कोटगेट पुलिस टीम ने बीकानेर के 44 होटलों में छापा डाला , मिले लाखों रुपये
बीकानेर , 27 अक्टूबर. बीकानेर विधानसभा चुनाव के चलते नगदी लेकर घूम रहे लोगों को नेशनल हाइवे पर ही पकड़ने के बाद पुलिस ने होटल्स चैक करने शुरू कर दिए हैं। गुरुवार को बीकानेर पुलिस अधिकांश होटल्स पर पहुंची। इस दौरान दो यात्रियों से आठ लाख रुपए नगद मिले, जिसका संतोषजनक जवाब नहीं दे पाने के कारण राशि सीज कर दी गई। होटल्स की ये चैकिंग आगे भी चलती रहेगी।
कोटगेट पुलिस की टीम ने लालजी होटल व होटल बीकानेर में ठहरे यात्री से लाखों रूपए जब्त किए हैं। थानाधिकारी बृजभूषण अग्रवाल के अनुसार एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत कोटगेट थाना क्षेत्र की कुल 44 होटलों में चैकिंग की गई। एएसआई रामफूल मीणा मय टीम ने होटल लालजी में चैकिंग की। इस दौरान कमरा नंबर 105 में रुके शालीमार बाग, नई दिल्ली निवासी 29 वर्षीय अनंत जैन पुत्र नरेश जैन के पास 5 लाख 98 हजार 4 सौ रूपए मिले।
अनंत रूपयों के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। वहीं एएसआई श्यामलाल मय टीम ने होटल बीकानेर में चैकिंग की। इसी तरह होटल बीकानेर में चैकिंग के दौरान रुम नम्बर 301 में ठहरे उज्ज्वल गोयल पुत्र राजीव गोयल उम्र 24 साल निवासी आगरा के पास 2 लाख 42 हजार रुपए नगद मिले।
अन्नत भी इस बारे में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सका कि वो नगद रुपए लेकर क्यों घूम रहा है? इस पर पुलिस ये राशि भी जब्त कर ली। पुलिस ने होटल्स के रजिस्टर भी चैक किए कि कौन आया हुआ है और क्यों आया हुआ है। इस दौरान पुलिस ने आपत्तिजनक सामान आदि भी चैक किए। गोयल इन रूपयों के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। दोनों की राशि धारा 102 सीआरपीसी के तहत जब्त कर ली गई है।
बता दें कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आईजी ओमप्रकाश पासवान ने एरिया डोमिनेशन अभियान चला रखा है। इसी के तहत एसपी तेजस्वनी गौतम व एएसपी सिटी दीपक शर्मा के निर्देशन, सीओ सिटी हिमांशु शर्मा, सीओ गंगाशहर मुकेश सोनी, सीओ सदर शालिनी बजाज, प्रशिक्षु आरपीएस चंदन प्रकाश, कोटगेट थानाधिकारी बृजभूषण अग्रवाल, एएसआई रामफूल, एएसआई श्यामलाल व एएसआई कमला के नेतृत्व में सात टीमों ने रानी बाजार, स्टेशन रोड़, केईएम रोड़ गोगागेट व जिन्ना रोड़ की होटलों में चैकिंग अभियान चलाया।