गंगाशहर पुलिस ने गैंगस्टर्स के पास 3 पिस्टस 54 कारतूस पकड़े


- नामी गैंग के बदमाश गिरफ्त में, पुलिस और डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई
बीकानेर, 17 फ़रवरी। बीकानेर गंगाशहर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने नामी गैंग से जुड़े बदमाश पकड़ने के साथ ही तीन पिस्टल के साथ 54 राउंड कारतूस भी बरामद किए हैं। गंगाशहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार के नेतृत्व में पुलिस दल ने गंगाशहर क्षेत्र में ही बड़ी कार्रवाई की है।



इस मामले में जिन बदमाशों को दबोचा गया, उनसे तीन पिस्टल बरामद की गई। इसके बाद थोड़ी सख्ती करने पर 54 कारतूस भी बरामद कर लिए। इस टीम में पुलिस अधीक्षक की डीएसटी टीम ने भी सपोर्ट किया है। गंगाशहर पुलिस और आला पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई को लेकर कोई सूचना नहीं दी।

