एनसीसी शिविर के दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन
बीकानेर , 17 अक्टूबर। कैम्प कमांडेंट कर्नल जॉनी थॉमस के अधिक्षण में आयोजित 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के प्रातः कालीन सत्र में कैडेट्स को योगाभ्यास करवाया गया एवं विभिन्न योग आसनों की जानकारी उपलब्ध करवाई गई। वहीं द्वितीय सत्र में JW/SW कैडेट्स की खो-खो प्रतियोगिता एवं JD/SD कैडेट की टैग ऑफ वार एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तृतीय सत्र में 100 मीटर 200 मीटर दौड़ सहित अनेक एथलीट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। चतुर्थ सत्र में कैंप अर्जुनडेंट डॉ देवेश सहारा ने एनसीसी की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि एवं वर्तमान संगठन आत्मक संरचना की जानकारी कैडेट्स को उपलब्ध करवाई। अंतिम सत्र में कैडेट्स ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी की। इससे पूर्व एनसीसी कैडेट्स ने सुबह ज़िला प्रशासन द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता रैली में लेफ़्टिनेंट प्रवेश कुमार एवम् सूबेदार अप्पा राव के नेतृत्व में भाग लिया।