उदासर के भगवान सुपार्श्वनाथ मंदिर में पूजा रविवार को

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

बीकानेर,4 नवम्बर। श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास की ओर से रविवारीय जैन मंदिर पूजा अभियान के तहत रविवार को उदासर के श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर में सुबह ज्ञान वाटिका के बच्चों की ओर से सामूहिक स्नात्र पूजा की जाएगी। पूजा में हिस्सा लेने वालों के लिए रांगड़ी चौक के सुगनजी महाराज के उपासरे से सुबह सात बजे वाहन की व्यवस्था की गई है।

प्रन्यास के अध्यक्ष निर्मल धारीवाल ने बताया कि खरतरगच्छ ज्ञान वाटिका के बच्चों के प्रोत्साहन, उनमें देव, गुरु व धर्म के प्रति जागरुकता लाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इसमें ज्ञान वाटिका के बच्चों के साथ उनके अभिभावकों का भी पूर्ण सहयोग मिल रहा है।

ज्ञान वाटिका की आचार्य श्रीमती सुनीता नाहटा, सुश्रावक पवन खजांची व ज्ञान सेठिया के नेतृत्व में पूजा की जाएगी। पूजा में उदासर के श्रावक-श्राविकाओं का सहयोग रहेगा।

khaosa oct 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *