श्री शिव प्रताप बजाज महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, उदयरामसर में विविध गतिविधियों का हुआ आयोजन
दीपक डेकोरेशन कंपीटीशन व स्पीच कंपीटीशन में विद्यार्थियों ने दिखाया उत्साह
विद्यार्थियों ने मानव आकृति बनाकर दिया वोट देने का संदेश
उदयरामसर\ बीकानेर , 4 नवंबर। श्री शिव प्रताप बजाज महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, उदयरामसर में आज विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्य रतनलाल छलाणी ने बताया कि विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्रीमती पुष्पा गोदारा ने सुरक्षित दिवाली मनाने की जानकारी दी। अध्यापक विकास वर्मा ने दीपावली की ऐतिहासिक जानकारी विद्यार्थियों से साझा की।
स्पीच कंपीटीशन में पल्लवी शर्मा ने प्रथम, योगिता यादव ने द्वितीय तथा जीविका शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णय कार्य वरिष्ठ अध्यापक सुनैना, अध्यापिका श्रद्धा तथा शैलजा बिश्नोई ने किया। वसीम अकरम अंसारी ने स्पीच देने की कला के बारे में बताया।
वरिष्ठ अध्यापक अविनाश आशिया, डूंगर दान चारण, अनिल यादव, दीपांशु चारण के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने मानव आकृति बना कर वोट देने का संदेश दिया। अध्यापिका श्रद्धा, टीना चौधरी के मार्गदर्शन में वरिष्ठ वर्ग का दीपक डेकोरेशन कंपीटीशन तथा अभय सिंह यादव, शैलजा बिश्नोई के मार्गदर्शन में कनिष्ठ वर्ग का दीपक डेकोरेशन कंपीटीशन आयोजित हुआ। विद्यार्थियों ने आकर्षक रंगों व विविध सजावटी वस्तुओं से दीपक सजाए। सोमवार को विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।