श्री दुर्गा माता मंदिर में तीन दिवसीय नानी बाई रो मायरो का आयोजन 7 से 9 फरवरी
बीकानेर , 1 फ़रवरी । श्रीदुर्गा माता मंदिर प्रन्यास की ओर से रांकावत भवन के पास स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर में तीन दिवसीय नानी बाई रो मायरो का आयोजन किया जाएगा। पत्रकारों को जानकारी देते हुए आयोजन से जुड़े मधुसूदन अग्रवाल ने बताया कि कोलकता निवासी प्रकाश कुमार मोहता की ओर से 7 से 9 फरवरी को आयोजित होने जा रहे नानी बाई रो मायरो का वाचन रामप्रसाद महाराज करेंगे।
संगीतमय इस आयोजन में महाराजश्री द्वारा अनेक प्रसंग सुनाएं जाएंगे। उन्होंने बताया कि दोपहर ढाई बजे से साढ़े पांच बजे तक इसका वाचन किया जाएगा। इस दौरान बैनर का भी विमोचन किया गया। इस अवसर पर के के रंगा सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।