शादी हो गई-सुहागरात भी, लेकिन परिवार ने बेटी का दूसरा रिश्ता किया तय…गजब मामला

चुरू, 19 जनवरी। राजस्थान में प्रेम विवाह के कई मामले सामने आते हैं। राजस्थान के चुरू जिले से भी एक प्रेम विवाह का मामला सामने आया है। यहां प्रेमी-प्रेमिका ने घर से भागकर शादी तो कर ली। लेकिन यह बात अपने घर पर नहीं बताई और दोनों शादी करने के बाद घर पर आ गए। लेकिन लड़की के घरवालों ने उसका रिश्ता दूसरी जगह तय कर दिया। इसके बाद बवाल हो गया। जान बचाने के लिए प्रेमी-प्रेमिका एसपी के यादव के पहुंच गए।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

जब ननिहाल में दिल दे बैठी थी बेटी
दरअसल चुरू जिले के सांडवा निवासी नरेंद्र की कई सालों पहले सुमन से जान पहचान हुई। जो उसके ननिहाल में एक फंक्शन में आई हुई थी। दोनों यहां एक दूसरे को दिल दे बैठे। दोनों ने शादी करने की इच्छा जाहिर की और अपने परिवार को बताया लेकिन परिवार के लोगों ने मना कर दिया।

pop ronak

बेटी की लव मैरिज के बाद परिवार ने तय किया दूसरा रिश्ता
परिवार के इतजार के बाद दोनों ने घर से भागकर बीकानेर में शादी कर ली। शादी करने के बाद दोनों अपने-अपने घर पर आ गए। और यह बात किसी को भी नहीं बताई। इसी बीच सुमन के परिवारवालों ने सुमन के लिए दूसरा रिश्ता ढूंढा और रिश्ता तय भी कर दिया। इसके बाद नरेंद्र और सुमन वापस घर से भागे और जयपुर की एक होटल में रुक गए।

CHHAJER GRAPHIS

एसपी साहब से बेटी ने की मिन्नतें…
इसके बाद दोनों को सुमन के घरवालों ने धमकी दी तो दोनों पुलिस अधीक्षक कार्यालय चूरू पहुंचे और पुलिस अधीक्षक के सामने न्याय की गुहार लगाई। लड़की सुमन का कहना है कि उसके परिवार के लोग आटा साटा प्रथा में उसकी शादी करवाना चाहते हैं। जबकि वह नरेंद्र के साथ रहना चाहती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *