आचार्य श्री तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर एवं डेंटल केयर में जैन संस्कार विधि से दीपावली पूजन
राजराजेश्वरी नगर , 11 नवम्बर। तेरापंथ युवक परिषद राजराजेश्वरी नगर द्वारा आचार्य श्री तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर एवं डेंटल केयर में जैन संस्कार विधि से दिनांक 10 नवंबर 2023 प्रातः 8:00 बजे दीपावली पूजन करवाया गया। पूजा की शुरुआत नवकार मंत्र के सामूहिक उच्चारण से हुई l
संस्कारक दिनेश मरोठी ने मंगल भावना पत्रक की स्थापना कर दिवाली पूजन पूरे विधि विधान से मंत्र उच्चारण कर संपन्न कराया। इस अवसर पर तेयुप अध्यक्ष विकाश छाजेड़, मंत्री धर्मेश नाहर , एटीडीसी संयोजक नरेश बांठिया, एटीडीसी टीम, तेयुप पधाधिकारी गण एवं कार्यसमिति सदस्य उपस्थित थे। आभार ज्ञापन जैन संस्कार विधि प्रभारी गौतम नाहटा ने किया।
तेरापंथ युवक परिषद कोयंबतूर द्वारा जैन संस्कार विधि से दीपावली पूजन कार्यशाला व एटीडीसी में जैन विधि से दीपावली पूजन
कोयंबतूर , 11 नवम्बर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद – निर्देशित तेरापंथ युवक परिषद कोयंबतूर द्वारा जैन संस्कार विधि से दीपावली पूजन कार्यशाला एवम एटीडीसी में जैन विधि से हूवा दीपावली पूजन का आयोजन शनिवार 11नवम्बर 2023 को सुबह 8.30बजे से एटीडीसी में किया गया।
संस्कारक निर्मल बेगवानी ने नमस्कार महामंत्र के मंगल उच्चारण के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरूवात की। जैन संस्कार विधि से जैन मंत्रोच्चार द्वारा दीपावली पूजन कैसे किया जाए इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी। और मंगल भावना यंत्र के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ दीपावली पूजन की विधि करवाई। सभी का स्वागत तेयुप अध्यक्ष श्री नीरज श्री श्रीमाल* ने किया और सभी से इस वर्ष जैन संस्कार विधि द्वारा दीपावली पूजन करने का आव्हान किया।
कार्यक्रम में तेयुप अध्यक्ष नीरज श्री श्रीमाल ,मंत्री चिराग बोथरा, उपाध्यक्ष संदीप बैद, उपाध्यक्ष सिद्धांत नखत, कोषाध्यक्ष कपिल छाजेड़, मीडिया प्रभारी बजरंग बोथरा, एटीडीसी संयोजक नितेश बुच्चा , अमन बैद, श्रेयांश बेंगानी , महिला मंडल से श्रीमती दीपिका बोथरा, एटीडीसी के डॉक्टर , नर्स की उपस्थिति की उपस्थिति रही। संस्कारक द्वारा मंगलपाठ से कार्यशाला का समापन किया गया।