यातायात के लिए तीन दिन विशेष व्यवस्था रहेगी
10 नवंबर से 13 नवंबर की रात तक शहर का हृदयस्थल कोटगेट नो-व्हीकल जोन रहेगा।
बीकानेर , 9 नवम्बर । दीपावली पर आमजन को सुगम यातायात के लिए तीन दिन विशेष व्यवस्था रहेगी। 10 नवंबर से 13 नवंबर की रात तक शहर का हृदयस्थल कोटगेट नो-व्हीकल जोन रहेगा। शुक्रवार से रविवार रात तक सार्दुलसिंह सर्किल से कोटगेट तक, कोटगेट के अंदर से किशन स्वीट्स, दाऊजी रोड तक, कोटगेट से अणचाबाई, अग्रसेन सर्किल तक, रतनबिहारी पार्क से बड़ा हनुमान मंदिर तक सभी प्रकार के वाहनों, ऊंट गाड़ों व बैलगाड़ी का सुबह आठ बजे से रात 11 बजे तक आवागमन बंद रहेगा। इन मार्गों पर आने के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाए गए हैं। दुकानदारों को केवल विशेष परिस्थितियों में वाहन ले जाने की छूट रहेगी। खरीदारी करने वाले पैदल बाजार आने वाले लोगों की राह आसान होगी।
यहां नो-पार्किंग
केईएम रोड, स्टेशन रोड, भैरूंजी गली, दाऊजी रोड क्षेत्र नो-पार्किँग रहेगा। इन क्षेत्रों में वाहन खड़ा मिलने पर जब्त किया जाएगा। पानी की नाली से आगे पाटे नहीं लगाने दिए जाएंगे।
यहां-यहां होगी पार्किंग व्यवस्था
रतनबिहारी पार्क मैदान, लक्ष्मीनाथ जी मंदिर की घाटी बड़ा बाजार, राजीव मार्ग, फोर्ट स्कूल, साुर्दल स्कूल, पाबू पाठशाला, त्यागी वाटिका में आमजन के लिए वाहनों की पार्किंग रहेगी। सेना के समस्त वाहनों की पार्किंग जूनागढ़ व सार्दुल सिंह सर्किल के पास होगी। यातायात की समस्त जिम्मेदारी यातायात प्रभारी कुलदीप सिंह, उप निरीक्षक अनिल के जिम्मे रहेगी।
बिना नंबर के वाहन होंगे जब्त
सुरक्षा के मद्देनजर बिना नंबरी, तीन सवारी, मुंह पर ढाटा बांधकर चलने वाले दुपहिया वाहन चालकों पर निगाह रख कर ऐसे वाहनों को जब्त किया जाएगा। नो-एंट्री सुबह आठ से रात दस बजे तक रहेगी। दीपावली की रात नो एंट्री रात एक बजे तक रहेगी।