स्टेशन रोड पर रेस्टोरेंट में लगी आग, धुआं देखकर पूर्व पार्षद ने दुकानदार को बुलाया


- दरवाजा खोलते ही धुआं ही धुआं दिखा
बीकानेर , 14 फ़रवरी। बीकानेर रेलवे स्टेशन के पास स्थित अम्बरवाला रेस्टोरेंट में गुरुवार रात अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि आस-पास के क्षेत्र में धुआं ही धुआं हो गया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। समय रहते आग का पता चल गया वरना बड़ा नुकसान हो सकता था।



रेस्टोरेंट संचालक रवि पुरोहित ने बताया- रात करीब 12 बजे रेस्टोरेंट बंद करके करीब पांच सौ मीटर दूर स्थित अपने घर पर चले गए थे। इस दौरान बाहर बैठे पूर्व पार्षद पारस मारु को धुआं दिखाई दिया। गली में देखा तो वहां भी धुआं था। उन्होंने फोन करके बुलाया। लोहे के दरवाजे को खोला तो अंदर धुआं ही धुआं था। रेस्टोरेंट के काउंटर पर सबसे ज्यादा आग लगी थी। माना जा रहा है कि कम्प्यूटर और यूपीएस में ही सबसे पहले शॉर्ट सर्किट से आग लगी।


रेस्टोरेंट कोटगेट पुलिस थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर है। ऐसे में भारी पुलिस जाब्ता तुरंत मौके पर पहुंचा और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आस-पास की दो दमकल मौके पर पहुंच गई। हालांकि इससे पहले ही आग का बड़ा हिस्सा बुझाया जा चुका था।