आचार्य महाप्रज्ञ नॉलेज सेंटर भवन का निर्माण कार्य शुरू दुबारा भूमिपूजन को लेकर चर्चाएं

shreecreates

बीकानेर , 27 अक्टूबर। तेरापंथ धर्म संघ के 11वें आचार्य युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के आशीर्वाद से महादानी मूलचंद तोलाराम शामसुखा परिवार द्वारा तेरापंथ प्रोफेशनल फॉरम संस्था बीकानेर को दान में दी गई भूमि पर आज गंगाशहर में प्रवासरत चरित्र आत्माओं केसान्निध्य में एवं आशीर्वाद से एवं टीएफ राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज ओस्तवाल की गरिमामय उपस्थिति में आचार्य महाप्रज्ञ नॉलेज सेंटर भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया। ज्ञात रहे कि इसका भूमिपूजन पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन पारख के कर कमलों से जैन संस्कार विधि से सम्पन्न कुछ माह पूर्व हो चूका था। गुरुवार को दुबारा भूमि पूजन वर्तमान टीपीफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कर कमलों से हुआ। भूमिपूजन सनातन परम्परा से किया गया जिसकी चर्चा हुयी जबकि तेरापंथ युवक परिषद् के जैन संस्कारक वहां उपस्थित थे। मुनिश्री श्रेयांश कुमार जी , मुनिश्री चैतन्य कुमार , मुनिश्री विमल बिहारी जी व शासन श्री साध्वीश्री शशिकला जी सहवर्ती साध्वी जी के साथ पधार कर मंगलपाठ सुनाया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

आचार्य महाप्रज्ञ नॉलेज सेंटर का मुख्य उद्देश्य शिक्षा को घर-घर तक पहुंचाना है , ताकि कोई भी विद्यार्थी पैसों के अभाव की वजह से शिक्षा से वंचित न रहे। आचार्य महाप्रज्ञ जी के विचारों को (कोई भी विद्यार्थी शिक्षा से वंचित न रहे) आगे बढ़ाते हुए इस निर्माणाधीन भवन के अंदर प्रोफेशनल कोर्सेज ( CA/CS), कौशल विकास पाठ्यक्रम, इंग्लिश स्पीकिंग कोर्सेज, वेब डिजाइनिंग, टैली आदि विभिन्न पाठ्यक्रमों का संचालन नो प्रॉफिट नो लॉस आधार पर किया जाएगा।

pop ronak

आज के इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज ओस्तवाल सहित भीलवाड़ा से पधारे राकेश सुतारिया, राष्ट्रीय ट्रस्टी एवं समाजसेवी गणेश बोथरा, टीएफ बीकानेर अध्यक्ष डॉक्टर संजय लोढ़ा, टीएफ बीकानेर पूर्व अध्यक्ष डॉ नारायण चोपड़ा, मिलाप चोपड़ा, सीए सोहनलाल बेद, तेरापंथ सभा अध्यक्ष अमरचंद सोनी, आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान अध्यक्ष हंसराज डागा, दानदाता पवन सामसुखा , भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा, जैन महासभा के पूर्व अध्यक्ष व तेरापंथ महासभा के संरक्षक जैन लूणकरण छाजेड़, टीएफ बीकानेर सदस्य नीलम जैन,जवाहर विद्यापीठ के मंत्री लूणकरण सुराणा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बीकानेर के प्रमुख टेकचन्द बरडिया , तेरापंथी सभा के कोषाध्यक्ष जतनलाल संचेती , मांगीलाल लुनिया ,सम्पत लाल बाफना , जैन संस्कारक देवेन्द्र डागा, विपिन बोथरा , सहित जैन समाज के विभिन्न श्रावक श्राविकाए आदि उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *