राष्ट्रीय एकता शपथ कार्यक्रम आयोजित हुआ
बीकानेर ,31 अक्टूबर। श्री जैन कन्या पीजी महाविद्यालय में आज ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर एनएसएस के तत्वाधान में ‘राष्ट्रीय एकता शपथ’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत एनएसएस प्रभारी डॉ राजेंद्र जोशी ने छात्राओं को राष्ट्रीय एकता के प्रतीक लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी, एवं छात्राओं को राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाने के लिए आह्वान किया तथा छात्राओं को राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के लिए शपथ दिलवाई । इतिहास
व्याख्याता विशाल सोलंकी ने सरदार पटेल का देसी रियासतों के भारत में विलय करने तथा राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने में उनके योगदान पर प्रकाश डाला ।
राजनीति विज्ञान व्याख्याता सुश्री पल्लवी चौहान ने वर्तमान समय में राष्ट्रीय एकता की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला और विश्व स्तर पर राष्ट्रीय एकता की शक्ति के बल पर भारत को एक शक्ति बनाने के लिए युवा वर्ग को आगे आने का आह्वान किया ।वाणिज्य व्याख्याता डॉक्टर धनपत जैन में छात्राओं को बदलती परिस्थितियों में अपनी बुद्धि तथा व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त करके देश के विकास में अपना योगदान देने का संदेश दिया कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के समस्त व्याख्याता उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेंद्र जोशी ने किया वही एनएसएस प्रभारी सुश्री अरुण त्यागी ने सभी का आभार व्यक्त किया।