शुक्रवार, 14 फरवरी देश दुनिया के 44 खास समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन पंकर छाजेड़
फाल्गुन कृष्ण पक्ष द्वितीय
==============================
1 PM मोदी-ट्रम्प की मुलाकात, टॉप मोमेंट्स, मोदी बोले- ट्रम्प के साथ दोबारा काम करना खुशी की बात, ट्रम्प ने कहा- हमारे संबंध बहुत मजबूत।
2 द्विपक्षीय व्यापार को 2030 तक दोगुना करने का लक्ष्य, PM मोदी ने ट्रंप को दिया भारत आने का न्योता।
3 ‘सीमा पर आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत’, अमेरिका से पीएम मोदी की पाकिस्तान को दो टूक।
4 अवैध आप्रवासन मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो लोग अवैध रूप से दूसरे देशों में रहते हैं, उन्हें वहां रहने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है। जहां तक भारत और अमेरिका का सवाल है, हमने हमेशा कहा है कि जो लोग सत्यापित हैं और वास्तव में भारत के नागरिक हैं, अगर वे अवैध रूप से अमेरिका में रहते हैं, तो भारत उन्हें वापस लेने के लिए तैयार है।
5 मोदी की मौजूदगी में ट्रंप का बड़ा ऐलान, मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को दी मंजूरी।
6 डोनाल्ड ट्रंप ने लागू किया ‘जैसे को तैसा’ टैरिफ फॉर्मूला, भारत सहित पूरी दुनिया पर होगा असर।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

7 मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाया गया, 9 फरवरी को CM ने इस्तीफा दिया था; 21 महीने से जारी हिंसा में अब तक 300 से ज्यादा मौतें।
8 सामाजिक ताना-बाना खराब कर लगाया मणिपुर में राष्ट्रपति शासन’, कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना,कांग्रेस ने कहा कि वह 20 महीने से मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की मांग कर रही थी और सरकार ने यह कदम राज्य का सामाजिक ढांचा नष्ट होने के बाद ही उठाया।
9 पूर्व CJI चंद्रचूड़ बोले-आर्टिकल 370 को खत्म होना ही था, राम मंदिर पर फैसले से पहले भगवान से प्रार्थना करने की बात मैंने कभी नहीं कही।
10 पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का एक साल पूरा, 8.46 लाख घरों को मिला योजना का फायदा, इसमें घरों को 300-300 यूनिट मुफ्त बिजली।
11 मणिपुर: सीआरपीएफ जवान ने अपने शिविर में की गोलीबारी, दो की मौत-आठ घायल; खुद को भी गोली मारी।
12 कांग्रेस के शासनकाल में 88 बार लगा राष्ट्रपति शासन, अकेले इंदिरा गांधी ने 51 बार लगाया, मणिपुर ,युपी में 10 बार तो पंजाब में 9 बार लगा राष्ट्रपति शासन।
13 दलाई लामा को मिलेगी Z श्रेणी की सुरक्षा, केंद्र सरकार ने खतरों को देखते हुए लिया फैसला।

pop ronak

14 राहुल-केजरीवाल से मिले आदित्य ठाकरे, बोले- इलेक्शन फेयर नहीं, हमें साथ रहना होगा; चुनाव आयोग के आशीर्वाद से दिल्ली में भाजपा जीती।
15 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस ने संगठन स्तर पर बड़ा बदलाव किया है। पार्टी ने नाना पटोले की जगह हर्षवर्धन सपकाल को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। इसके अलावा विजय वडेट्टीवार को तत्काल प्रभाव से महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त किया गया है।
16 अडाणी ग्रीन एनर्जी श्रीलंका में नहीं बनाएगी विंड पावर कॉम्प्लेक्स, 484 मेगावाट का प्रोजेक्ट ₹3,844 करोड़ में बनना था।
17 वक्फ बिल पर JPC रिपोर्ट संसद में पेश, हंगामा, खड़गे ने कहा- हमारी आपत्तियां डिलीट कीं; शाह बोले- जो चाहें जोड़ लें, मेरी पार्टी को आपत्ति नहीं।
18 किस बात पर है विपक्ष को आपत्ति? मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- यह फर्जी रिपोर्ट, वापस लिया जाना चाहिए।
19 लोकसभा में पेश हुआ इनकम टैक्स बिल, इसके पन्ने 823 से घटाकर 622 किए, अनडिस्क्लोज्ड इनकम के तहत आएंगे क्रिप्टो एसेट।
20 विधेयक को पेश करते हुए सीतारमण ने बिरला से आग्रह किया कि वे मसौदा कानून को सदन की प्रवर समिति को भेजें, जो अगले सत्र के पहले दिन तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उन्होंने अध्यक्ष से प्रस्तावित पैनल की संरचना और नियमों पर निर्णय लेने का आग्रह किया।

CHHAJER GRAPHIS
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21 हालांकि, नए आयकर विधेयक में भी वर्तमान कानून की तरह ही अध्यायों की संख्या 23 ही रखी गई है। जबकि पृष्ठों की संख्या काफी कम होकर 622 हो गई है, जो वर्तमान के भारी-भरकम अधिनियम का लगभग आधा है। वर्तमान में जो कानून अमल में है, उसमें पिछले छह दशकों के दौरान किए गए संशोधन शामिल हैं।जब आयकर अधिनियम, 1961 लाया गया था, तो इसमें 880 पृष्ठ थे।
22 दिल्ली -150 करोड़ में बनकर तैयार हुआ RSS का नया हेडक्वार्टर, BJP दफ्तर से भी भव्य है केशव कुंज।
23 दिल्ली में RSS दफ्तर केशव कुंज की नई इमारत, ₹150 करोड़ लागत, 3.75 एकड़ में 12 मंजिला 3 टावरों में 300 कमरे, लाइब्रेरी-अस्पताल भी।
24 भारत की ब्रह्मोस मिसाइल पर दुनिया का बढ़ा भरोसा, 4 और देश बन सकते हैं खरीदार।
25 सेना बोली- पाकिस्तान बॉर्डर पर युद्धविराम लागू, किसी भी तरह की गोलीबारी नहीं हुई, हालात पर नजर; सीमापार से फायरिंग की खबर थी।
26 ‘बंगाल में PM जनमन के तहत आवास, सड़क, आंगनवाड़ी पर कोई प्रगति नहीं’, केंद्र ने संसद को दी जानकारी।
27 संयोग या प्रयोग: पहले ट्रंप की पुतिन से बात, अब मोदी से मुलाकात, नई ‘त्रिमूर्ति’ से चीन की उड़ी नींद।

28 सुनीता विलियम्स की वापसी का प्लान फाइनल, लेकिन खतरे कम नहीं; चलना भूलीं, याद करने में लगेंगे कई महीने।
29 राजस्थान में बन रही कैंसर की वैक्सीन, कीमत 10 हजार, अमेरिका-ब्रिटेन में यही इलाज 25 लाख का, 27 साल बाद सक्सेस के करीब।
30 ‘मिस्टर प्रधानमंत्री, आप ग्रेट हो’; ट्रंप ने पीएम मोदी को दिया स्पेशल गिफ्ट।
31 भारत के खिलाफ सख्त होंगे तो चीन से कैसे लड़ेंगे ? मोदी के सामने ट्रंप ने दिया जवाब।
32 चैंपियंस ट्रॉफी की बंपर प्राइज मनी का ऐलान, विजेता को मिलेंगे 20 करोड़ रुपये।
33 सरकार से वार्ता से पहले दिखाई ताकत, शंभू बॉर्डर पर हजारों किसानों की महापंचायत।
34 Google Chorme यूजर्स के लिए भारत सरकार की चेतावनी, हो सकता है बड़ा नुकसान।
35 हिम्मत है क्या? मल्लिकार्जुन खरगे ने मणिपुर के हाल पर PM मोदी से पूछा सवाल।

36  दिल्ली की हार से अलर्ट पंजाब की AAP सरकार, कर्मचारी और EWS को साधने वाले कई ऐलान।
37 मुझे समझ नहीं आई बात, भारतीय पत्रकार के इस सवाल पर बोले ट्रंप; बगल में थे मोदी।
38 मणिपुर: हिंसा भड़कने के 652 दिन बाद राष्ट्रपति शासन लागू, विपक्ष ने कहा- विफलता की स्वीकारोक्ति।
39 किसी को प्रेम करने और उसे प्रकट करने का अधिकार छीनना अनैतिक है।
40 यूएन की फैक्ट-फाइंडिंग रिपोर्ट में शेख़ हसीना और वरिष्ठ नेताओं पर मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप।
41 महाकुंभ भगदड़: पीयूसीएल का दावा, यूपी सरकार ने मरने वालों की वास्तविक संख्या छिपाई।
42 मेघालय में अवैध कोयला खनन बेरोकटोक जारी: हाईकोर्ट समिति की रिपोर्ट।
43 जम्मू-कश्मीर: कोर्ट ने कथित देशद्रोही लेख मामले में तीन साल से जेल में बंद स्कॉलर को ज़मानत दी।
44 अडानी समूह के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल में ढील पर विपक्ष ने सरकार को घेरा, कहा-‘अडानी बचाओ, देश बेचो
================================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *