उर्दू रामायण हमारी साझी विरासत पर संवाद 10 को
बीकानेर 9 नवम्बर। प्रज्ञालय संस्थान द्वारा अपने साहित्यिक नवाचारों की श्रृंखला में नगर में पहली बार दीप पर्व के पांच दिवसीय आयोजन के प्रथम दिवस 10 नवम्बर, 2023 वार शुक्रवार धनतेरस को विश्व विख्यात महान् काव्य ग्रंथ ‘‘रामायण’’ को केन्द्र में रखकर एक संवाद एवं चुनिन्दा अंश वाचन का आयोजन रखा गया है।
प्रज्ञालय संस्थान के वरिष्ठ शिक्षाविद् एवं संस्कृतिकर्मी राजेश रंगा ने बताया कि संस्थान द्वारा ‘‘उर्दू रामायण हमारी साझी विरासत’’ विषयक सार्थक संवाद का आयोजन रखा गया है। जिसमें खासतौर से रामायण के उर्दू और फारसी अनुवाद को केन्द्र में रखकर साथ ही रामायण हमारी सांझी विरासत है पर चर्चा होगी एवं चुनिन्दा अंश वाचन भी होगा।
कार्यक्रम प्रभारी संस्कृतिकर्मी एवं कवि संजय सांखला ने बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन रानी बाजार स्थित ‘‘सांखला साहित्य सदन’ में सांय 4 बजे रखा गया है। आयोजन कि अध्यक्षता वरिष्ठ शायर जाकिर अदीब करेंगे, मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता वरिष्ठ राजस्थानी साहित्यकार कमल रंगा होंगे वहीं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ शायर एवं कथाकार कासिम बीकानेरी होंगे एवं कार्यक्रम का संचालन युवा कवि गिरिराज पारीक करेंगे।