एसपीएमसी के 7वें बैच ने पीबीम में करवाए 20 लाख से अधिक राशि के विकास कार्य

shreecreates
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

बीकानेर , 26 अक्टूबर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज की सेवन्थ बैच एसपीएमसी सोसायटी (रजिस्टर्ड) के चैरिटी प्रोजेक्ट के माध्यम से प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी की अनुशंषा पर 7 वें बैच ने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज लाइब्रेरी में 5 लाख रूपये से अधिक राशि से रंग रोंगन कार्य, बिजली सप्लाई , नविनकरण कार्य, पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करवाना ,तथा पीबीएम अस्पातल मे 12 लाख रूपये की व्हील चेयर, ट्रॉली एवं 5 लाख रूपये के पोर्च कार्य करवाए गये।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

गुरूवार को सोसायटी अध्यक्ष डॉ. एस.एन. हर्ष, डॉ.बालनाराययण पुरोहित, तथा डॉ. रामचंद्र शर्मा ने मेडिकल कॉलेज एवं पीबीएम अस्पताल में करवाए गए विकास कार्यों का जायजा लिया। पुस्तकालय प्रभारी जयदीप सिंह ने सोसायटी के पदाधिकारियों को लाइब्रेरी में चल रहे विकास कार्यों से अवगत कराया। सहायक पुस्तकालय अध्यक्ष कुमकुम राजावत तथा निरंजन ने लाइब्रेरी मे चल रहे विकास कार्यों में अपना सहयोग दिया। इस पर डॉक्टर एस.एन. हर्ष ने विकास कार्यों पर संतोष प्रकट किया। इस दौरान प्राचार्य गुंजन सोनी ने सोसायटी के पदाधिकारियों का स्वागत किया एवं विकास कार्यों हेतु योगदान देने पर आभार जताया।

7वें बैच के इन स्थानीय डॉक्टर्स का रहा विशेष सहयोग

7वां बैच सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज पंजीकृत सोसायटी के अध्यक्ष डॉक्टर एस.एन. हर्ष, डॉ. बालनारायण पुरोहित, डॉ रामचंद्र शर्मा, डॉ. कमला कल्ला, डॉ.टी.जी. भटनागर, डॉ. पुष्पलता भटनागर, डॉ. शीला जैन, डॉ. अशोक बुधवार डॉ. जगदीश नारायण पुरोहित, डॉ. डीपी शर्मा, डॉ. सुरेन्द्र कुमार आचार्य, डॉ. नृसिंह बिठ्, डॉ. अनूपचंद बोथरा, तथा डॉ. शिवगोपाल सोनी का विशेष कॉलेज एवं पीबीएम के विकास कार्यों में स्थानीय डॉक्टर्स सहित देश विदेश में रहने वाले अन्य डॉक्टर्स का भी विशेष सहयोग रहा।

pop ronak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *