गुरुवार, 13 फरवरी देश दुनिया के 44 खास समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ दीपंकर छाजेड़
फाल्गुन कृष्ण पक्ष प्रतिपदा एकम
==============================
1 फ्रांस के बाद अमेरिका पहुंचे PM मोदी, व्हाइट हाउस से भी बड़ी बिल्डिंग ब्लेयर हाउस में ठहरेंगे, आज रात ट्रम्प से बातचीत होगी।
2 PM मोदी के फ्रांस दौरे के टॉप मोमेंट्स, मोदी-मैक्रों का ढोल-नगाड़ों से स्वागत, पेरिस एयरपोर्ट पर जन-गण-मन की धुन बजी।
3 सर्वे: अपने दम पर सरकार बना सकती है भाजपा, अभी चुनाव हुए तो INDIA गठबंधन को लगेगा झटका।
4 अगर आज लोकसभा चुनाव होते है तो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 343 सीटें जीत सकता है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी अकेले बहुमत के आंकड़े को पार कर सकती हैं, बता दें 2014 और 2019 में लगातार अपने दम पर बहुमत हासिल करने वाली भाजपा फिलहाल गठबंधन दलों के सहारे सत्ता में है।
5 पीएम मोदी ने दी शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि; मार्सिले में भारतीय दूतावास का किया उद्घाटन।
6 लोग काम नहीं करना चाहते, उन्हें राजनीतिक पार्टीयों के मुफ्त वादे से फ्री में राशन और पैसे मिल रहे हैं’, सुप्रीम कोर्ट ने मुफ्त की रेवड़ियों पर जताई नाराजगी। केंद्र से कहा- ऐसा करके आप परजीवियों की जमात खड़ी कर रहे, लोग काम नहीं करना चाहते।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

7 बेंगलुरु में एयरो इंडिया-2025 शो, भारत के 4 एयरक्राफ्ट का प्रदर्शन, LCA 50 हजार फीट की ऊंचाई उड़ने में सक्षम।
8 भारत में बिना वीजा-पासपोर्ट एंट्री पर सख्त नियम बनेंगे, सरकार नया बिल लाएगी; फर्जी डॉक्यूमेंट के साथ घुसने पर 7 साल सजा, 10 लाख जुर्माना।
9 संसद में आज नया आयकर विधेयक पेश होने की संभावना, टैक्स फाइलिंग प्रक्रिया को बनाया जाएगा आसान।
10 हेराफेरी के आरोपों पर चुनाव आयुक्त राजीव कुमार बोले- डेटा प्रणाली मजबूत है, कुछ भी गलत नहीं हो सकता।
11 कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा, एमपी… कांग्रेस में बड़े फेरबदल की सुगबुगाहट तेज, जल्द होगा ऐलान।
12 पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे और पूर्व लोकसभा सांसद अभिजीत मुखर्जी ने 4 साल तृणमूल कांग्रेस में रहने के बाद वापस कांग्रेस का हाथ थाम लिया है, अभिजीत मुखर्जी बोले गलती हो गई थी।
13 महाराष्ट्र में GB सिंड्रोम के 33 दिन, मुंबई में पहली मौत, महाराष्ट्र में आठ की जान गई; 197 संदिग्ध मिले, 172 में इंफेक्शन की पुष्टि।

pop ronak

14 सीएम योगी बोले-जो लोग कुंभ की व्यवस्थाओं पर सवालउठा रहे थे। अब खुद ही चुपचाप डुबकी लगाकर आ रहे।
15 बीजेपी हाईकमान का नोटिस मिलते ही ढीले पड़े राजस्थान बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा के तेवर? बोले- मैंने अपनी ‘गलती’ के लिए जवाब भेज दिया है।
16 जनवरी में रिटेल महंगाई घटकर 4.31% पर आई, ये 5 महीने का निचला स्तर, खाने-पीने की चीजों के दाम घटे।
17 HAL का तीसरी तिमाही में मुनाफा 14% बढ़कर ₹1,440 करोड़, रेवेन्यू 15% बढ़कर ₹6,957 करोड़ रहा, तेजस विमान और ध्रुव हेलिकॉप्टर बनाती है कंपनी।
18 गिल के धमाल में अंग्रेज हुए बेहाल, भारत ने वनडे सीरीज में किया सूपड़ा साफ।
19 थम जाएगी एक और जंग, ट्रंप ने पुतिन-जेलेंस्की से फोन पर की लंबी बात, युद्धविराम के लिए तत्काल शुरू होगी वार्ता।
20 वर्ष 1984 सिख विरोधी दंगे मामले में पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार को दोषी करार, राउज एवेन्यू कोर्ट का फैसला; सजा पर बहस 18 को होगी।

CHHAJER GRAPHIS
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21 नया आयकर बिल आज देश की संसद में पेश किया जा सकता है। आयकर कानूनों को सरल बनाने के मकसद से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी 2025 के अपने बजट भाषण में नया आयकर विधेयक पेश करने का एलान किया था।
22 स्वदेशी हल खोजें घरेलू उद्योग, अवसर शानदार’, समुद्री हवाई क्षेत्र में संभावनाओं पर नौसेना प्रमुख।
23 पीएम मोदी के विमान पर आतंकी हमला हो सकता है’, पुलिस को मिली धमकी, जांच में आरोपी निकला मानसिक रोगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार।
24 राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का निधन, बाबरी विध्वंस के वक्त रामलला को गोद में लेकर भागे थे, टीचर के बाद पुजारी बने थे।
25 महाकुंभ- माघ पूर्णिमा पर 1.83 करोड़ ने डुबकी लगाई, 15 किमी तक भीड़, श्रद्धालुओं पर 25 क्विंटल फूल बरसाए, अनिल कुंबले ने स्नान किया।
26 आंध्र प्रदेश- महिलाओं को वर्क फ्रॉम होम सुविधा मिलेगी, CM नायडू का प्लान; प्रदेश के हर शहर, कस्बे, मंडल में आईटी ऑफिस होंगे।
27 पहले कहा 90 घंटे काम… अब बोले- ‘मजदूर काम नहीं करना चाहते’, L&T के चेयरमैन ने फिर दिया विवादित बयान,बोले- भारत के लोग दफ्तर नहीं जाना चाहते।

28 तीसरा वनडे -भारत का स्कोर 160 रन के पार पहुंचा, गिल क्रीज शतक के करीब क्रीज पर मौजूद; कोहली पचासा लगाकर आउट।
29 अडानी समूह के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल में ढील पर विपक्ष ने सरकार को घेरा, कहा-‘अडानी बचाओ, देश बेचो।
30 मणिपुर: एनडीए में वापस लौटी एनपीपी, कहा- विरोध केवल बीरेन सिंह के ख़िलाफ़ था।
31ट्रंप ने भ्रष्टाचार विरोधी कानून किया स्थगित, अडानी समूह को मिल सकती है राहत।
32 वर्ष 2024 में नफ़रती भाषणों में 74% की बढ़ोतरी, भाजपा और उसके सहयोगी दल सबसे आगे: रिपोर्ट
33 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों ने वर्ष 2024 में कल्याणकारी योजनाओं का 62% फंड इस्तेमाल नहीं किया।
34 छत्तीसगढ़: महिला की मौत के बावजूद हाईकोर्ट ने अप्राकृतिक यौन संबंध के आरोप से पति को बरी किया।

35 मणिपुर: विद्रोही समूह की आलोचना पर पत्रकार का अपहरण, रिहाई के बाद पत्रकार ने माफ़ी मांगी।
36 कुल 500 करोड़ मार्केट कैप वाली दुल्हनों के लिए मारवाड़ी-गुजराती दूल्हा चाहिए, धमाकेदार विज्ञापन में फोन नंबर भी है।
37 रेलवे में नौकरी मिलते ही ‘गिरगिट’ बनी पत्नी, अब पति ने किया कुछ ऐसा कि ‘रंग’ ही बदल गया।
38 संजय दत्त के स्कॉच व्हिस्की ब्रांड ‘The Glenwalk’ ने मचाई धूम45 दिन में 15 करोड़ रुपये की कमाई…
39  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में किया नया आयकर विधेयक पेश, सेलेक्ट कमेटी को भेजा गया।
40 पुरुषों के लिए तो ऐसे शब्द नहीं रखते…HC की ‘नाजायज पत्नी’ और ‘वफादार रखैल’ टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट की आपत्ति।
41 वेलेंटाइन का महीना… महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति के बाद अब MVA में भी अबनबन, जानें क्या चल रहा है?
42 पाटीदार 799 रन वाले के लिए एक साल पहले गढ़ी गई स्क्रिप्ट, कोहली के रहते कप्तान बनने की स्टोरी अलग है।
43 डिफेंस, ट्रेड और इमिग्रेशन.. भारत के लिए अमेरिका को मनाना नहीं होगा आसान, ट्रंप-मोदी मुलाकात में दांव पर दोस्ती?
44 डिजिटल इंडिया भूमि रिकॉर्ड योजना : ड्रोन सर्वेक्षण के जरिए शहरी क्षेत्रों की होगी डिजिटल मैपिंग, नक्शा तैयार करने के लिए ड्रोन सर्वे शुरू।
===============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *