मंगलवार, 17 अक्टूबर देश दुनिया के 41 खास समाचार
प्रस्तुतकर्ता – मांगीलाल व जैन दीपंकर छाजेड़
=============================
1 विकसित राष्ट्र बनने की तैयारी कर रहा है भारत, ग्लोबल मैरीटाइम समिट में बोले पीएम मोदी
2 पीएम मोदी ने ग्लोबल मेरीटाइम इंडिया समिट कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आर्थिक संकट के दौर में भारत की आर्थिक स्थिति लगातार मजबूत हो रही है.
3 पीएम ने कहा, वो दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की टॉप 3 आर्थिक शक्तियां में से एक होगा. उन्होनें कहा इतिहास साक्षी है कि जब भी भारत की मैरीटाइम क्षमता मजबूत रही है, देश और दुनिया को इससे बहुत लाभ हुआ है. इसी सोच के साथ बीते 9 वर्षों से हम इस सेक्टर को सशक्त करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहे हैं.
4 SC का सेम-सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता देने से इनकार, CJI ने कहा- कोर्ट कानून नहीं बना सकता, उसे लागू करा सकता है
5 BJP के परिवारवाद के आरोप पर राहुल गाँधी का करारा जवाब, बोले- अमित शाह के बेटे क्या कर रहे है?
6 मिजोरम : ‘भाजपा चाहती है हर फैसला दिल्ली में हो, हम इसके खिलाफ’, राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना
7 गगनयान मिशन को लेकर पीएम मोदी की बड़ी बैठक, 2040 तक चंद्रमा पर पहला भारतीय भेजने का रखा लक्ष्य
8 राजस्थान में होने वाले आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजस्थान भाजपा कोर कमेटी के नेताओं के साथ अहम बैठक कर रहे हैं
9 जेपी नड्डा के आवास पर चल रही बैठक में अमित शाह और बीएल संतोष के अलावा राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत और राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह सहित कई अन्य नेता भी मौजूद हैं।
10 मेवाड़-मारवाड़ के दो दिग्गज परिवारों के सदस्य बीजेपी में शामिल, विश्वराज सिंह मेवाड़ और भवानी सिंह कालवी ने जॉइन की बीजेपी, दोनों लड़ सकते है चुनाव
11 कांग्रेस की पहली लिस्ट में नप सकते हैं 70 विधायक, कल ऐलान होगा; दिल्ली में आज मीटिंग
12 जोधपुर-जयपुर में स्वीट्स ग्रुप के ठिकानों पर IT की रेड, गणपति प्लाजा से जुड़े हो सकते हैं तार
13 जिसके दम पर कर्नाटक और हिमाचल में जीत, MP में भी कांग्रेस का वही वादा; क्या मिलेगा फायदा ?
14 100 यूनिट बिजली फ्री, महिलाओं को हर महीने ₹1500, सिलेंडर ₹500 में, पुरानी पेंशन मिलेगी, मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने लगाई वादों की झड़ी
15 शादियों के सीजन में देश भर में होंगी 35 लाख शादियां, 4.25 लाख करोड़ का कारोबार होने का अनुमान
16 भारत में इस साल शादियों की सीजन 23 नवंबर को शुरू हो ने जा रहा है. यह 15 दिसंबर तक जारी रहेगा. एक अनुमान के मुताबिक, इस 40 दिनों के दौरान लगभग 4.25 लाख करोड़ का कारोबार का अनुमान है
17 हमास बोला- विदेशी बंधक हमारे मेहमान, जल्द छोड़ेंगे, लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर अटैक; पुतिन ने नेतन्याहू से बात की
18 बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर।
==============================