डॉ. एल.सी. बैद चिल्ड्रन हॉस्पिटल चिकित्सा क्षेत्र में एक सशक्त एवं उन्नत स्वास्थ्य केंद्र बना

बाल चिकित्सा के क्षेत्र में एक विश्वसनीय स्वास्थ्य केंद्र डॉ. एल.सी. बैद चिल्ड्रन हॉस्पिटल ने स्थापना के पांच वर्ष पर उत्सव मनाया


बीकानेर , 1 फ़रवरी। डॉ. एल.सी. बैद चिल्ड्रन हॉस्पिटल, जिसने बीकानेर संभाग में बाल चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है, ने आज अपनी स्थापना के पाँच वर्ष पूर्ण होने का उत्सव मनाया। इस विशेष अवसर पर अस्पताल के निदेशक डॉ. एल.सी. बैद ने समुदाय और समर्पित कर्मचारियों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की, जिनके अथक प्रयासों से यह अस्पताल आज बाल चिकित्सा के क्षेत्र में एक विश्वसनीय स्वास्थ्य केंद्र बन चुका है।


डॉ. बैद ने बताया कि इन पाँच वर्षों के सफर में अस्पताल ने हजारों बच्चों के सफल उपचार में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आधुनिक तकनीकों और कुशल सर्जनों की सहायता से यहाँ जटिल से जटिल बीमारियों का सफल ऑपरेशन किया गया है। विशेष रूप से, अस्पताल ने 600 ग्राम से कम वजन वाले अति-अल्पवजन जन्मे शिशुओं को भी स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर उनके जीवन को एक नई दिशा दी है।

इसके अलावा, अस्पताल में हर महीने अस्थमा एवं अन्य रोगों के लिए विशेष चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाता है, जिनमें अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा बच्चों का इलाज किया जाता है। अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस इस अस्पताल में 6 उन्नत वेंटिलेटर, C-PAP मशीनें और नवीनतम चिकित्सकीय उपकरण उपलब्ध हैं, जो बच्चों को बेहतरीन उपचार प्रदान करने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं।
अस्पताल में मौजूद ऑपरेशन थिएटर और विशेषज्ञ सर्जनों की टीम इसे बाल चिकित्सा क्षेत्र में एक सशक्त एवं उन्नत स्वास्थ्य केंद्र के रूप में स्थापित करती है। डॉ. एल.सी. बैद चिल्ड्रन हॉस्पिटल आने वाले वर्षों में भी बच्चों के स्वास्थ्य और उपचार के लिए निरंतर समर्पित रहेगा तथा क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं का स्तर और ऊँचा उठाने के लिए प्रयासरत रहेगा।