता को स्थापित कर देश को एक नई पहचान दिलाई। इस अवसर पर सभी संकाय सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।