वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से दो दिन में एक लाख दस हजार से अधिक मतदाताओं ने जांचा अपना नाम
वीएचए के जरिए मतदाताओं ने जांचा वोटर लिस्ट में नाम
बीकानेर, 25 अक्टूबर। वोटर लिस्ट में नाम जांच के दो दिवसीय अभियान के तहत जिले के एक लाख 10 हजार से अधिक मतदाताओं ने वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से वोटर लिस्ट में अपना नाम जांचा।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि सोमवार को 52 हजार 359 और बुधवार को 57 हजार 660 मतदाताओं ने अपना नाम जांचा। उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय से बूथ लेवल तक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान आमजन को भी इस ऐप के संबंध में जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि सोमवार को आयोजित महाअभियान के तहत 51 हजार से अधिक मतदाताओं ने अपना नाम जांचा था। इसी श्रंखला बुधवार को भी कार्यक्रम हुए। आमजन से इस ऐप को इंस्टॉल करते हुए अपना नाम वोटर लिस्ट में जांचे। समस्त निर्वाचन पंजीयन अधिकारियों ने इसकी सतत मॉनिटरिंग की। समस्त बूथ लेवल अधिकारियों उनके अपने बूथ पर मतदाताओं के नाम जांचने के निर्देश दिए गए थे। बुधवार को राजकीय डूंगर कॉलेज, राजकीय महारानी कॉलेज, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यालयों, स्कूलों में बड़ी संख्या में नाम जांचने के कार्यक्रम हुए। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्मिकों और महिलाओं के 17 हजार और शिक्षा विभाग ने 8 हजार से अधिक नाम जांचे गए।
_____
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का अंतिम अवसर
27 अक्टूबर तक नहीं जुड़वाया नाम तो नहीं कर सकेंगे विधानसभा चुनाव में मतदान
बीकानेर, 25 अक्टूबर। राजस्थान विधानसभा चुनाव- 2023 के लिए पूरक सूची में नाम जुड़वाने के लिए अब दो दिन का समय बचा है। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने मतदाता सूची में अब तक नाम नहीं जुड़वा सके सभी पात्र मतदाताओं से 27 अक्टूबर 2023 तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा 7 नवंबर को जारी की जाने वाली पूरक सूची सहित अंतिम मतदाता सूची में शामिल मतदाता ही मतदान कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर, 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पात्र लोग मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in, मतदाता सेवा पोर्टल अथवा वोटर हेल्पलाइन एप पर जाकर अपने आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम देखने या जुड़ाने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड किया जा सकता है।
_____