खांसी की दवा लेकर आने में बिछ गई लाशें, बीकानेर संभाग में मौतों का ये मंजर दिल दहला देगा

shreecreates

चूरू, 9 फ़रवरी। राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने.सामने की टक्कर में एक व्यक्ति और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस घटना से परिवार में मातम छा गया है। बता दें कि परिवार खांसी-सर्दी से पीड़ित था, तो वह उसकी दवा लेने के लिए जा रहे थे, हादसे की वजह से अपनी जिंदगी गंवा बैठे।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

सरदारशहर से लौट रहा था परिवार
सरदारशहर थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाला सीताराम मेघवाल, अपनी पत्नी गौरा देवी , बेटी ऋतिका और 2 साल के बेटे के साथ बाइक पर सवार था। उसके बेटे को खांसी, सर्दी.जुकाम की परेशानी थी, इसलिए वह परिवार के साथ उसे डॉक्टर को दिखाने सरदारशहर आया था। इलाज के बाद वे अपने गांव वापस लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि उनके पास खांसी की दवा की शीशी और कुछ टेबलेट थीं।

pop ronak
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

पिता और 2 बच्चोंका एक साथ अंतिम संस्कार
रास्ते में आस्पालसर के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने सीताराम और उसकी बेटी ऋतिका को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल गौरा देवी और उसके बेटे को चूरू अस्पताल रेफर किया गया। मगर, दुर्भाग्य से बच्चे ने कल रात दम तोड़ दिया। आज पिता और 2 बच्चों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया ।

ड्राइवर मौके से फरार, तलाश में जुटी पुलिस
सरदार शहर पुलिस ने सीताराम मेघवाल के परिजनों को घटना के बारे में सूचित कर दिया है। इसके साथ ही घटनास्थल का भी मुआयना किया। एसआई ने बताया- शवों को सरदार शहर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है। एक टीम बनाकर फरार बोलेरो ड्राइवर को पकड़ने के लिए तलाश में भेज दिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *