धनतेरस पर मिली बड़ी खुशखबरी, दिवाली से पहले घर जाएंगे मनीष सिसोदिया
नयी दिल्ली , 10 नवम्बर। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अपनी बीमार पत्नी से मिलने की इजाज़त दे दी है। मनीष सिसोदिया इसी शनिवार को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक अपनी पत्नी से मिल पाएंगे। इससे पहले भी इसी तरह दिल्ली उच्च न्यायालय ने उन्हें पत्नी से मिलने की इजाजत दी थी।
प्रवर्तन निदेशालय वकील ने मनीष सिसोदिया की इस याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगते हुए विरोध किया था। इस मुलाकात के दौरान राउज एवेन्यू कोर्ट ने शर्त भी लगा दी है। कोर्ट ने यह साफ कहा है कि इस दौरान मनीष सिसोदिया ने तो किसी मीडिया से बात कर सकते हैं और न ही किसी प्रकार की कोई राजनीतिक भागीदारी कर सकते हैं।
आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया करीब एक साल से जेल में हैं। इन पर शराब नीति में घोटाले का आरोप है। इस मामले में ईडी और सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। दोनों एजेंसियां अपनी तरह से आबकारी नीति घोटाले की जांच कर रही हैं।