बीकानेर के लोगों ने बजट पर दी प्रतिक्रिया

आशाओं और अपेक्षाओं वाला बजट —प्रोफेसर डॉ. बिनानी

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

मल्टी स्किल डेवलपमेंट एसोसिएशन के सीईओ एवं पूर्व प्राचार्य , चिंतक व लेखक प्रोफेसर डॉ. नरसिंह बिनानी ने कहा कि यह बजट किसानों, उद्यमियों, युवाओं सहित आम आदमी की आशाओं और अपेक्षाओं वाला बजट है। प्रोफेसर डॉ. बिनानी ने बताया कि आयकर की स्लैब व दरों में परिवर्तन किए जाने से मध्यम एवं नौकरीपेशा वर्ग सहित सभी आयकरदाताओं को बड़ा फायदा होगा । इस बजट में किसानों के लिए कृषि व कृषि से संबंधित अन्य क्षेत्रों के संबंध में घोषणाएं करना एक सराहनीय कदम है । इसी प्रकार देश में एम एस एम ई क्षेत्र, स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने, इन्फ्रास्ट्रक्चर  विकास करने, मैन्यूफेक्चरिंग सैक्टर के लिए विभिन्न प्रोत्साहन आदि के प्रस्ताव उद्यमियों को राहत देने वाले हैं । बजट में टूरिज्म, टैक्सटाइल, लेदर, टॉयज, आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस आदि उद्योगों को बढ़ावा देने के प्रस्ताव युवाओं के लिए रोजगार-स्वरोजगार उत्पन्न करने में सहायक होंगे ।

pop ronak

इसी प्रकार बजट में मेडीकल शिक्षा की सीटें बढ़ाना, रिसर्च फेलोशिप देना, एआई एक्सीलेंस सेंटर खोलना, निजी निवेश बढ़ाने व डिजिटल शिक्षण संवर्द्धन के प्रयास करना, आदि की घोषणाओं को धरातल पर लागू करने से युवाओं के लिए शिक्षा व रोजगार के नए अवसर उपलब्ध हो सकते हैं । इसके साथ साथ वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज पर स्रोत पर आयकर कटौती-टीडीएस की सीमा एक लाख रुपए तक बढ़ाना, गंभीर बीमारियों की दवाएं ड्यूटी फ्री करना, सरकारी विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करना आदि स्वागत योग्य है। किंतु इंश्योरेंस सेक्टर के लिए एफडीआई की सीमा सौ प्रतिशत करना निराशाजनक है ।
===========

CHHAJER GRAPHIS

मध्यम वर्ग को समर्पित बजट – अजय जोशी

आर्थिक मामलों के जानकार चिंतक-विचारक और आर्थिक त्रैमासिक पत्रिका “मरु व्यवसाय चक्र” के संपादक प्रोफेसर डॉक्टर अजय जोशी ने बजट का स्वागत करते हुए कहा कि देश का मध्यम वर्ग अर्थव्यवस्था की महत्वपूर्ण धुरी है। यही वर्ग किसी न किसी रूप में सर्वाधिक कर चुकाता है और अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करता है लेकिन हर बार उसको बजट में नाम मात्र की राहत का झुनझुना पकड़ा दिया जाता है। इस वर्ग में अधिकांश नौकरीपेशा लोगऔर छोटे व्यापारी एवं उद्योगपति सम्मिलित हैं। विगत कुछ वर्षों में पहली बार इस आम बजट में मध्यम वर्ग बड़ी राहत देने का बड़ा प्रयास किया गया है।छोटे व्यापारी और उद्योगपति जो इस वर्ग में आते हैं उनको सूक्ष्म,लघु और मध्यम उपक्रमों यानी एमएसएमई की श्रेणी में रखा जाता है।

उनको उनके टर्नओवर की सीमा के आधार पर ही ऋण,अनुदान और अन्य लाभ एवं सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। इस बजट में टर्नओवर की सीमा में बड़ा बदलाव किया गया है।नए मानदंड के अनुसार सूक्ष्म उपक्रमों के लिए वर्तमान 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये, लघु उपक्रमों के लिए वर्तमान 50 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये तथा मध्यम उपक्रमों के लिए वर्तमान 250 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 500 करोड़ रुपये किया कर दिया गया है। सीमा की यह दुगुनी वृद्धि स्वागतयोग्य कदम है। इससे एमएसएमई उपक्रमों के कुशल संचालन,विकास और विस्तार को गति मिलेगी और वें उत्पादन और रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण योगदान कर सकेंगे।

इसी प्रकार मध्यमवर्गीय नौकरीपेशा लोगों के लिए आयकर छूट की सीमा 12 लाख करना भी बहुत बड़ा कदम है। कर छूट से उनकी वास्तविक आय में वृद्धि होगी इससे वे अधिक व्यय करने और विनियोग करने की स्थिति में होंगे।ये दोनों कदम देश की अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण हैं।
प्रोफेसर डॉक्टर अजय जोशी ,प्रधान संपादक: मरु नवकिरण, बिस्सों का चौक, बीकानेर, मो. 9414968900
===============

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट में गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के कल्याण एवं उत्थान की दिशा में बढ़ाया कदम:— अविनाश जोशी
.
भाजपा आई टी विभाग के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी ने केंद्रीय बजट 2025—26 को मध्यम वर्ग के लिए लक्ष्मी का वरदान बताया। जोशी ने बताया कि केंद्र सरकार ने 12 लाख तक की आय में इनकम टैकस की छूट प्रदान करते हुए देश के मध्यम वर्ग के लिए बड़ी घोषणा की। यह बजट किसान, युवा, महिला और गरीब के कल्याण एवं उत्थान के लिए मील का पत्थर साबित होगा तथा विकसित भारत के लिए बहु उपयोगी साबित होगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट में किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने का भी महत्वपूर्ण कार्य किया है। इससे देश के 7.7 करोड़ किसान वर्ग लाभान्वित होगा। एमएसएमई, कृषि, निवेश और निर्यात पर बजट में विशेष फोकस किया गया है।
=======
पचीसिया एवं किराडू की बजट पर प्रतिक्रिया

बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराडू ने केन्द्रीय बजट 2025 को राहत देने वाला बजट बताते हुए बताया कि इस बजट में टेक्स से मिलने वाले लाभ को सबसे बड़ी घोषणा बताया साथ ही सूक्ष्म उद्यमियों को ऋण गारंटी बढाने, 5.7 करोड़ एमएसएमई पर ध्यान देने की घोषणा, 27 फोकस क्षेत्रों में स्टार्टअप को 1% गारंटी शुल्क पर ऋण उपलब्ध करवाना, निर्यात करने वाले एमएसएमई इकाइयों को 20 करोड़ तक के टर्म लोन उपलब्ध करवाना, उद्यम पंजीकृत एमएसएमई के लिए कस्टमाईजड क्रेडिट कार्ड, एमएसएसई के लिए क्रेडिट गारंटी कवर 2 करोड़ से बढाकर 5 करोड़ तथा स्टार्टअप के लिए 10 करोड़ से 20 करोड़ की क्रेडिट गारंटी दिया जाना तथा पीपीपी मोड के तहत भारत में चिकित्सा पर्यटन व स्वास्थ्य सेवाओं के बढावा दिए जाने से विकास की राह आसान होगी | पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु स्टे होम स्कीम का स्वागत ओर इस स्कीम को प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के साथ लोन मिलना अनुकरणीय कदम हे | केंसर जैसी बीमारियों से राहत प्रदान करने हेतु 36 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी में छूट प्रदान करना चिकित्सा के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण कदम होगा |

ऊर्जावान भारत के विकास को और गति प्रदान करने वाला बजट- डॉ. आचार्य

बीकानेर। बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजस्थान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने बजट को ऊर्जावान भारत के विकास को और अधिक गति प्रदान करने वाला संपूर्ण दस्तावेज बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब, युवा, अन्नदाता, मध्यम वर्ग, किसान और नारी शक्ति को केंद्र मानते हुए प्रस्तुत किए गए इस बजट से विकसित, आत्मनिर्भर एवं हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत बनाने का मार्ग प्रशस्त किया गया है।

वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. आचार्य ने कहा कि बजट में 12 लाख तक की आय को टैक्स मुक्त कर समस्त करदाताओं को अभूतपूर्व राहत दी गई है। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए टैक्स छूट को डबल और 4 साल तक अपडेटेड आईटीआर भरने की छूट, 36 जीवन रक्षक दवाओं को टैक्स फ्री करने, 200 डे-केयर कैंसर सेंटर खोलने, किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 5 लाख करने, कपास और दालों में आत्मनिर्भरता हेतु विशेष मिशन, युवाओं के लिए स्टार्टअप फंड, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एक्सीलेंस सेंटर, मेडिकल और आईआईटी की सीटों में वृद्धि, ज्ञान मिशन आदि प्रावधानों की घोषणाएं भी स्वागत योग्य है।

भाजपा नेता अरुण जैन, मनीष आचार्य, विजय सिंह पड़िहार, अजय खत्री, नरसिंह सेवग, मुकेश ओझा, निरंजन सारस्वत ने भी दूरदर्शी, सराहनीय एवं स्वागत योग्य बजट प्रस्तुत करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देते हुए कहा कि बजट में किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिला और बच्चों की शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य से लेकर स्टार्टअप, नवाचार, निवेश, डाटा डिजिटलीकरण सहित हर वर्ग एवं क्षेत्र के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं जिससे विकसित भारत का रोड मैप सुदृढ़ होगा।
======
बीकानेर । बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता विजय मोहन जोशीने कहा कि देश के मध्यम वर्ग व आर्थिक स्तर को सुधारने हेतु 12 लाख तक की कर में छूट का प्रावधान, सीनियर सीटीजन के लिए टैक्स छूट दो गुनी की बड़ी घोषणा प्रशंसनीय है। साथ ही एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए लोन राशि 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़, स्टार्टअप के लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ करना व्यापार व रोजगार दोनो को मजबूती प्रदान करेगा। ‘उड़ान योजना’ से देश की कनेक्टिविटी बढ़ाना, हेल्थ सेक्टर में सभी जिला अस्पतालो में डेकेयर कैंसर सेंटर की स्थापना, कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जुड़ी 36 दवाइयां पूरी तरह ड्यूटी फ्री आदि दवाइयां सस्ती करना, इलेक्ट्रिक कार, टीवी, मोबाइल सस्ता करना आम आदमी के लिए हितकारी है। शिक्षा, इंश्योरेंस सेक्टर, किसानो के लिए ‘प्रधानमंत्री धन धान्य योजना’ सभी वर्गो के हितो को ध्यान में रखना प्रतीत होता है कि यह अब तक का सबसे अच्छा बजट है।

====================
देहात भाजपा के नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने मोदी सरकार के तीसरे बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते कहा यह सर्वसमावेशी बजट ने केवल वर्तमान की समस्त आवश्यकताओं की परिपूर्ति करता है बल्कि विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है। इस बजट में आर्थिक विकास, सामाजिक समावेष एवं पर्यावरण संरक्षण का समूचित संतुलन देखने को मिला है, यह 2025 का बजट निश्चित रूप से विकसित भारत के साथ ही विकसित राजस्थान के सपनों को पूरा करने वाला बजट है।
============
यह आम आदमी, गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति का बजट है– सिद्धि कुमारी

बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा यह आम आदमी, गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति का बजट है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में किसान और महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने पर जोर दिया। टैक्स स्लैब की घोषणाएं शानदार है। गरीब और माध्यम वर्ग को महंगाई से राहत मिलेगी जो स्वागत योग्य है। सिद्धि कुमारी ने लोक कल्याणकारी विकासोन्मुख तथा सर्वसमावेशी बजट के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया।
============
विकसित भारत के लिए रोडमैप तैयार करने वाला मोदी की गारंटी का बजट– विजय आचार्य

बीकानेर भारतीय जनता पार्टी शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहां आज वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह बजट विकसित भारत की परिकल्पना, अंत्योदय के प्रति दृढ़ संकल्प, एवं नए भारत को वैश्विक विकास का अग्रदूत बनाने का रोडमैप तैयार करने वाला मोदी की गारंटी का बजट पेश किया 12 लाख तक टैक्स में छूट देकर मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी गई जिससे आमजन के साथ हर वर्ग को लाभ मिलेगा बजट में किसानों के लिए घोषणाएं कृषि क्षेत्र और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में क्रांति लाएंगी कर राहत से मध्यम वर्ग और वेतनभोगी कर्मचारियों को लाभ होगा। इस बजट में युवाओं, किसानों, महिलाओं और आम आदमी पर फोकस किया गया है ये मोदी की गारंटी का बजट है। भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी, नरेश नायक, उपाध्यक्ष हनुमान सिंह चावड़ा, आनंद सिंह भाटी, मंत्री मनीष सोनी, सांगीलाल गहलोत, महेश व्यास, कुणाल कोचर, पंकज अग्रवाल ने भी बजट की सराहना की।
=======

नौकरीपेशा लोगों को अतिरिक्त राहत की घोषणा लेकिन नौकरियां कब देंगे पता नहीं- यशपाल गहलोत

आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने आज फिर देश को बरगलाने का कार्य किया है। लोकप्रिय दिखने के लिए आयकर में 75 हजार की विशेष छूट नौकरीपेशा लोगों के लिए लेकिन नौकरी कब देंगे कितनी देंगे उसका कही कोई जिक्र ही नहीं राजस्थान में भाजपा सरकार होने और बीकानेर से लगातार चौथी बार सांसद केंद्रीय मंत्री होने के बावजूद इस बार फिर ठगा गया बीकानेर की बात ही बेमानी है जब राजस्थान को ही विशेष कुछ नहीं मिला कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि भाजपा बजट पेश करने में माहिर हो गई है ध्यान भटका कर देश का यह छुपा लिया गया कि देश की इकोनॉमी कैसे बढ़ेगी, नौकरियां कैसे देंगे, व्यापार कब सुदृढ़ होगा और स्वास्थ शिक्षा पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं सरकार कैसे देगी यह बजट आंखों में मिर्ची झोंकने के अलावा कुछ नहीं।

ऐलान ऐ घोषणा का बजट -नितिन वत्सस

जिला संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पिछले पेश किए गए बजटों की घोषणाएं पूरी नहीं हुई इसलिए इस बार घोषणाओं के जगह वित्तमंत्री ने ऐलान का इस्तेमाल किया। यानी देने के लिए कुछ नहीं है बस ऐलान ऐ घोषणा करके भाजपा सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है।

आम बजट से देश में महंगाई व बेरोजगारी को कम करने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं

कांग्रेस नेता नित्यानंद पारीक ने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आम बजट को किसान गरीब व मजदूर विरोधी बताया। उन्होंने कर्मचारियों के लिए दी गई छूट को मात्र दिखावा बताया। आम बजट से देश में पूंजी निर्माण को झटका लगा है पारीक ने कहा कि आम बजट से देश में महंगाई व बेरोजगारी को कम करने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं बताएं गए हैं।

आम भारतीय के जीवन में खुशियां लाने वाला बजट: विधायक श्री व्यास

बीकानेर, 1 फरवरी। बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को पेश किए गए आम बजट में देश के प्रत्येक वर्ग के हित का ध्यान रखा गया है। यह आम भारतीय के जीवन में खुशियां लाने वाला बजट है। आयकर छूट का दायरा 12 लाख रुपए तक बढ़ाकर केंद्र सरकार ने मध्यम वर्ग का विशेष ध्यान रखा है। यह सरकार की दूरगामी सोच का परिणाम है। उन्होंने कहा कि बजट में युवा, महिला, वृद्ध, किसान सहित प्रत्येक वर्ग के लिए अनेक प्रावधान किए गए हैं। यह बजट देश को वर्ष 2047 तक विकसित देश की श्रेणी में खड़ा करने की नींव रखेगा। उन्होंने कहा कि बजट में ढांचागत सुदृढ़ीकरण के साथ अत्याधुनिक सुविधाओं के विकास को भी प्राथमिकता दी गई है।
============

किसानों और मध्यम वर्ग के लिए महत्वपूर्ण है आम बजट: श्री गोदारा

बीकानेर, 1 फरवरी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने कहा कि वर्ष 2025-26 का केंद्रीय बजट किसानों व मध्यम वर्ग के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। केंद्र सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए करने, किसान क्रेडिट से 7 करोड़ से ज्यादा किसानों को आसान लोन का प्रावधान करने सहित मध्यम वर्ग के लिए 12 लाख रुपए तक की सालाना आय को टैक्स मुक्त रखकर, बहुत बड़ी सौगात दी है। गोदारा ने कहा कि यह बजट युवा, गरीब, किसान और महिलाओं सहित सभी वर्गों के विकास को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इससे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को आगे बढ़ाया जा सकेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *