शुक्रवार , 27 अक्टूबर देश दुनिया के 41 खास समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आश्विन शुक्ल पक्ष त्रयोदशी/चतुर्दशी
=============================
1 पीएम मोदी शिरडी में बोले, गरीब-किसान कल्याण शीर्ष प्राथमिकता, अन्नदाताओं को निलवंडे बांध की सौगात।
2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार पर हमला बोलते हुए पूछा,”जब वह केंद्रीय कृषि मंत्री थे तो उन्होंने किसानों के लिए क्या किया ?
3 नेशनल गेम्स 37वें की ओपनिंग सेरेमनी, मोदी बोले- भारत 2030 में यूथ ओलिंपिक्स और 2036 में ओलिंपिक्स की मेजबानी के लिए तैयार।
4 विधानसभा चुनाव वाले 5 राज्यों में 5 दिसंबर तक केंद्र की ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ पर लगी रोक, चुनाव आयोग का निर्देश।
5 कतर ने 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों को सुनाई सजा-ए-मौत, भारत सरकार बोली- हम फैसले से हैरान, उन्हें छुड़ाने के कानूनी रास्ते खोज रहे हैं।
6 प्रियंका गांधी-हिमंत बिस्वा को चुनाव आयोग का नोटिस, सरमा का अकबर को लेकर विवादित कमेंट, प्रियंका ने मोदी के लिफाफे पर सवाल उठाए।
7 राजस्थान कांग्रेस ने 19 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की, 1 मंत्री और 11 MLA के नाम; महिला विधायक का टिकट उनके देवर को दिया।
8 वैभव गहलोत बोले- हम भागने वाले नहीं, जवाब देंगे, ईडी के समन पर कहा- 12 साल पहले जवाब दे चुका, अब चुनावों में क्यों याद आया ?
9 सचिन पायलट ने ED की कार्रवाई पर उठाया सवाल, बोले- डराने-धमकाने वाले हथकंडे काम नहीं करेंगे।
10 ईडी की कार्रवाई को लेकर बोले प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी, सीएम गहलोत की घबराहट और बौखलाहट का कारण क्या, चोर की दाढ़ी में तिनका ?
11 मनी लॉन्ड्रिंग केस में संजय सिंह के खिलाफ सुनवाई आज, राउज एवेन्यू कोर्ट ने 27 अक्टूबर तक ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा था।
12 पिछले 9 वर्ष में आयकर रिटर्न भरने वाले टैक्सपेयर्स की संख्या में 90% का उछाल, वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 7.41 करोड़ ने भरा आईटीआर।
13 इंग्लैंड सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर, पाकिस्तान की मुश्किल और बढ़ी, श्रीलंका ने कर दिया उलटफेर।
14 हमास का दावा- इजराइली स्ट्राइक में 50 बंधकों की मौत, हमास इंटेलिजेंस का डिप्टी हेड मारा गया, रूस पहुंचे हमास लीडर्स।
15 प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए किसी को पैसा न दें, फ्रॉड का शिकार बनी लड़की ने की सुसाइड ?
16 महिला टीचर ने 16 साल के छात्र को भेजी न्यूड तस्वीरें, संबंध बनाने को बुलाया घर, फिर मिली सजा।
17 जम्मू में इंटरनेशनल बार्डर पर पाकिस्तान की ओर से फॉयरिंग में कई भारतीय जवान घायल, बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई शुरू।
18 ECI ने केंद्र को लिखा लेटर, कहा-चुनावी राज्यों में रथ यात्रा रोकिए।
19 इजरायली सेना ने गाजा पर अटैक कर अपने ही बंधकों को मारा, हमास ने कहा-कम से कम 50 मारे गए।
20 Asian Para Games 2023: शीतल देवी ने पैर से सोने पर साधा निशाना, देश ने दी बधाई
21 IPL auction 2024: वर्ल्ड कप के बीच शुरू हुई आईपीएल 2024 की तैयारी, भारत में नहीं इस बार दुबई में मेगा ऑक्शन होने की संभावना।
22 Business Newsइजराइल हमास वॉर, सोना 62,000 पार।
23 बीएसएफ की जवाबी गोलीबारी में सात पाकिस्तानी रेंजर ढेर, संघर्ष विराम का उल्लंघन कर पाकिस्तान ने की गोलीबारी।
24 कांग्रेस ने की तीसरी लिस्ट की जारी: 2 मंत्रियों को झटके, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का आज आखिरी दिन।
25 MP Election 2023 : कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व विधायक भाजपा में शामिल।
26 गृहमंत्री अमित शाह ने BBSSLके Logo, वेबसाइट का किया अनावरण, बोले- भारत को वैश्विक बीज बाजार में एक बड़ा हिस्सेदार बनाना हमारा लक्ष्य।
27 Kupwara Encounter: सेना ने फिर नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, मुठभेड़ में 5 आतंकियों को मार गिराया।
28 भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारियों को सजा-ए-मौत, कतर ने जासूसी का आरोप लगा किया एलान।
29 शेयर बाजार में मचा हाहाकार: सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट, निवेशकों के 3 लाख करोड़ हुए स्वाहा।
30 चुनावी राज्यों में टिकट को लेकर नेताओं के बागी तेवर, पार्टियों के लिए बनेगी मुसीबत।
31 मुस्लिम नेता चाहते हैं अयोध्या में धन्नीपुर मस्जिद की नींव भी PM मोदी रखें।
32 बिहार में बड़ा ट्रेन हादसा टला, पूरबिया एक्सप्रेस से कूद गए यात्री…
33 अमेरिका ने लिया अपने सैनिकों पर हमले का बदला, सीरिया, इराक पर बरसाए बम, ईरान को दिया बड़ा संदेश।
34 केंद्र के प्लान पर ब्रेक? चुनावी राज्यों में अधिकारियों को रथ प्रभारी बनाने पर रोक।
35 पश्चिम बंगाल राशन घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को किया गिरफ्तार।
36 ऐसी चालाकी तो धोनी भी नहीं करते… कुसल मेंडिस ने कुछ अलग ही कर दिया, सभी रह गए सन्न।
37 आदेश न मानने पर अपने ही सैनिकों को फांसी दे रहे पुतिन! अमेरिका का सनसनीखेज दावा।
38 राजस्थान चुनाव: आम आदमी पार्टी ने जारी की 23 उम्मीदवारों की पहली सूची।
39 दिल्ली में कारोबारी से मांगी 1 करोड़ की रंगदारी, घर के बाहर की फायरिंग।
40 पंजाब में पराली जलाने के मामलों में बढ़ोतरी, कल 589 मामले सामने आए।
41 चीन के पूर्व प्रधानमंत्री ली केकियांग का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे। ली करीब एक दशक 2013-23 तक चीन के दूसरे नंबर के नेता रहे और निजी व्यवसाय के पैरोकार रहे लेकिन राष्ट्रपति शी चिनफिंग को खुद को देश का सबसे शक्तिशाली नेता स्थापित करने और अर्थव्यवस्था तथा समाज पर अपनी पकड़ मजबूत करने के बाद उनके पास बहुत कम अधिकार बचे थे।
==============================