फर्स्ट ईअर में नियमित एवं स्वयंपाठी विद्यार्थियों की सेमेस्टर प्रणाली के आधार पर आयोजित होगी परीक्षाएं

khamat khamana

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

बीकानेर ,1 नवम्बर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा स्नातक स्तर (बी.ए. /बी.एस.सी./बी.काॅम./बी.सी.ए./बी.बी.ए./बी.एफ.ए./बी.ए. आॅनर्स/बी.लिब./बी.पी.एड.) के समस्त परिक्षार्थियों (नियमित/स्वयंपाठी/पूर्व छात्र) की सत्र 2023-24 से परीक्षाएं सेमेस्टर प्रणाली के आधार पर आयोजित होगी। सेमेस्टर प्रथम एवं द्वितीय के पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय वेबसाईट पर उपलब्ध है।
मीडिया प्रभारी डाॅ. मेघना शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा सेमेस्टर अनुसार परीक्षा आयोजन की प्रणाली को अधिसूचित करते हुए परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजाराम चोयल के अनुसार प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 40 बहुविकल्पीय प्रश्नों से आयोजित होगी जिन्हे हल करने के लिए परीक्षार्थियों को एक घण्टा तीस मिनट का समय दिया जाएगा।

L.C.Baid Childrens Hospiatl

प्रथम सेमेस्टर के परीक्षार्थियों को बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर ओएमआर शीट के माध्यम से देने होगें। प्रथम सेमेस्टर के नियमित परीक्षार्थियों का आंतरिक मूल्यांकन तथा नियमित/स्वयंपाठी/पूर्व छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा आगामी निर्देशानुसार महाविद्यालय स्तर पर संपन्न होगी। प्रथम सेमेस्टर के अनिवार्य विषय हिन्दी व अंग्रेजी तथा द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा विश्वविद्यालय में पूर्व में प्रचलित पद्धति अनुसार अतिलघुत्तरात्मक, लघुत्तरात्मक एवं निबंधात्मक अनुसार ही होगा। पूर्व वर्षों के स्नातक प्रथम वर्ष के अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी भी सेमेस्टर पद्धति से पुनः परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *