नालन्दा की करुणा क्लब के नवाचार को आम लोगों ने भी अपनाना शुरू किया

shreecreates

बीकानेर,10 जनवरी। करुणा इंटरनेशनल बीकानेर की सद् प्रेरणा से आज लीला देवी पत्नी राजेन्द्र प्रसाद ने आचार्य तुलसी कैंसर हॉस्पिटल के निकट श्री कृष्ण सेवा संस्थान के रैन बसेरे में रहने वाले कैंसर पीड़ित मरीजों एवं उनके परिजनों हेतु 14 गद्दे भेंट किए। रैन बसेरे के व्यवस्थापक श्याम सोनी ने इस पुण्य कार्य के लिए लीला देवी को धन्यवाद देते हुए कहा कि बीकानेर की करुणा इंटरनेशनल रैन बसेरे को निरन्तर सहयोग करती रही है। इस हेतु मैं करुणा इंटरनेशनल बीकानेर का आभार व्यक्त करता हूं।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

आगे बोलते हुए उन्होने कहा कि करुणा इंटरनेशनल के रैन बसेरे के जो लगातार सहयोग किया जा रहा है इसको देखते हुए समाज के अन्य समाजसेवी भी लगातार रैन बसेरे को सहयोग कर रहे हैं। इस अवसर पर करुणा इंटरनेशनल बीकानेर के निदेशक , सचिव राजेश रंगा, शिक्षा अधिकारी घनश्याम साध, उपाध्यक्ष गिरिराज खेरीवाल, करुणा इंटरनेशल पश्चिम के प्रभारी हरिनारायण आचार्य, डॉ. नमामी शंकर आचार्य, वसुंधरा आचार्य, तेजेश, सुमन एवं भव्य आचार्य आदि भी उपस्थित थे।

pop ronak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *