शनिवार, 11 नवम्बर देश दुनिया के 41 खास समाचार

khamat khamana

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
कार्तिक कृष्ण पक्ष धन तेरस
================================

1 मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावः बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज जारी करेंगे घोषणापत्र।
2 ब्राजील के राष्ट्रपति ने फोन पर पीएम मोदी से की बात, पश्चिम एशिया की स्थिति पर जताई चिंता।
3 CWC 2023 : लड़कर हारा अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका ने हासिल की 5 विकेट से रोमांचक जीत।
4 World Cup के बीच ICC का बड़ा फैसला, अचानक श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड को किया सस्पेंड।
5 बदले गए कर्नाटक BJP के प्रदेश अध्यक्ष, येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र येदियुरप्पा को मिली जिम्मेदारी।
6 पंजाब सरकार से खींचतान को लेकर राज्यपाल को सुप्रीम कोर्ट ने खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि आप आग से खेल रहे हैं।
7 इटावा सफारी पार्क में शेरनी जेनिफर की मौत, कई दिनों से थी बीमार

L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 SA vs AFG, CWC 23 : उमरजई शतक से चूके, दक्षिण अफ्रीका को मिला 245 रन का लक्ष्य।
9 दिल्ली में बारिश से बढ़ी ठिठुरन, पहाड़ों पर बर्फबारी, बिहार-यूपी सहित कई राज्यों का बदला मौसम।
10 रूप चतुर्दशी का त्योहार आज। सीएम गहलोत करेंगे मारवाड़ का दौरा।
11 सीएम नीतीश को खाने में दिया जा रहा जहर! भारतीय राजनीति में किन नेताओं को दिए जानें की है आशंका ?
12 दिल्ली में 13 नवंबर से लागू नहीं होगा ऑड-ईवन, केजरीवाल सरकार ने फैसला लिया वापस।
13 US बोला-निज्जर मर्डर केस में करें कनाडा की मदद, भारत ने दिखा दिया आईना।
14 अस्पताल को ढाल बनाकर छिपे थे हमास के आतंकी, इजरायल ने 22 को मार गिराया।
15 दिल्ली-जयपुर हाईवे पर टैंकर से टकराई कार और पिकअप वैन; चार की मौत
16 राजस्थान में राहुल ने प्रचार से क्यों बनाई दूरी? हार का डर या कोई वजह ?

17 WC सेमीफाइनल की आखिरी टीम पर आज लगेगी मुहर, पाकिस्तान की घर वापसी तय।
18 मुंबई को भी दिल्ली ना बनाओ, हाई कोर्ट ने घटा दिया पटाखे फोड़ने का समय।
19 PM मोदी ने कलम से भी किया कमाल, उनका लिखा गीत ग्रैमी के लिए नॉमिनेट।
20 राजस्थान में कहीं बारिश तो कहीं भूकंप, दिवाली पर बदल रहा मौसम का मिजाज, नए विक्षोभ के चलते गिरेगा पारा।
21 देव दीपावाली पर दिखेगी काशी की भव्य छटा, मां अन्नपूर्णा के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु।
22 लगभग 5000 करोड़ का सोना, 100 करोड़ की मिठाई, धनतेरस पर हुआ कारोबार, क्या आज भी कर सकते हैं खरीदारी।
23 अयोध्या दीपोत्सव 2023 के लिए चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा, रामनगरी में एटीएस भी तैनात, आज दिखेगा भव्य नजारा।
24 दिवाली बाद दिल्ली जाने वालों के लिए खुशखबरी, मंगलवार को भी चलेगी तेजस एक्सप्रेस।
25 जाम से छुटकारा, रेड लाइट पर रुकने का झंझट खत्म, वाटिका चौक के अंडरपास से फायदे।
26 अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन ने दिवाली के अवसर पर गाया ॐ जय जगदीश हरे।

27 Diwali 2023: दिवाली की रात पश्चिम बंगाल के वीरभूम में स्थित तारापीठ श्मशान में तांत्रिकों का जमघट लगता है। चिता की राख घर ले जाते हैं।
28 Kali Chaudas 2023: क्या काली चौदस पर हुआ था हनुमानजी का जन्म?
29 शर्मनाक: कॉर्डियोलॉजिस्ट ने ऊंचे कमीशन के लिए लोकल और सस्ता पेसमेकर 600 मरीजों में लगाया, 200 की मौत।
30 अफगानिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर, इंडिया से सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड भिड़ेगी या पाकिस्तान, फैसला आज।
31 भाजपा, जद(एस) के नेताओं ने विजयेंद्र को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर दी बधाई, कांग्रेस ने ‘वंशवाद की राजनीति’ पर किया कटाक्ष।
32 विधेयकों को दबाकर बैठे रहने पर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब, तमिलनाडु के राज्यपालों के खिलाफ अपनाया सख्त रुख; कहा- आग से न खेलें।
33 दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मुख्य सचिव के खिलाफ शिकायत पर सतर्कता मंत्री से मांगी जांच रिपोर्ट।
34 मिजोरम चुनाव: आइजोल में एक बूथ पर पुनर्मतदान संपन्न, 87% मतदान किया गया दर्ज।
35 दिल्ली यूनिवर्सिटी 13 से 19 नवंबर तक रहेगा बंद, वायु प्रदूषण को लेकर लिया गया फैसला।
36 तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन बंद, आखिरी मिनट में पार्टियों की सूची में बदलाव से उम्मीदवार नाराज।
37 ग़ज़ा में अपने लक्ष्य के कितने क़रीब पहुँचा इसराइल ?
38 कालेधन को लेकर राजधानी जयपुर के गणपति प्लाजा में इनकम टैक्स की कार्रवाई चल रही है। गणपति प्लाजा के निजी लॉकरों में से लगातार पैसा निकला जा रहा है। शुक्रवार को भी लॉकर तोड़े गए हैं और लॉकरों भारी मात्रा में नकदी निकलने की सूचना है। नोटों की मशीन से गिनती की जा रही है। सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग का कर्मचारी लॉकर से बाेरी भरकर नकदी लेकर आया है।
39 इसराइल ने मरने वालों का आंकड़ा संशोधित किया, कहा- 1400 नहीं 1200 लोग मारे गए।
40 हरियाणा: जींद के स्कूल में 60 छात्राओं के ‘यौन शोषण’ का मामला, लड़कियों में अब भी ख़ौफ़।
41 महुआ मोइत्रा को निष्कासित करने की एथिक्स कमेटी की सिफ़ारिश पर विपक्ष ने असंतोष जताया।
===============================
सोना – 628= 59,654
चांदी – 1,188 = 70,025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *