ईशा फाउंडेशन द्वारा आयोजित बीकानेर महाशिवरात्रि उत्सव के सीधे प्रसारण के पोस्टर का हुआ विमोचन

बीकानेर , 17 फ़रवरी। विजय कुमार आचार्य ( भाजपा जिला अध्यक्ष बीकानेर शहर) व श्याम सुंदर पंचारिया (देहात भाजपा अध्यक्ष) ने ईशा फाउंडेशन द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि उत्सव 2025 के बीकानेर में होने वाले सीधे प्रसारण के पोस्टर का विमोचन आज 16 फ़रवरी को किया। इस दौरान राजेंद्र पंवार (पूर्व उप महापौर), नरेश नायक ( जिला महामंत्री), कौशल शर्मा (जिला मंत्री), चन्द्र मोहन जोशी (किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष), सुमन छाजेड़ . ( महिला मोर्चा अध्यक्ष), आशा आचार्य ( मंडल अध्यक्ष), दिनेश चौहान( मंडल अध्यक्ष) प्रेम गहलोत ( मंडल अध्यक्ष), दीपक गहलोत (भाजपा युवा मोर्चा नेता) एवं अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे। यह भव्य आयोजन पहली बार बीकानेर जिला उद्योग संघ कार्यालय बीकानेर में सीधा प्रसारण के रूप में होने जा रहा है, जो 26 फरवरी की संध्या 6:00 बजे से 27 फरवरी की प्रातः 6:00 बजे तक चलेगा। पुरी रात चलने वाले इस पावन अवसर पर ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सदगुरु जी मध्य रात्रि मे महामंत्र की दीक्षा देंगे।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

इस आयोजन में भाग लेने के लिए निःशुल्क पंजीकरण अनिवार्य होगा।
ईशा फाउंडेशन के स्वयंसेवकों ने बीकानेर वासियों से इस शुभ अवसर का लाभ उठाने और अनिवार्य रूप से निःशुल्क पंजीकरण कराने की अपील की है। पंजीकरण लिंक isha.co/MSR-Bikaner, वॉलंटियर से संपर्क करें 9560031866।

pop ronak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *